डीएम ने वन स्टाॅप सेन्टर एवं अल्पावास गृह की मासिक समीक्षात्मक बैठक की, दिए कई निर्देश
जहानाबाद : जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में आज वन स्टाॅप सेन्टर एवं अल्पावास गृह की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित कर आवश्यक निर्देश दिया गया।
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई.सी.डी.एस. को निर्देश दिया गया कि जिला अल्पावास गृह में रिक्त पदों का शीघ्र विज्ञापन प्रकाशन कर रिक्ति पूर्ण किया जाए।
साथ हीं कार्यरत कर्मियों का पूर्व माह का वेतन भुगतान अवशेष राशि से करने का निर्देश दिया गया।
अल्पावास गृह को अच्छे से संचालित करने का निर्देश जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई.सी.डी.एस. एवं सहायक निदेशक, जिला समाजिक सुरक्षा कोषांग को दिया गया तथा नियमित रूप से निरीक्षण करेंगे।
अल्पावास गृह में आयी महिलाओं को शीघ्र पुनर्वासित किया जाए।
वन स्टाॅप सेन्टर में आये पीड़ित महिलाओं के मामलों का निष्पादन यथाशीघ्र करने तथा चिन्हित महिलाओं को समाजिक पुनर्वास कोष के तहत् लाभ दिलाने का निर्देश दिया गया।
वन स्टाॅप सेन्टर पर आने वाले महिलाओं को अच्छे से काॅउन्सलिंग करने का निर्देश दिया गया। साथ हीं वन स्टाॅप सेन्टर -सह- महिला हेल्प लाईन में अच्छे से संचालित करने का निदेश जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई.सी.डी.एस. एवं सहायक निदेशक, जिला समाजिक सुरक्षा कोषांग को दिया गया तथा नियमित रूप से निरीक्षण करेंगे।
उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी के साथ-साथ जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई.सी.डी.एस. श्रीमती रश्मी सिन्हा, सहायक निदेशक, जिला समाजिक सुरक्षा कोषांग -सह- जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती माला कुमारी, केन्द्र प्रशासक, वन स्टाॅप सेन्टर श्रीमती ज्योत्सना कुमारी, परामर्शी -सह- आर.टी.ओ. श्रीमती बिनीता कुमारी उपस्थित थे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 16 2023, 18:49