दिल्ली मर्डर केस : 'साथ जी नहीं सकते... साथ मर तो सकते हैं', निक्की ने साहिल के सामने रखी थीं 3 शर्तें, पुलिस पूछताछ में खुलता जा रहा पूरा मामला
साहिल गहलोत ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसकी शादी तय होने की बात पता चलने पर निक्की ने उससे कहा था कि हम दोनों साथ जी नहीं सकते हैं, लेकिन एक साथ जान तो दे सकते हैं। नौ फरवरी की रात इस बात पर दोनों में काफी देर तक बहस हुई।
निक्की ने कहा कि तुम्हारे पास तीन रास्ते हैं। मुझसे शादी कर लो, परिवार द्वारा तय रिश्ता तोड़ दो या हम दोनों एक साथ जान दे दें। साहिल ने कहा कि वह इन तीनों में से कुछ भी नहीं कर सकता। इस पर दोनों में तीखी बहस होने लगी। इसी बीच साहिल ने मोबाइल डाटा केबल से गला घोंटकर निक्की की हत्या कर दी।
साहिल के खाओ-पिओ ढाबा में पिलाई जाती थी शराब
मित्राऊं से कैर गांव जाते समय करीब डेढ़ किमी का हिस्सा काफी सुनसान है। कुछ जगह लोगों ने खेत की चारदीवारी कर गोशाला या फार्म बना लिया है, लेकिन लोगों की आवाजाही बहुत कम होती है। साहिल ने जहां अपना ‘खाओ-पिओ’ ढाबा बनाया है, वहां काफी कम लोग ही आते-जाते हैं। शनिवार व रविवार को यहां अन्य दिनों के मुकाबले अधिक लोगों की आवाजाही होती थी। लोगों का कहना है कि यहां पहले गोशाला थी, जिसे ढाबे का रूप दिया गया था।
घटना का पता चलने पर जब लोगों ने ढाबे का रुख किया तो पाया कि वहां पुलिस का पहरा है। ढाबे के अंदर बड़ी संख्या में बियर की बोतलें व गिलास रखे मिले। लोगों का कहना है कि यहां सुनसान इलाका होने का फायदा उठाकर आवारा किस्म के लड़के शराब पीने के लिए जुटते हैं। यह ढाबा तीन बजे से 11 बजे रात तक खुला रहता है।
अपनी सगाई के दिन उतारा मौत के घाट
कुछ दिन पहले निक्की को पता चला कि साहिल की 10 फरवरी को शादी है तो वह परेशान रहने लगी। वह कुछ समय से अकेले रह रही थी और साहिल वहां आता-जाता था। सगाई वाले दिन यानी नौ फरवरी की शाम साहिल निक्की को कार से लेकर कश्मीरी गेट पहुंचा।
साहिल ने कार में ही मोबाइल फोन के डाटा केबल से गला घोंटकर निक्की की हत्या कर दी। साहिल शव लेकर मित्राऊं गांव पहुंचा। मित्राऊं व कैर गांव के बीच सुनसान इलाके में खाली प्लाट पर उसका ढाबा है। उसने ढाबे में रखे फ्रिज को खाली कर निक्की का शव उसमें छिपा दिया। उसने ढाबे पर बाहर से ताला लगाकर चाबी अपने पास रख ली। वहां से वह अपने घर चला गया और 10 फरवरी को शादी कर ली।
Feb 16 2023, 14:58