रोजगार मेले के मध्यम से 1189 युवक एवं युवतियों का सीधे प्लेसमेंट के लिए हुआ निबन्धन

मुजफ्फरपुर: सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो में महिलाओ के सामाजिक एवं आर्थिक बदलाव की वाहक बनी जीविका द्वारा रोजगार मेले का आयोजन कर युवाओ एवं युवतियों के लिए रोजगार एवं कौशल प्रशिक्षण का अवसर उपलब्ध करा कर उनका भविष्य उज्जवल बना रही हैं।

 जीविका द्वारा दिन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत कांटी प्रखंड के जीविका कार्यालय के पास बुधवार को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया ।

मेले का विधिवत उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी कांटी,जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक अनिशा, जिला रोजगार प्रबंधक अभिषेक शेखर, प्रखंड परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार तथा वाई पी धीरज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रजवलित कर किया। इसमें बिभिन्न कंपनियों के स्टॉल लगाये गए । 

सभा को संबोधित करते हुए वीडियो ने कहा कि जीविका के सहयोग से ग्रामीण रोजगार युवा एवं युवतियों को संगठन क्षेत्र के गैर सरकारी संस्थान में सीधे रोजगार उपलब्ध कराने के लिए डीडीयु-जीकेवाई एवं आरएसईटीआई से प्रशिक्षित कर स्व-रोजगार से जोड़ने हेतु रोजगार सह मार्गदर्शक मेले का आयोजन किया गया है। इससे समाज के गरीब एवं वंचित लोगों का उत्थान होता है। इस मेले में साक्षर से लेकर तकनीकी डिग्री वाले सभी युवाओं के लिए विशेष अवसर है। 

डीपीएम अनिशा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की जीविका के रोजगार मेला के माध्यम से हजारो ग्रामीणों को कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार से जोरा गया हैं। जीविका से जूडी महिलाओ का समूह बनाकर उन्हें स्वरोजगार के लिए ऋण मुहैया कराया जाता हैं। जीविका से जुड़ी महिलाओ के बदौलत कई घरो के चूल्हे जल रहे हैं। 

वही समय समय पर रोजगार मेला का आयोजन कर बेरोजगार लोगो को कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार मुहैया कराया जाता हैं । इससे समाज के गरीब एवं वंचित लोगों का उत्थान होता है। 

प्रखंड परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार ने कहा कि जीविका के माध्यम से बेरोजगार युवक एवं युवतियों के लिए रोजगार सह मार्गदर्शक मेले का आयोजन समय-समय पर किया जा रहा है। 

 इसके माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिल रहा है तथा जिले में छिपे हुए प्रतिभाओं को एक अच्छा और सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा है।

जिला रोजगार प्रबंधक अभिषेक शेखर ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि ग्रामीण युवक एवं युवतियों को विभिन्न कंपनियों जैसे:-साईं राजेश्वरी, विजन इंडिया, सुजुकी मोटर,लावा मोबाइल वाकरु, शिव शक्ति, सिक्योरिटी कंपनी जैसी बड़ी कंपनीयों में सीधे रोजगार तथा कौशल प्रशिक्षण के उपरांत रोजगार प्राप्त करने का अच्छा विकल्प है।

 रोजगार मेले के मध्यम से 1189 युवक एवं युवतियों का सीधे प्लेसमेंट के लिए निबन्धन किया गया। डीडीयु-जीकेवाई में कौशल प्रशिक्षण के लिए 368 युवक एवं युवतियों का चयन किया गया।

 जबकि आरएसईटीआई में रोजगार प्रशिक्षण के लिए 110 युवक एवं युवतियों का चयन हुआ। इस रोजगार मेले में कुल  लोगों ने रोज़गार के लिए निबन्धन कराया।

इस रोजगार सह मार्गदर्शक मेले के आयोजन को सफलीभूत करने हेतु पीआईए प्रतिनिधि रूपेश कुमार, चुनचुन कुमार तथा कांटी प्रखंड के सभी जीविका कर्मी उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर की समाधान यात्रा में सीएम से मिलने को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत


मुजफ्फरपुर : समाधान यात्रा को लेकर सीएम नीतीश कुमार आज मुजफ्फरपुर पहुंचे। वे हेलीकॉप्टर से शेरपुर स्थित मझौली धर्मदास पर हेलीकॉप्टर से उतरे। वहा उनके स्वागत में खड़े कुछ कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। मुख्यमंत्री के बाहर निकलने के बाद जमकर हंगामा शुरू कर दिया।

इस दौरान मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई। सीएम से मिलने के लिए कार्यकर्ता गेट पीटने लगे। जबरन गेट खुलवाया। लेकिन, वे लोग मिल नही पाए। इसपर आक्रोशित होकर कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। जेडीयू के नेता रंजीत सहनी ने बताया की वे मुख्यमंत्री से मिलने के लिस्ट में शामिल थे।

लेकिन, उनका कोई लिस्ट बदल दिया। जिनका लिस्ट नही था। वे अपने समर्थकों के साथ मझौली धर्मदास पहुंचे थे। इस दौरान सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी समेत अन्य पदाधिकारियों ने उसे गेट के भीतर जाने से रोक दिया। इसपर वह आगबबूला हो गया। उसने अपने साथियों के साथ गेट पिटना शुरू कर दिया। फिर, जबरन गेट खोलकर अंदर घुस गए। हालांकि, वे लोग सीएम से मिले।

फिर, उनके जाने के बाद हंगामा शुरू कर दिया। लाठी लेकर कार्यकर्ता मारपीट पर उतारू हो गए। वहा मौजूद अन्य कार्यकर्ता किसी तरह हंगामा को शांत कराया। वही, हंगामा की सूचना मिलते ही कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। हंगामा को शांत कराकर आगे बढ़े। वहा मौजूद एक व्यक्ति ने कहा की आपस में सब लड़ रहा है की हम नीतीश के बड़का सिपाही तह हम बड़का सिपाही है।

मुज़फ़्फ़रपुर: सीएम ने जिले में विकास योजनाओं का लिया जायजा, समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

मुज़फ़्फ़रपुर :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज समाधान यात्रा के क्रम में मुजफ्फरपुर जिले में विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रही विकास योजनाओं का जायजा लिया।

समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी प्रखंड की ग्राम पंचायत शेरपुर पहुंचे और विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शेरपुर का फीता काटकर उद्घाटन किया और उसका निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ओ०पी०डी०, चिकित्सा कक्ष, ई०सी०जी० कक्ष, लैब कथा और पंजीकरण केंद्र की जानकारी ली एवं समूचे परिसर का जायजा लिया। उन्होंने वहां की साफ-सफाई, इलाज और दवा की व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी ली। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने दीदी की रसोई में काम कर रहीं जीविका दीदियों, स्वास्थ्य मित्रों से भी बातचीत की। उन्होंने नीरा प्रसंस्करण के तहत नीरा उत्पादों को भी देखा और जीविका दीदियों से कहा कि नीरा के उपयोग के लिए लोगों को प्रेरित करें। नीरा के उत्पाद को भी बढ़ावा दें, यह काफी फायदेमंद है।

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने पंचायत सरकार भवन, शेरपुर का फीता काटकर उद्घाटन किया और नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां पर पंचायत सरकार भवन अच्छा बना है। पंचायत सरकार भवन का नामाकरण हमने ही किया है। पंचायत सरकार भवन बन जाने से इस पंचायत के लोगों को सहूलियत होगी। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने समेकित बाल विकास परियोजना के तहत संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। वहां पोषाहार संबंधी जानकारी ली और बच्चे-बच्चियों, शिक्षिकाओं से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चे-बच्चियों की संख्या और बढ़ाएं और उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं दें। साथ ही उनके लिये बेहतर ढंग से पठन-पाठन की व्यवस्था कराएं।

मुख्यमंत्री ने 42 स्वयं सहायता समूहों को 1 करोड़ 21 लाख रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया ताकि दिव्यांग समूहों को स्वरोजगार में सहूलियत हो सके। साथ ही उनका क्षमतावर्द्धन भी हो सके। जीविका समूहों द्वारा लगाए गए विभिन्न उत्पादों, लीची का विपणन एवं आपूर्ति प्रक्रिया, जीविका स्वावलंबी सहकारी महिला लिमिटेड द्वारा तैयार किए गए उत्पाद, शेडनेस हाऊस के तहत की जा रही जैविक खेती एवं फसल अवशेष प्रबंधन यंत्र के स्टॉलों का भी मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया। पद्मश्री श्रीमती राजकुमारी देवी उर्फ किसान चाची के उत्पादों का भी मुख्यमंत्री ने अवलोकन लिया और उनसे बातचीत की। किसान चाची ने मुख्यमंत्री को बताया कि आपने जो कहा है कि हर थाल में कम-से-कम एक बिहारी व्यंजन हो, इस कार्य को पूरा करने में हम लगे हुए हैं।

सतत् जीविकोपार्जन योजना के लाभुकों से भी मुख्यमंत्री ने बातचीत की और लाभुकों को करोड़ 70 लाख रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया। 4812 स्वयं सहायता समूहों को 142 करोड़ 28 लाख रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया। सतत् जीविकोपार्जन योजना की लाभुक जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि आपके कारण हमलोगों का मान-सम्मान बढ़ा है. नई पहचान मिली है और हमारी आने वाली पीढ़ियों का भविष्य भी ठीक हो रहा है। इसके पश्चात् इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर भवन परिसर में मुख्यमंत्री ने

मुजफ्फरपुर जिले की विभिन्न सरकारी योजनाओं का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया तथा वहां लगाए गए स्टॉलों का भी निरीक्षण किया। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, हाऊस होल्ड बेस्ड एंड प्लास्टिक बेस्ड मैनेजमेंट कार्यों की विवरणी की प्रदर्शनी को उन्होंने देखा और उसके संबंध में पूरी जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री बालामुरुगन डी० ने जीविका दीदियों के कार्यों एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों और जीविका दीदियों द्वारा विकासात्मक गतिविधियों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत उद्यमियों द्वारा तैयार किए गए उत्पाद, बैग क्लस्टर आदि को भी देखा। इस दौरान उद्योग विभाग के प्रधान सचिव श्री संदीप पौंड्रिक ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभार्थियों द्वारा किए जा रहे बेहतर कार्यों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं मुख्यमंत्री तालाब मत्स्यकी योजना के लाभार्थियों को सांकेतिक चेक प्रदान किया तथा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की महिला लाभार्थियों को वाहन की चाबी प्रदान की।

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत निर्मित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर भवन का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया और नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव श्री आनंद किशोर ने इसकी कार्य पद्धति और इससे होने वाले फायदे के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि इसके तहत मुजफ्फरपुर शहर में एकीकृत रूप में बेहतर समन्वय के साथ सभी सेवाओं का लाभ लोगों को मिलेगा। ट्रैफिक मैनेजमेंट सर्विलांस आदि कार्य बेहतर ढंग से किए जा सकेंगे। शहर में कोई भी व्यक्ति गड़बड़ी करेगा तो उसकी जानकारी तुरंत मिल सकेगी। साथ ही कोई व्यक्ति उसकी शिकायत करेगा तो उसका भी समाधान किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां सभी चीजों की व्यवस्था ठीक है। शहरों की साफ-सफाई और जलापूर्ति व्यवस्था ठीक रखें वाटर बॉडीज के पास घेराबंदी भी कराएं। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरपुर नगर निगम के नगर भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया।

इस अवसर पर बिहार विधान परिषद् के सभापति श्री देवेश चंद्र ठाकुर वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री सह मुजफ्फरपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री जितेंद्र कुमार राय, सूचना एवं प्रावैधिकी मंत्री मोहम्मद इसराईल मंसूरी, विधायक श्री निरंजन राय, विधायक श्री अमर पासवान, विधान पार्षद श्री दिनेश सिंह, पूर्व मंत्री श्रीमती रंजू गीता सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक श्री आर०एस० भट्टी, स्वास्थ्य विभाग सह पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, उद्योग विभाग के प्रधान सचिव श्री संदीप पौंड्रिक, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव श्री आनंद किशोर, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री बालामुरुगन डी०, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त श्री गोपाल मीणा, तिरहुत प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक श्री पंकज सिन्हा, मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी श्री प्रणव कुमार,

समाधान यात्रा के तहत सीएम पहुंचे मुजफ्फरपुर, जार्ज फ़र्नान्डिस के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

मुजफ्फरपुर : समाधान यात्रा के क्रम मे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुजफ्फरपुर दौरे पर है।

मुजफ्फरपुर पहुंचने के बाद सीएम ने सबसे पहले अधिकारियों के साथ बैठक की और कई निर्देश दिए।

वहीं बैठक करने के बाद सीएम सिटी पार्क पहुँचे जहाँ पर जार्ज फ़र्नान्डिस के प्रतिमा पर फूलों का माला पहनाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान वहाँ जदयू कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

जार्ज फ़र्नान्डिस के प्रतिमा पर मालार्पण करने के बाद जदयू के नेताओं से बात करते हुये उन्होंने कहा कि इस पार्क का नाम जार्ज उद्यान रखा जायेगा।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

*समाधान यात्रा के तहत आज मुजफ्फरपुर पर पहुंचेगे सीएम, तैयारी पूरी*


मुजफ्फरपुर : मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा पर मुजफ्फरपुर आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है।

मुख्यमंत्री आज 14 फरवरी को मुजफ्फरपुर में समाधान यात्रा पर पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री को मुशहरी प्रखंड के शेरपुर पंचायत पहुंचकर विकास योजनाओं का अवलोकन करेंगे।

मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व चमाचम सड़कें बनायी जा रही है। पंचायत सरकार भवन और आंगनबाड़ी केंद्र का रंग-रोगन किया जा रहा है। 

आंगनबाड़ी के बच्चों को मुख्यमंत्री के सामने कैसे एक्ट करना है इसकी ट्रेनिंग आंगनबाड़ी सेविका दे रही है। 

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हो रही तैयारियों का जायजा लेने मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार पहुंचे।

तैयारी को लेकर सारा प्रशासन जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। साहब के नाक का सवाल है। कहीं कोई कमी नहीं रहे इसका पूरा खयाल रखा जा रहा है। सजाने के लिए फूलों के गमला भी मंगाया जा रहा है। 

देखने वाली बात होगी मुख्यमंत्री के बाद क्या यह चमक धमक ऐसे ही रहेगा या चमक गायब हो जाता है।

वहीं तैयारियों को लेकर DM प्रणव कुमार ने कहा मुख्यमंत्री के आगमन लेकर लोगों में उत्सुकता है। 

आंगनबाड़ी केंद्र , पंचायत सरकार भवन को डेवलपमेंट किया जा रहा है एवं अन्य योजना को भी जिसका मुख्यमंत्री अवलोकन करेंगे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

सीएम समाधान यात्रा को लेकर जिलापरिषद 30 के सदस्य प्रियदर्शिनी शाही उर्फ मन्नु शाही ने मेल कर क्षेत्र के समस्या से कराया अवगत


मुजफ्फरपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुज़फ़्फ़रपुर में होने वाले समाधान यात्रा को लेकर जिलापरिषद 30 के सदस्य प्रियदर्शिनी शाही उर्फ मन्नु शाही ने मुख्यमंत्री मंत्री को क्षेत्र के समस्या का समाधान करने के लिये मेल किया। मेल में समस्या का विवरण -

 " दिघरा तरौरा चौर में बेला अधौगिक क्षेत्र मुज़फ़्फ़रपुर से जाने वाले गंदे पानी के जल जमाव से मुक्ति" 

दिघरा तरौरा में जलजमाव के कारण हजारों एकड़ कृषि योग्य भूमि पर कृषि कार्य बाधित रहने से किसानों का भुखमरी के कगार पर पहुँचने से त्राहिमाम की स्थिति का होना।

इस स्थिति से समाधान यात्रा के दौरान मिल कर भी वे अवगत कराएंगे इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान नहीं होने पर संघर्ष का रास्ता अपनाया जाएगा।

बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में BJP कार्यालय में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने बजट को लेकर कहीं यह बात

बजट में बिहार

1) देश में करदाताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन कुल 8.20 करोड़ करदाताओं में से 7 करोड लोग 7 लाख से कम कमाते हैं, इसलिए इस बजट से मध्यम वर्गीय करदाताओं को मोदी सरकार ने बड़ी राहत प्रदान की है।

2) बिहार को केंद्रीय करों में से 1.02,735 की बड़ी राशि मिली है। यह राशि पूर्व के राशि से लग रंग 25 हजार करोड़ ज्यादा है। यह राशि बिहार के सार्वभौमिक विकास में काम करेगी । (3) बिहार को व्याज रहित 13 हजार करोड़ रूपए भी मिलेंगे, जिसकी मांग बिहार सरकार ने केन्द्र सरकार से किया था | यह पहुण 50 वर्षों में बिहार सरकार को चुकाना होगा ।

4) केन्द्र सरकार ने किसानों के सार्वभौमिक विकास के लिए 1.25 लाख करोड़ का बजटीय आवंटन किया है एवं 20 लाख करोड़ का कृषि ऋण देने के लिए कार्पस फण्ड का भी ऐलान किया है। बिहार में कृषि क्षेत्र के आधारभूत अवसंरचनाओं को विकसित करने में यह फण्ड बेहद उपयोगी होग |

5) विहर में निषाद समाज की बड़ी आबादी रहती है जिनके पूर्ण कल्याण के लिए 6000 करोड़ रूपए का एलान किया गया है। बिहार में इस बजट का उपयोग करके निषाद समाज के जीवन में उजाला लाया जा सकेगा ।

6) विह र सदियों से मोटे अनाज विशेषकर ज्वार, बाजरा, रागी, कुद्दू, रामदाना. कोदो इत्यादि के उत्पदन का केन्द्र बिंदु रहा है। प्रधानमंत्री ने विगत 1 वर्ष से मोटे अनाज के उत्पादन को लग तार प्रोत्साहित किया है और इस बजट में प्रधानमंत्री श्री अन्न योजना की घोषणा की है। इस योजना से बिहार में किसानों को विशेष लाभ मिलेगा और किसान कम लागत में इन अन्नों

का उत्पादन करके इ-मंडी या सीधे बाजार को बेच सकते हैं और मुनाफा कमा सकेंगे।

7) प्रधानमंत्री किसान योजना एक सफल स्कीम रही है और बिहार में लगभग 80 लाख किसान इस योजना के लाभार्थी हैं । इम्योजना को इस बजट में भी जारी रखा गया है और बिहार के 80 लाख किसान इस योजना से पुनः लाभान्वित होंगे ।

8) बिहर एक कृषि प्रधान राज्य के रूप में जाना जाता है। बिहार के कुल कार्यबल (वर्क फ़ोर्स में से 67% लोग कृषि एवं कृषि आधारित उद्योगों पर निर्भर है। बिहार में 21 वीं शताब्दी के अनुकुल कृषि आधारित अवसंरचाओं को विकसित करने के लिए केन्द्र सरकार ने एग्रीकल्चर एक लरेटेड फण्ड की घोषणा की है, जिससे खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में बड़ा अवसर बिहार में आएगा | बिहार के युवाओं को इस कार्यक्रम का लाभ उठाकर भविष्य के बिहार के निर्माण का कार्य करना चाहिए।

9) देश में कोऑपरेटिव सेक्टर लगातार आगे बढ़ रहा है जिसका आंकलन करते हुए केन्द्र सरकार ने कोड 'परेटिव के सेगमेंट में तब के दरों में 50% की कमी कर दी है। कोऑपरेटिव संस्थाओं को पूर्व में अपनी कमाई का 30% हिस्सा टैक्स के रूप में देना होताथा जो अब 15% रह जाएगा | बिहार में इस दिशा में काम करने का बड़ा अवसर है और बिहार को इस छूट का लाभ अवश्य लेना चाहिए।

10) प्रधानमंत्री आवास योजना देश में गरीबों को आवास उपलब्ध कराने की यह आजतक की सबसे सफ नतम स्कीम है। देशभर में 8 वर्षों में करोड़ों मकानों का निर्माण किया जा चुका है। बिहार में वित्तीय वर्ष 2020-21 में ग्रामीण क्षेत्रों में 10,48,591 लाख मकान निर्मित हुए एवं वहीं शहरी क्षेत्रों में वित्तीय वर्ष 2021-22 में 5,30,255 लाख मकान निर्मित हुए इस प्रकार दो विनय वर्षों में बिहार में कुल 15,78,846 घरों का निर्माण हुआ है। इस योजना में केन्द्र सरकार ने 66% की बड़ी बढ़ोतरी करते हुए 79 हजार करोड़ रूपए का बजटीय आवंटन किया है, जिसकी एक बड़ी राशि बिहार में निवेशित होगी इस राशि से एक बड़ा निवेश बिहार में

आएगा जिससे निर्माण एवं सर्विस के क्षेत्र में बड़े अवसर बिहार के दरवाजे पर खड़े हैं। 11) देशभर में 500 आकांक्षी जिलों की पहचान की गयी है जिसमें 61 प्रखंड बिहार के हैं। इन सभी प्रखंडों को देश के विकसित प्रखंडों की श्रेणी में खड़ा करने के लिए केन्द्र सरकार लगातार प्रयासरत है | इन प्रखंडों में जन स्वास्थ्य, महिला एवं बाल पोषण, उच्च श्रेणी की शिक्षा, लाभकारी कृषि, जनोपयोगी जल संसाधन एवं कौशल विकास के लिए सतत कार्य किये जायेंगे |

12) रेलवे बिहार की लाइफ लाइन है और रेलवे नेटवर्क का एक बड़ा हिस्सा बिहार से होकर गुजरती है केन्द्र सरकार ने अभूतपूर्व तौर पर 2.41 लाख करोड़ रूपए की राशि रेलवे को दिरा है जिसका एक बड़ा हिस्सा रेलवे के आधुनिकीकरण एवं नए निर्माण पर खर्च होंगे। बिहार को इस बड़े बजटीय आवंटन का लाभ मिलेगा।

13) देश भर में बड़ी संख्या में अमृत भारत स्टेशन बनेंगे जिनमें 17 स्टेशन -मुजफ्फरपुर, होली, दयालु नगर, बरौनी, हाजीपुर, खगड़िया, मानसी, नवगछिया, दलसिंहसराय, सोनपुर, लर मीनिया, शाहपुर, महेशखुंट, दिघवारा, साहेबपुरकमाल, भगवानपुर बेगुसराय बिहार के चिन्हत किये गए हैं इन सभी स्टेशन पर रूफ टॉप प्लाजा, सिटी सेंटर, गिट्टी रहित प्लेटफार्म का निर्माण होगा साथ साथ इस सभी जगहों पर 5 जी की सेवा मुफ्त में उपलब्ध होगी ।

14) एक जिला- एक उत्पाद हमारा महात्वाकांक्षी कार्यक्रम है एवं इसे प्रोत्साहित करने के लिये नये In viative लिये जा रहे है जहाँ बिहार भर के स्थानीय उत्पादों के लिए बिक्री का केन्द्र स्थापित किया जायेगा | केंद्रीय बजट में इसके लिए यूनिटी मॉल की स्थापना की जायेगी |

15) देश भर में वेटलैंड आधारित 75 स्थानों को इको टुरिज्म के लिये चयनीत किया गया है।

बिहार में बेगूसराय का कांवर झील इसके लिये चयनीत हुआ है। 16) 47 लाख युवाओं को अगले तीन वर्ष में राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रोत्साहन योजना में भत्ता मिलेगा, जिनमें बिहार के युवाओं को बड़ा लाभ मिलना तय है।

17) मला सशक्तिकरण हमारा प्राथमिक लक्ष्य है। देश में 81 लाख लक्ष्य स्वयं सहायता समूहों का निर्माण होना है। बिहार में यह एक सफल प्रयोग है इसलिए बड़ा लाभ बिहार की महिलाओं को मिलेगा ।

18) पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया बिहार के प्रमुख शर हैं। इन सभी शहरों को राष्ट्रीय स्तर के टअर 1-2 में शामिल किया गया है जहाँ स्थानीय infrastructure के विकास के लिये 10 हजार करोड़ में से बड़ी राशि का प्रावधान बजट में किया गया है। इन शहरों के विकास के अवसंरचना विकास निधि की स्थापना की गयी है जिससे ड्रेनेज, मशीनों से साफ-सफाई, जलापूर्ति पार्क, स्ट्रीट लाईट, शौचालय इत्यादि के निर्माण होंगे।

मुज़फ़्फ़रपुर:-डीएवी कांटी में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

 डीएवी कांटी में वार्षिकोत्सव सह आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि एमटीपीएस के परियोजना प्रमुख केएमके पुष्टि के साथ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।

प्राचार्य मृणालकांत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए स्कूल की उपलब्धियों को बताया।

स्कूल की पत्रिका वेरियंस का लोकार्पण भी हुआ। बच्चों ने सरस्वती व गणेश वंदना, चंपारण सत्याग्रह, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे नाटक व नृत्य संगीत से लोगों का मन मोह लिया।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।

मुजफ्फरपुर: वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश जारी


मुजफ्फरपुर: वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा, 2023 दिनांक 14.02.2023 से 22.02.2023 तक मुजफ्फरपुर जिले के 76 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में आयोजित की जा रही है। 

पूरी सजगता व सक्रियता बरतते हुए पूरे परीक्षा केन्द्र के भवन तथा परिसर की सघन जाँच (सर्च) किया जाय, ताकि किसी भी प्रकार से कदाचार की कोई भी सामग्री परीक्षार्थियों के हाथ नहीं लग सके। 

परीक्षा में परीक्षा कक्ष/हाॅल में प्रत्येक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थी हीं पर्याप्त दूरी पर बैठेंगे। परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने से कम-से-कम 30 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर लेना आवश्यक है। देर से आने वाले परीक्षार्थी को उस पाली की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी।

 परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहनकर आना सर्वथा वर्जित है, अन्यथा परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय गेट पर सघन तलाशी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाएगी। ऐसे परीक्षार्थी जिनका प्रवेश पत्र में फोटो ऋटिपूर्ण है, उन्हें परीक्षा में सम्मिलत कराये जाने से पूर्व उसका भौतिक सत्यापन कर संतुष्ट हो लेना आवश्यक होगा।

 इसके लिए परीक्षार्थी को पंजीयन कार्ड एवं प्रवेश पत्र के साथ निम्नांकित प्रमाण पत्रों/दस्तावेजों में से किसी एक दस्तावेज की छायाप्रति, जो किसी राजपत्रित पदाधिकारी से हस्ताक्षरित एवं उसके साथ सत्यापित/अभिप्रमाणित हो, उसे केन्द्राधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा-

आधार कार्ड, वोटर आई0डी0, ड्राइविंग लाईसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट अथवा फोटोयुक्त बैंक पासबुक ।

परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल, ब्लू टूथ, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, व्हाईटनर एवं इरेजर आदि लाने तथा उनके इस्तेमाल/नाखून के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगायी जायेगी। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0621-2212377 एवं 2216275 है।

मुजफ्फरपुर: लोजपा (रामविलास ) की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन


मुजफ्फरपुर: मझौलिया स्थित एक विवाह भवन में लोजपा (रामविलास ) की समीक्षा बैठक का आयोजन ज़िलाध्यक्ष विश्वकरमेन्द्रो देव की अध्यक्षता में किया गया. 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचें मुजफ्फरपुर के नवनियुक्त जिला प्रभारी सह प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रचार प्रसार प्रमुख श्री संजय कुमार सिंह का कार्यकर्ताओ द्वारा भव्य स्वागत किया गया.

 तत्पश्चात बैठक की विधिवत शुरुआत की गयी जिसमें संजय कुमार सिँह ने कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का काम सबलोग को मिल कर करना है और मुजफ्फरपुर के संगठन को बहुत मजबूती से आगे बढ़ाना है. 

वही ज़िलाध्यक्ष चुलबुल शाही ने कहा की मुजफ्फरपुर का संगठन बिहार में सबसे अधिक सक्रिय रहा है और आगे भी सबसे अधिक सक्रियता से संगठन मजबूती से काम करता रहेगा.वही प्रदेश महासचिव सह मुजफ्फरपुर के सह प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने कहा की एक ही विज़न है की स्व. रामविलास पासवान के आदर्शो पर पार्टी काम कर रही है और आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना है. कार्यक्रम के दौरान दर्जनों लोगो ने पार्टी में आस्था जताते हुए ज़िलाध्यक्ष चुलबुल शाही के नेतृत्व में लोजपा (रामविलास ) का दामन थामा.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संसदीय बोर्ड के ज़िलाध्यक्ष चुलबुल ठाकुर, महानगर अध्यक्ष सम्राट, महिला प्रकोष्ठ की ज़िलाध्यक्ष पिंकी पासवान, प्रदेश सचिव विनीता सिंह, पूर्व जिला परिषद शशि कुमार सिंह सहित सभी प्रकोष्ठ के ज़िलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष समेत सैकड़ो की संख्या में नेता और कार्यकर्त्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम में मंच संचालन प्रदेश महासचिव संजय पासवान ने किया l