एन.एच.-119डी. परियोजना अंतर्गत अर्जित भूमि के विरूद्ध हितबद्ध/रैयत को मुआवजा भुगतान में तेजी लाने के लिए लगाया गया कैंप
जहानाबाद : एन.एच.-119डी. परियोजना अंतर्गत अर्जित भूमि के विरूद्ध हितबद्ध/रैयत को मुआवजा भुगतान में तेजी लाने के लिए जहानाबाद जिले कैम्प का आयोजन कर आॅन स्पॉट मुआवजा भुगतान की कार्रवाई करने के लिए आज जिला भु-अर्जन पदाधिकारी श्री शम्स जावेद अनुमंडल पदाधिकारी श्री मनोज कुमार के संयुक्त नेतृत्व मेंआज मोदनगंज अंचल अंतर्गत विशुनपुर ओकरी, ज्यतिपुर कुरूआ, मिल्की, देवरा एवं शादीपुर मौजा में कैम्प में स्वयं उपस्थित रहकर संबंधित रैयतों का आवेदन प्राप्त किया।
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि आज के कैम्प में कुल 18 रैयतों को भू-अर्जन का कुल 01 करोड़ 02 लाख रुपए मुआवजा भुगतान किया गया। साथ हीं 21 नये भू-अर्जन के लिये आवेदन प्राप्त हुआ है तथा अंचल अधिकारी, मोदनगंज द्वारा 10 आवेदन में 08 रैयतों का एल.पी.सी. निर्गत किया गया तथा 02 का आवेदन अस्वीकृत किया गया।
अनुमंडल कार्यालय एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय के टीम द्वारा रैयतों के आवेदन का रैयती कारण/ सत्यापन किया गया।जिला भु-अर्जन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि एन.एच.-119डी. परियोजना के भू-अर्जन के कार्यो की समीक्षा विभाग द्वारा लगातार किया जा रहा है। जिसमें गति लाने के निमित्त शिविर का आयोजन दिनांक 07 फरवरी, 2023 से दिनांक 20 फरवरी, 2023 तक प्रातः 10ः00 बजे से निर्धारित स्थल पर किया गया था।
इस क्रम में आज मोदनगंज अंचल अंतर्गत विशुनपुर ओकरी, ज्यतिपुर कुरूआ, मिल्की, देवरा एवं शादीपुर मौजा में शिविर का आयोजन पंचायत भवन, देवरा में आयोजित किया गया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 16 2023, 18:31