जहानाबाद: एन.एच.-119डी. परियोजना अंतर्गत अर्जित भूमि के विरूद्ध हितबद्ध/रैयत को मुआवजा भुगतान में तेजी लाने के लिए कैम्प का आयोजन
जहानाबाद: एन.एच.-119डी. परियोजना अंतर्गत अर्जित भूमि के विरूद्ध हितबद्ध/रैयत को मुआवजा भुगतान में तेजी लाने के लिए जहानाबाद जिले कैम्प का आयोजन कर ऑन स्पॉट मुआवजा भुगतान की कार्रवाई करने के लिए आज जिला भू-अर्जन पदाधिकारी शम्स जावेद तथा अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार के संयुक्त नेतृत्व में आज मोदनगंज अंचल अंतर्गत धामपुर, करहरा एवं महमदपुर मौजा में कैम्प में स्वयं उपस्थित रहकर संबंधित रैयतों का आवेदन प्राप्त किया।
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि आज के कैम्प में कुल 05 रैयतों को भू-अर्जन का कुल 26 लाख 77 हजार रुपए मुआवजा भुगतान किया गया। साथ हीं 08 नये भू-अर्जन के लिये आवेदन प्राप्त हुआ है तथा अंचल अधिकारी, मोदनगंज द्वारा 22 आवेदन में 14 रैयतों का एल.पी.सी. निर्गत किया गया। अनुमंडल कार्यालय एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय के टीम द्वारा रैयतों के आवेदन का रैयती कारण/ सत्यापन किया गया। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि एन.एच.-119डी. परियोजना के भू-अर्जन के कार्यो की समीक्षा विभाग द्वारा लगातार किया जा रहा है, जिसमें गति लाने के निमित्त शिविर का आयोजन दिनांक 07 फरवरी, 2023 से दिनांक 20 फरवरी, 2023 तक प्रातः 10ः00 बजे से निर्धारित स्थल पर किया जा रहा है। इस क्रम में आज मोदनगंज अंचल अंतर्गत धामापुर, करहरा एवं महमदपुर मौजा में शिविर का आयोजन मध्य विद्यालय, महमदपुर में आयोजित किया गया। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि संबंधित अंचल अधिकारी अपने-अपने निर्धारित तिथि को चयनित स्थल पर शिविर का आयोजन करेंगे एवं उनका व्यापक प्रचार-प्रसार करना के कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता अवांछनीय होगा।
संबंधित अंचल एवं मौजा के संबंधित अमीन, राजस्व कर्मचारी, अंचल निरीक्षक के साथ सभी राजस्व दस्तावेज सहित स्वंय भी शिविर में उपस्थित रहेंगे। संबद्व भू-धारियों द्वारा समर्पित कागजातों में किसी प्रकार की कमी/त्रुटि यथा लगान रसीद, भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र, परिवारिक सूची, सहमति/आपति पत्र, बटवारानामा इत्यादि तैयार कर वांछित कागजार के साथ अंचल अधिकारी निर्गत करेंगे।
संबंधित अंचल अधिकारी विहित प्रपत्र में मुआवजे के भुगतान हेतु जिला भू-अर्जन कार्यालय को आवेदन को जाँच कर उपलब्ध करायेंगे, जिसमें पूर्ण रुपेण त्रुटि रहित और उक्त आवेदन में किसी प्रकार का कोई कागजात की कमी नहीं होनी चाहिए।परियोजना निदेशक, एन.एच.ए.आई. अपने तकनीकी पदाधिकारियों, अमीन एवं एजेंसी का अनिवार्य रूप से उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे। जस्व दस्तावेज सहित स्वंय भी शिविर में उपस्थित रहेंगे।
संबद्व भू-धारियों द्वारा समर्पित कागजातों में किसी प्रकार की कमी/त्रुटि यथा लगान रसीद, भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र, परिवारिक सूची, सहमति/आपति पत्र, बटवारानामा इत्यादि तैयार कर वांछित कागजार के साथ अंचल अधिकारी निर्गत करेंगे।
संबंधित अंचल अधिकारी विहित प्रपत्र में मुआवजे के भुगतान हेतु जिला भू-अर्जन कार्यालय को आवेदन को जाँच कर उपलब्ध करायेंगे, जिसमें पूर्ण रुपेण त्रुटि रहित और उक्त आवेदन में किसी प्रकार का कोई कागजात की कमी नहीं होनी चाहिए।
परियोजना निदेशक, एन.एच.ए.आई. अपने तकनीकी पदाधिकारियों, अमीन एवं एजेंसी का अनिवार्य रूप से उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 16 2023, 16:06