परंपराओं का होगा निर्वाहन,पुराने रुट से ही निकलेगी बारात- मंजूनाथ भजंत्री

Image 2Image 3

देवघर- दो वर्षों के बाद इस वर्ष शिव बारात की तैयारी जोर शोर से चल रही है कोरोना माहमारी के कारण विते वर्षों से शिव बारात नहीं निकल पाया था।पूरे शहर में इसकी तैयारियां जोरों से है

वहीं इस वर्ष समिति की तरफ से जिला प्रशासन को शिव बारात का एक नया रूट मैप दिया गया था जिसमें 7 किलोमीटर का शिव बारात का रूट मैप दिखाया गया है।ईसको लेकर जिला प्रशासन ने इस रूट मैप को परमिशन नहीं देकर पुराने और पारंपरिक जो शिव बारात निकलते आ रहा है उसी रूट की अनुमति दी है।

जिसको लेकर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर लिखा है जिला प्रशासन बारात रोकना चाहता है?मैं हाईकोर्ट जा रहा हूं तानाशाही से लड़ना मेरा कर्तव्य है।जनता से सहयोग की अपेक्षा है।

वहीं दूसरे ट्वीट में सांसद ने लिखा है कि धारा 144 लगाना तथा बिना शिव बारात महोत्सव सहमति के जिला प्रशासन द्वारा रूट कैसे तय किया यह तानाशाही है?यदि प्रशासन नहीं समझा तो मैं भगवान शिव के लिए आमरण अनशन भी कर सकता हूं।बताते चलें कि देवघर अनुमंडल कार्यालय से यह नोटिस जारी किया गया है कि शिवरात्रि के दिन देवघर में धारा 144 लगी रहेगी।

वहीं पुराने रूट पर ही शिव बारात निकाली जाएगी।जिसको लेकर गोड्डा सांसद हाई कोर्ट जाने और आमरण अनशन करने तक की बात कही गई है।

वहीं पुराने रूट में देवघर स्टेडियम से फव्वारा चौक,श्री राम जानकी मंदिर होते हुए बाजला चौक,बजरंगी चौक,राय एंड कंपनी चौक,टावर चौक,आजाद चौक,बड़ा बाजार,भैरो बाजार होते हुए बुधराम साह चौक,,एसबी राय रोड होते हुए अवंतिका गली तथा कन्या पाठशाला होते हुए फवारा चौक,विद्यापति चौक,पानी टंकी,डोमासी, नर्सिंग सिनेमा होते हुए शिक्षा सभा चौक,चांदनी चौक,बैजनाथ लाइन होते हुए बाबा बैधनाथ मंदिर तक जाएगी।

वहीं महाशिवरात्रि को लेकर पूरे शहर में आकर्ष विद्धुत सज्ज़ा किया गया है।वहीं उपायूक्त मंजुनाथ भजंत्री ने भी शोसलमीडिया के माध्यम से यह जानकारी दी है की सभी तरह के पौराणिक परंपराओं का निर्वाहन करते हुए नियम पूर्वक पुराने रुट से बारात निकलेगी।विधिब्यवस्था को लेकर एसडीएम भी गंभीर हैं और सम्बंधित अधिकारियों की मोनेटरिंग के लिए भी नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

देवघर नगर थाना क्षेत्र के मछली कारोबारी सुधाकर झा की सुरक्षा में तैनात 2 कॉन्स्टेबल को गोली लगने से हुई मौत

Image 2Image 3

देवघर नगर थाना क्षेत्र में मछली कारोबारी सुधाकर झा की सुरक्षा में तैनात 2 कॉन्स्टेबल की गोली लगने से मौत हो गई है इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है।

 घटना शनिवार देर रात की है पप्पू सिंह और सुधाकर झा के बीच पुराना विवाद था और इसी को लेकर सुधाकर झा को जान से मारने की धमकी दी गई थी जिसके बाद सुधाकर झा को दो अंगरक्षक दिए गए थे शनिवार की देर रात इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और फिर मामला बढ़ गया इसी क्रम में गोलीबारी की घटना हुई और दोनों अंगरक्षक संतोष यादव और रवि मिश्रा को गोली लगी और दोनों की मौत हो गई ।

पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है घटना के बाद दुमका डीआईजी सुदर्शन मंडल है और देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया अनुसंधान किया जा रहा है घटना के बारे में फिलहाल डीआईजी सुदर्शन मंडल ने कहा कि दोनों के बीच विवाद था और इसी की वजह से इसे अंगरक्षक दिया गया था पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है मामले का उद्भेदन होते ही मीडिया को जानकारी दी जाएगी गौरतलब है कि पप्पू सिंह और सुधाकर झा का घर अगल बगल ही है और देर रात दोनो मे बिबाद हुआ है l

कोविड आतंक के दो वर्षों के बाद जोरदार तरीके से निकलेगा शिव की बारात

Image 2Image 3

समिति के सदस्य सहित जिला प्रशासन जुटे तैयारियों में

देवघर: आकर्षक साज सज्जा के साथ शिवरात्रि की तैयारी का आगाज़ हो चुका है।वैसे तो शिवरात्रि 18 फ़रबरी को है किंतु वैकुंठ वासी महादेव की विवाह उत्सव और शिव बारात की तैयारी जोर पकड़ लिया है जगह जगह पर आकर्षक विद्धुत सज्ज़ा वाली तरोंन द्वार का निर्माण करवाया जा रहा है।ताकि नीगम क्षेत्र और बारात रूट का दुल्हन की तरह अवलोकन हो।

वहीं पूरी व्यवस्था को लेकर जहां एक ओर शिवरात्रि समिति के सदस्य कार्यों को अंजाम देनें में जुटे हुए हैं वहीं पूरी व्यवस्था पर सांसद निशिकांत दुवे अपनी नजर बनाए हुए हैं और लगातार आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहें हैं।

वहीं सांसद ने ट्वीट के माध्यम से बताया है कि इस वर्ष का शिव बारात इतना आकर्षक और जबरजस्त होगा कि यह देश ही नहीं विश्व के मानचित्र पर पहचान की अपनी अमिट छाप छोड़ देगा।वहीं इस महा उत्सव में विदेशी मेहमान,सेलिब्रिटियों के अलावे प्रसाशनिक महकमे के कई अधिकारी इस बारात में अतिथि बनेंगे।जिला प्रशासन भी विधिब्यवस्था को लेकर बैठक कर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को तैयारी करनें का निर्देश दिया है।वहीं मंदिर में भी श्रद्धालुओं को पूजा और दर्शन में कोई दिक्कत नहीं हो इसको लेकर भी जिला के उपायूक्त और एसपी लगातार बैठक कर व्यवस्था में जुट गए हैं।

कुल मिलाकर दो वर्षों के बाद पुनः शिव बारात के आयोजन से स्थानीय सहित दूसरे राज्यों के लोगों में भी उत्साह का माहौल दिख रहा है।

देवघर: अनियंत्रित होकर ऑटो पलटने से सात श्रद्धालु घायल


Image 2Image 3

देवघर-रिखिया थाना अंतर्गत देवघर दुमका मुख्यमार्ग स्थित महेशमारा रेलवे ओवरब्रिज के निकट अनियंत्रित होकर एक ऑटो पलट गया।

इस घटना में ऑटो पर सवार बांका जिला के बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनसार गांव के सात श्रद्धालु घायल हो गए।वहीं घायलों में नीलकंठ मरिक,कालेश्वरी देवी,ललिता देवी,मीरा देवी,उर्मिला देवी,चमकी देवी तथा बिना देवी शामिल हैं।वहीं घायलों ने बताया कि सभी लोग ऑटो पर सवार होकर देवघर बाबा नगरी जलार्पण और पूजा के लिए आ रहे थे।

इसी क्रम में महेशमारा ओवरब्रिज के पास अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया।इस घटना से ऑटो पर सवार सभी लोग घायल हो गए और सभी को इलाज के लिए सर अस्पताल देवघर में भर्ती करवाया गया है जहां सभी का ईलाज चल रहा है।

देवघर: राष्ट्रीय जनता दल का प्रमंडल स्तरीय बैठक सम्पन्न


Image 2Image 3

तेजस्वी यादव के कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान

देवघर-स्थानीय एक सभा भवन के सभागार में राष्ट्रीय जनता दल का एक दिवसीय संथाल परगना प्रमंडल स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।बैठक का मुख्य उद्देश्य 12 फ़रबरी को रांची में आयोजित होनें वाली सभा को सफल बनाने और संथाल परगना प्रमंडल से ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहुंचने का आह्वान किया गया।इस दौरान मौके पर पूर्व मंत्री सह राजद के वरिय नेता सुरेश पासवान,गोड्डा के पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव,पूर्व जिला अध्यक्ष नित्यानंद केसरी,भूतनाथ यादव,फणीभूषन यादव,जय कांत जैसवाल,बानेश्वर हांसदा सहित दर्जनों नेता और सेकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता जुटे थे।

वहीं इस दौरान अपने सम्बोधन में सभी नेताओं ने रांची में होनें वाले कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।वहीं लोगों को निर्देशित करते हुए रांची कैसे पहुंचा जाए इसको लेकर राय परामर्श किया गया।साथ ही राज्य में पार्टी की वर्तमान स्थिति धमक के साथ प्रस्तुत करना ही इसका मुख्य उद्देश्य है।बताते चलें कि रांची में बिहार के उप मुख्यमंत्री सह राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव का कार्यक्रम आहूत है।

देवघर: छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को किया गया गिरफ्तार

Image 2Image 3

देवघर-स्थानीय जिला पुलिस ने छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।मिली गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना अंतर्गत राय एंड कंपनी मोड़ के पास से छापेमारी कर दोनों अपराधियों को गिरफ़्तार किया गया है।

वहीं दोनों साइबर अपराधी गूगल सर्च इंजन पर कस्टमर केयर हेल्फ़ लाइन सर्विस का ऐड डालकर अपना फर्जी मोबाइल नंम्बर सेट कर विभिन्न नम्बरों पर कॉल फॉरवर्ड कर देते थे जिससे आम लोग खुद कॉल कर ठगे जाते थे।साथ ही विभिन्न हथकंडा अपनाकर लोगों से ठगी का कार्य करते थे।

वहीं गिरफ़्तार अपराधियों में मुख्यरूप से पवन मंडल उम्र 25 वर्ष पिता विष्णु मंडल और सूरज मंडल उम्र 22 वर्ष पिता विजय मंडल दोनों ग्राम हीरापुर थाना सारठ का रहने वाला है।वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों से मौके पर 3 मोबाइल और 4 फर्जी सिम बरामद किया गया।

देवघर:मोहनपुर थाना क्षेत्र के सरसा गांव में एक युवक ने दूसरे युवक पर चलाई गोली,एक युवक की हालत गंभीर।


Image 2Image 3

देवघर:- देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के सरसा गांव में एक युवक ने दूसरे युवक पर गोली चलाई, जिससे एक युवक की हालत गंभीर हो गई जिसे इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल लाया गया जहां पर ऑन ड्यूटी चिकित्सक के द्वारा युवक को लगी गोली निकालने के लिए ओटी में ले जाया गया है। 

जहां पर इलाज किया जा रहा है घटना के संबंध में घायल युवक के भाई अर्जुन प्रसाद ने बताया है कि जमीन विवाद को लेकर जान मारने की नियत से पेट में गोली मारी गई है, जिससे संजय सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

घटना के संबंध में मोहनपुर थाना पुलिस को सूचना देते ही घटनास्थल पर पहुंचकर आनन-फानन में युवक को परिजनों के साथ सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है जहां पर इलाज जारी है वही पूरे मामले की छानबीन में पुलिस जुटी हुई है।

देवघर: लीला आश्रम के पास ऑटो पलटने से 11 लोग गंभीर रूप से घायल , सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज़


Image 2Image 3

देवघर: रिखिया थाना क्षेत्र के देवघर दुमका मुख्य पथ लीला आश्रम के पास ऑटो पलटने से 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया गया

 जहां पर ऑन ड्यूटी चिकित्सक द्वारा सभी का इलाज किया जा रहा है ।घटना के संबंध में घायल मीरा देवी ने बताया कि सभी लोग मोहनपुर थाना क्षेत्र के रतनसार गांव के रहने वाले हैं । सभी लोग अपने घर से ऑटो में बैठ कर बाबा मंदिर पूजा अर्चना करने के लिए आ रहे थे ।उसी क्रम में लीला आश्रम के पास ऑटो असंतुलित होकर पलट गई जिससे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।

स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां पर सभी का इलाज जारी है घटना की जानकारी संबंधित थाना को दे दी गई है

देवघर: फाइलेरिया उन्मूलन हेतु जागरूकता रथ को किया गया रवाना


Image 2Image 3

देवघर: स्थानीय सदर अस्पताल परिसर से फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर सिविल सर्जन युगल किशोर चौधरी ने परिसर से जागरूकता रथ को झंडा दिखाकर रवाना किया।इस दौरान मौके पर सिबिल सर्जन के अलावे अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।वहीं फाइलेरिया को जड़ से खत्म करनें को लेकर घर घर जाकर दवा खिलाने की व्यवस्था है।

कार्यक्रम के सम्बंध में सीएस युगल चौधरी ने बताया कि हर वर्ष की तरह एमडीएफ 2023 का कार्यक्रम 10 से 25 फ़रबरी तक चलेगा इस बीच मे जो भी व्यक्ति अस्पताल पहुंचेंगे उन्हें फाइलेरिया के प्रति जागरूक करते हुए इस से सम्बंधित दवा और एल्बेंडालोजोल उपलब्ध करवाई जाएगी।

साथ ही साथ विभाग के जमीनी कर्मियों द्वारा लोगों के घर घर पहुंचकर दवा खिलाया जाएगा।देवघर जिला में फाइलेरिया के मरीज ज्यादा है इसलिए सभी को इसकी दवा खाने की जरूरत है ताकि इससै लोग बचे रहें क्योंकि यह एक बार हो जाएगा तो इसका ईलाज बहुत मुश्किल है।

देवघर: अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की सहियाओं ने किया प्रदर्शन

Image 2Image 3

देवघर: जिला के मोहनपुर प्रखण्ड अंतर्गत सीएचसी प्रांगण में स्वस्थ्य विभाग के जमीनी कर्मी सहिया ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। वहीं इस दौरान सेकड़ों की संख्या में सहिया पाहुंचीं थी।

धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहीं सहिया पुष्पा देवी ने बताया कि हमलोग 2007 से कार्य कर रहें हैं आज तक हमलोग को मानदेय और प्रोत्साहन राशि दे देकर फुसलाया जा रहा है,जबकि हमलोग घर छोड़कर दिन दिन भर लोगों तक स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को घर घर तक पहुंचाते हैं।

बंध्याकरण की बात हो या बच्चों को टीका देना हो,गर्भवती महिलाओं को नामांकित करवाने जैसे न जाने कितना काम करते हैं।हमारी मांग है हमलोगों को स्थायीकरण करते हुए सरकारी वेतन के साथ साथ सारी सुबिधा मिले।हमलोग बहुत परेशान हैं न सम्मान मिलता है न वेतन।

वहीं नेतृत्वकर्ता पुष्पा देवी ने कहा कि हमलोग की मांग मानी जाए।बताते चलें कि जिला की सभी सहिया गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले जायेंगे।

इस दौरान मौके पर मीरा देवी,आशा देवी,यसोदा देवी,आरती देवी,मंजू देवी,बबीता देवी,देवंती देवी,नीलमणि देवी,रूपा देवी,ममता वर्मा सहित दर्जनों सहिया उपस्थित थीं।