देवघर नगर थाना क्षेत्र के मछली कारोबारी सुधाकर झा की सुरक्षा में तैनात 2 कॉन्स्टेबल को गोली लगने से हुई मौत
देवघर नगर थाना क्षेत्र में मछली कारोबारी सुधाकर झा की सुरक्षा में तैनात 2 कॉन्स्टेबल की गोली लगने से मौत हो गई है इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है।
घटना शनिवार देर रात की है पप्पू सिंह और सुधाकर झा के बीच पुराना विवाद था और इसी को लेकर सुधाकर झा को जान से मारने की धमकी दी गई थी जिसके बाद सुधाकर झा को दो अंगरक्षक दिए गए थे शनिवार की देर रात इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और फिर मामला बढ़ गया इसी क्रम में गोलीबारी की घटना हुई और दोनों अंगरक्षक संतोष यादव और रवि मिश्रा को गोली लगी और दोनों की मौत हो गई ।
पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है घटना के बाद दुमका डीआईजी सुदर्शन मंडल है और देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया अनुसंधान किया जा रहा है घटना के बारे में फिलहाल डीआईजी सुदर्शन मंडल ने कहा कि दोनों के बीच विवाद था और इसी की वजह से इसे अंगरक्षक दिया गया था पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है मामले का उद्भेदन होते ही मीडिया को जानकारी दी जाएगी गौरतलब है कि पप्पू सिंह और सुधाकर झा का घर अगल बगल ही है और देर रात दोनो मे बिबाद हुआ है l
Feb 15 2023, 15:46