ग्राम प्लेक्स भवन में आयुष्मान भारत से संबंधित कार्यशाला का हुआ आयोजन, डीएम ने दीप प्रज्जवलित कर किया उद्घाटन
जहानाबाद : जिला पदाधिकारी -सह- अध्यक्ष, जिला कार्यान्वयन इकाई, जहानाबाद रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में आयुष्मान भारत से संबंधित कार्यशाला का दीप प्रज्जवलित कर विधिवत् उद्घाटन किया गया।
कार्यशाला में जिला पदाधिकारी ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना स्वास्थ्य परिक्षेत्र में भारत सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत् पात्र लाभार्थियों को प्रति वर्ष परिवार 05 लाख रूपए तक की मुफ्त ईलाज की सुविधा AB-PMJAY के तहत् सूचीबद्ध सरकारी एवं निजी अस्पतालों में प्राप्त होती है।
जहानाबाद जिला अंतर्गत वर्तमान में इस योजना के तहत् एक भी निजी अस्पताल सूचीबद्ध नहीं है, जिसके कारण पात्र लाभार्थियों को ईलाज हेतु दूसरे जिला के सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में जाना पड़ता है।
जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों को बताया गया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) के निर्धारित पोर्टल के लिए गए लिंक https://hospitals.pmjay.gov.in/ empApplicationHome.htm पर ऑनलाईन अप्लाई कर सकते है। इस हेतु दस्तावेज यथा Clinical registration, Fire, Pollution & biomedical waste certificate होना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यान्वयन इकाई, आयुष्मान भारत, जहानाबाद के कार्यालय (पुराना ब्लाॅक परिसर -सह- सिविल सर्जन परिसर, जहानाबाद) में सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।
विदित हो जिले में पात्र लाभार्थियों (SECC-2011) की संख्या 525353 है, जिसमें अभी तक 96946 प्रतिशत (18%) लाभार्थियों एवं 91136 परिवारों में से 38155 (42%) परिवारों का हीं आयुष्मान कार्ड निर्गत हो चुका है।
इस योजना के तहत् जहानाबाद जिले के पात्र लाभार्थियों द्वारा अलग-अलग स्वास्थ्य संस्थानों में लगभग 7700 ईलाज का लाभ पाया गया है।
कार्यशाला में सिविल सर्जन, आई.एम.ए. अध्यक्ष/सचिव, अधीक्षक सदर अस्पताल, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जहानाबाद जिलांतर्गत, बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति, पटना के निदेशक आॅपरेशन/हेल्थकेयर, CB & IEC Manager सहित अन्य निजी अस्पतालों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 16 2023, 16:12