धनबाद डीसी ऑफिस में आत्मदाह की कोशिश, युवक ने कहा : इंसाफ नहीं मिलेगा तो जी कर क्या करेंगे
धनबाद : जिले में डीसी ऑफिस में आज एक युवक ने आत्मदाह करने की कोशिश की. इस दौरान मौके पर मौजूद होमगार्ड के जवानों ने उसे पकड़ लिया. जिसके बाद उसके ऊपर पानी डाला गया. युवक को सदर थाना की पुलिस हवाले कर दिया है. आत्मदाह की कोशिश करने वाले युवक मधुबन थाना क्षेत्र के नारायण धौड़ा का रहने वाला है.
मीडिया को जानकारी देते हुए युवक ने बताया कि 7 नवंबर उसकी दुकान जला दी गई थी.
अवैध कोयला के वर्चस्व को लेकर एक गुट के द्वारा दुकान में आग लगाई गई थी. परिवार के जीवन यापन के लिए दुकान ही एकमात्र सहारा था. दोनों भाई मिलकर दुकान चलाते थे. अवैध कोयला कारोबार का विरोध करने पर कारोबारियों के इशारे पर घटना को अंजाम दिया गया था.
मामले की लिखित शिकायत भी पुलिस से की गई थी. लेकिन इसके बावजूद आरोपियों के खिलाफ पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. पुलिस ने उल्टे आरोपियों द्वारा रचे गए षड्यंत्र के तहत छेड़खानी का झूठा मुकदमा मेरे परिवार के सदस्यों के ऊपर कर दिया.
छेड़खानी के मामले में मेरे भांजा को पुलिस ने कुछ दिन पहले ही जेल भेज दिया है. युवक का कहना है कि जब हमें इंसाफ ही नहीं मिलेगा तो फिर हम जीकर क्या करेंगे.
वहीं भाजपा नेता महादेव पासवान ने कहा कि युवक की दुकान कोयला चोरों द्वारा जला दी गई थी. मामले को लेकर डीसी और एसएसपी से शिकायत भी की गई थी. अनुसूचित जाति आयोग ने मामले पर संज्ञान लिया था. जांच के लिए आयोग की टीम गांव पहुंची थी. लोगों से पूछताछ के बाद अनुसूचित जाति आयोग ने जांच रिपोर्ट भी तैयार की थी.
बता दें कि यह इलाका दलित बस्ती है. घटना के बाद बीजेपी चंदनक्यारी विधायक अमर बाउरी भी मौके पर पहुंचे थे. पीड़ित पक्ष का हाल जानने के बाद उन्होंने डीसी और एसएसपी से मामले में कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन अब तक पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से परेशान पीड़ित युवक आत्मदाह करने पहुंच गया.
Feb 15 2023, 20:14