आशीर्वाद टावर अग्निकांड में सराहनीय भूमिका निभाने के लिए रियल हीरो को ग्रीटिंग्स देकर किया गया सम्मानित
धनबाद : विगत 31जनवरी को बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के जोड़ाफाटक रोड स्थित आशीर्वाद टावर में हुए भीषण अग्निकांड में राहत और बचाव कार्य में अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी से निर्वाहन करने के लिए कर्नल जे.के. सिंह ने पाटलिपुत्र नर्सिंग होम के सीएमओ डॉ निर्मल ड्रोलिया बैंक मोड़ इंस्पेक्टर डॉ पीके सिंह,सरदार मंजीत सिंह बाबू, सरदार सतपाल सिंह बरोका, सुमित खेतान, सरदार जगजीत सिंह सम्मी को कप और ग्रीटिंग्स देकर सम्मानित किया।
कर्नल जे.के. सिंह ने अग्निकांड पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ये "द रियल हीरो" हैं जिन्होंने बिना वर्दी के भी देश सेवा का काम किया है।हादसे में आग की लपटों के साथ जो बात निकल कर सामने आई वह लोगों की इंसानियत है। लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर प्रशासन और रेस्क्यू टीम के साथ जो सहयोग दिया है वह काबिले तारीफ है।
कर्नल जे.के. सिंह 26 जनवरी को कमेंट्री के लिए दिल्ली में थे वहां से लौटने के बाद जब उन्हें इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने दुःख व्यक्त किया और एक सैनिक कि भांति हादसे में राहत एवं बचाव कार्य में अपनी सरहानीय भूमिका निभाने वालों को सम्मानित करने का निर्णय किया।धनबाद के रहने वाले कर्नल जे.के. सिंह ने सेना में 31 वर्ष अपनी सेवा देते हुए देश के अति प्रतिष्ठित पैरा कमांडो में भी रहे हैं। अभी राज्य पुलिस में कार्यरत हैं।
26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड में पिछले 14 वर्षों से कमेंट्री करते आ रहे हैं।ज्ञात हो कि पिछले दिनों 31 जनवरी की शाम बैंक मोड़ थाना अंतर्गत शक्ति मंदिर रोड स्थित आशीर्वाद टावर के बी-ब्लॉक में आगजनी की घटना में 14 लोगों की मृत्यु हो गई थी।
Feb 14 2023, 22:42