dhanbad

Feb 14 2023, 22:40

आशीर्वाद टावर अग्निकांड में सराहनीय भूमिका निभाने के लिए रियल हीरो को ग्रीटिंग्स देकर किया गया सम्मानित


धनबाद : विगत 31जनवरी को बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के जोड़ाफाटक रोड स्थित आशीर्वाद टावर में हुए भीषण अग्निकांड में राहत और बचाव कार्य में अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी से निर्वाहन करने के लिए कर्नल जे.के. सिंह ने पाटलिपुत्र नर्सिंग होम के सीएमओ डॉ निर्मल ड्रोलिया बैंक मोड़ इंस्पेक्टर डॉ पीके सिंह,सरदार मंजीत सिंह बाबू, सरदार सतपाल सिंह बरोका, सुमित खेतान, सरदार जगजीत सिंह सम्मी को कप और ग्रीटिंग्स देकर सम्मानित किया।

कर्नल जे.के. सिंह ने अग्निकांड पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ये "द रियल हीरो" हैं जिन्होंने बिना वर्दी के भी देश सेवा का काम किया है।हादसे में आग की लपटों के साथ जो बात निकल कर सामने आई वह लोगों की इंसानियत है। लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर प्रशासन और रेस्क्यू टीम के साथ जो सहयोग दिया है वह काबिले तारीफ है।

कर्नल जे.के. सिंह 26 जनवरी को कमेंट्री के लिए दिल्ली में थे वहां से लौटने के बाद जब उन्हें इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने दुःख व्यक्त किया और एक सैनिक कि भांति हादसे में राहत एवं बचाव कार्य में अपनी सरहानीय भूमिका निभाने वालों को सम्मानित करने का निर्णय किया।धनबाद के रहने वाले कर्नल जे.के. सिंह ने सेना में 31 वर्ष अपनी सेवा देते हुए देश के अति प्रतिष्ठित पैरा कमांडो में भी रहे हैं। अभी राज्य पुलिस में कार्यरत हैं। 

26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड में पिछले 14 वर्षों से कमेंट्री करते आ रहे हैं।ज्ञात हो कि पिछले दिनों 31 जनवरी की शाम बैंक मोड़ थाना अंतर्गत शक्ति मंदिर रोड स्थित आशीर्वाद टावर के बी-ब्लॉक में आगजनी की घटना में 14 लोगों की मृत्यु हो गई थी।

dhanbad

Feb 14 2023, 22:34

कोयला सचिव ने बीसीसीएल एवं जेआरडीए के पदाधिकारियों के साथ आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की समीक्षा बैठक


कहा- 81 आग प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे रैयतों व गैर रैयतों की पहले पहचान कर 600 परिवारों को अविलंब शिफ्ट करें

धनबाद : झरिया पुनर्वास को लेकर सोमवार को कोयला सचिव अमृत लाल मीणा ने बीसीसीएल एवं जेआरडीए के पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की।

पहले चरण के लिए चिह्लित 81 इलाकों में रह रहे रैयतों एवं गैर रैयतों की पहचान का निर्देश दिया। रैयतों के जमीन संबंधी दस्तावेज की जांच पड़ताल करने को कहा।

 यह पता लगाना है कि जो रैयत हैं, उनके पास जमीन संबंधी दस्तावेज हैं या नहीं या फिर बीसीसीएल की जमीन पर बसे हैं। रैयत व गैर रैयत की पहचान में कट ऑफ डेट 2004, 2009 एवं 2019 का भी जिक्र करने को कहा गया है। खासकर रैयतों के मामले में कट ऑफ डेट का जिक्र होना अनिवार्य है।

बीसीसीएल को निर्देश दिया गया है कि सबसे पहले इन 81 इलाकों में रह रहे लगभग 600 परिवारों को अविलंब शिफ्ट करें और खाली कराए जाने वाले क्वार्टर को ध्वस्त कर दें।

मालूम हो कि झरिया अग्निप्रभावित 595 क्षेत्र में से 81 क्षेत्र को अति खतरनाक क्षेत्र घोषित किया गया है। पहले इन्हीं इलाकों को खाली कराया जाना है। कोयला सचिव अमृत लाल मीणा ने इन इलाकों के लोगों को जल्द से जल्द शिफ्ट करने का आदेश दिया है।

 इन क्षेत्रों में 14,460 परिवार रहते हैं। इसमें 1860 रैयत व करीब 12,600 गैर रैयत परिवार हैं। कोयला सचिव ने कहा कि जो आवास बनकर तैयार हैं, उनमें कम से कम गैर रैयतों के शिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू हो।

dhanbad

Feb 13 2023, 20:23

सिंदरी विधायक के पुत्र का शव पहुँचा बालियापुर आवास, सरीसाकुड़ी स्थित दामोदर नदी घाट पर हुआ अंत्योष्टि

धनबाद। सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो के पुत्र विवेक कुमार महतो की शव सोमवार के शाम बलियापुर के पहाड़पुर स्थित आवास पहुंचा। शव के पहुंचते ही लोगों की भारी भीड़ जुट गई पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया। 

घटना की सूचना मिलने के बाद से पूरे दिन लोगों के आने जाने का सिलसिला जारी रहा। भारी संख्या में राजनीती से जुड़े लोगों का आगमन होता रहा। सभी अपनी ओर से संवेदना व्यक्त कर शोकाकुल परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाते रहे। शाम करीब 6 बज कर 20 मिनट पर शव यात्रा निकाली गई। बलियापुर के सरीसाकुड़ी स्थित दामोदर नदी घाट पहुंच कर वहां पर अंत्येष्टि किया गया। 

विधायक आवास पहुंच कर संवेदना व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से निवर्तमान मेयर चद्रशेखर अग्रवाल, पूर्व विधायक फूलचंद मंडल, निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, भाजपा के धर्मजीत सिंह, जिप सदस्य उषा महतो, मासस के केंद्रीय सचिव बबलू महतो, मार्क्सवादी युवा मोर्चा के केंद्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष जगदीश रवानी, जिप सदस्य संजय महतो, उपप्रमुख आशा देवी, रमेश राही, धरणीधर मंडल, सांसद प्रतिनिधि घनश्याम ग्रोवर, भाजपा नेता दिनेश सिंह, समाजसेवी मिट्ठू सरिया, कुमार महतो, स्वपन महतो आदि शामिल थे।

dhanbad

Feb 13 2023, 18:29

रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह हत्याकांड मामले में चचेरे भाई पिंटू सिंह ने किया समर्पण


 धनबाद : रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह हत्याकांड मामले में चचेरे भाई पिंटू सिंह ने किया समर्पण। बता दे विगत 1फरवरी को पी।के राय कॉलेज के समीप रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह को गोली मारकर हत्या कर दिया गया था ।हत्या के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर प्रिंस खान के गुर्गे मेजर सिंह ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी। 

जबकि रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह की हत्या कांड मामले में पत्नी रूनी सिंह ने अपने चचेरे देवर पिंटू सिंह एवं सिंटू सिंह के ऊपर हत्या का आरोप लगाया जिसके बाद हत्याकांड को लेकर बैंक मोर थाना में मामला दर्ज कराया गया था ।

पिंटू सिंह के कई ठिकानों पर छापेमारी की पुलिस को निराशा हाथ लगी। आज सोमवार को रिकवरी एजेंट हत्याकांड में पिंटू सिंह ने न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

dhanbad

Feb 13 2023, 18:00

गोल्डन आवर में लोगों की जान बचाने का पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण


धनबाद। सोमवार को पुलिस लाइन में जिले के प्रत्येक थाना से एक पदाधिकारी एवं एक जवान को गोल्डन आवर में घायल का प्राथमिक उपचार कर उसकी जान बचाने का प्रशिक्षण दिया गया। इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए ट्रैफिक डीएसपी सह नोडल पदाधिकारी सड़क सुरक्षा राजेश कुमार ने बताया कि ग्रामीण एसपी रेष्मा रमेशन की उपस्थिति में पुलिस पदाधिकारियों को अग्निकांड, बिजली करंट, सड़क दुर्घटना सहित अन्य दुर्घटनाओं में प्राथमिक उपचार कर घायल व्यक्ति की जान बचाने का प्रशिक्षण दिया गया। 

उन्होंने कहा कहीं भी घटना होने पर सबसे पहले पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती है। इस दौरान गोल्डन आवर में घायलों को मदद कर चिकित्सक या अस्पताल पहुंचाने में कम से कम नुकसान पहुंचे, इसलिए आज यह विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

वहीं किसी दुर्घटना में रेस्क्यू वर्क में शामिल होने के समय अपने को सुरक्षित रखते हुए कैसे रेस्क्यू वर्क करना है, इसका भी प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने गुड सेमरिटन के अंतर्गत आम लोगों से सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने की अपील की। इस दौरान ट्रैफिक सार्जेंट मेजर अरुण किशन एवं सभी थाना से एक एक अधिकारी मौजूद थे।

dhanbad

Feb 13 2023, 17:55

पिता की बीमारी और परीक्षा में असफल होने पर विधायक इंद्रजीत के पुत्र ने आत्महत्या कर ली


धनबाद : सिंदरी से भाजपा के विधायक इंद्रजीत महतो के बड़े बेटे की जहर खाने से मौत हो गई है। रविवार की सुबह जहर खाने के बाद उसका इलाज बरियातू के मेडिका अस्पताल में चल रहा था। जहां इलाज के दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गई है। पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए धनबाद के बलियापुर स्थित उनके आवास पर ले जाया जाएगा। घटना की जानकारी पर विधायक समरी लाल, मथुरा प्रसाद महतो, विधायक बाबूलाल मरांडी सहित परिवार के परिचित और परिजन पहुंचे है।

बताया जा रहा है कि विधायक इंद्रजीत महतो का बड़ा बेटा विवेक कुमार महतो सिल्ली अपने किसी करीबी मित्र के यहां आया हुआ था। उसने वहीं रविवार की सुबह लगभग 10 बजे जहर खा लिया। जहर खाने की जानकारी मिलते ही उसे आनन-फानन में सिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां स्थिति नहीं सम्भलने पर उसे देर शाम बरियातू स्थित मेडिका अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। यहीं उसकी मौत इलाज के दौरान हो गई।

जानकारी के अनुसार विधायक इंद्रजीत महतो का बड़ा बेटा विवेक महतो गेट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसने बीटेक की पढ़ाई की थी और एमटेक की पढ़ाई के लिए एडमिशन की तैयारी कर रहा था। बताया जा रहा है कि वह दिल्ली से परीक्षा देकर लौटा था और उस परीक्षा में वह पास नही हो सका था। बता दें कि विधायक इंद्रजीत महतो के तीन बच्चे हैं। इनमें दो बेटा और एक बेटी है। बड़े बेटे विवेक कुमार महतो की मौत जहर खाने से हुई है।

कहा जा रहा है कि विधायक इंद्रजीत महतो का बड़ा बेटा विवेक अपने पिता की बीमारी और परीक्षा में फेल होने की वजह से स्ट्रेस में था। विधायक इंद्रजीत महतो का हैदराबाद में इलाज चल रहा है। वे लंबे समय से वहां भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि तनाव की वजह से विवेक ने यह कदम उठाया है।

बता दें कि सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो पिछले दो साल से हैदराबाद में इलाजरत हैं। मधुपुर उपचुनाव में प्रचार के दौरान वे कोरोना संक्रमित हुए थे। जिसके बाद उनकी स्थिति गंभीर होती चली गयी। 12 अप्रैल 2021 को विधायक इंद्रजीत महतो को धनबाद के एशियन जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने की सलाह दी थी।

 उनका आक्सीजन लेबल भी नीचे आ गया था। इसके बाद 17 अप्रैल 2021 को एयरलिफ्ट कर उन्हें हैदराबाद भेजा गया। तब से वे वहीं इलाजरत हैं।

dhanbad

Feb 13 2023, 15:17

धनबाद : हिलटॉप आउटसोर्सिंग के लाइजनर राजेश यादव के ऊपर बाइक सवार अपराधियों ने किया अंधाधुंध फायरिंग,क्षेत्र में सनसनी


आज केंदुआडीह थाना क्षेत्र का केंदुआ पुल के पास हिलटॉप आउटसोर्सिंग के लाइजनर राजेश यादव के ऊपर बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। गोलीबारी की घटना से इलाके में सनसनी है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

जानकारी के अनुसार आज सोमबार को आउटसोर्सिंग कंपनी के लाइजनर पर सुबह बाइक सवार अपराधियों द्वारा 6-7 राउंड फायरिंग की गई। इस घटना में राजेश यादव बालबाल बच गए, वो अपराधियों की गोली का शिकार नहीं हुए। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

आउटसोर्सिंग लाइजनर राजेश यादव पर इससे पहले भी जानलेवा हमला किया गया था।

मीडिया से बात करते हुए देते हुए राजेश यादव ने बताया कि केंदुआ पुल के पास उनका आवास है. रविवार सुबह वो घर के बाहर खोमचा वाले के पास अपने पिता के साथ बातचीत कर रहे थे. इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों के द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की गई. तीनों अपराधी सड़क की दूसरी ओर से फायरिंग कर रहे थे. उन्हें फायरिंग करता देख पिता पुत्र जान बचाकर वहां से भाग गए. घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे की है।

पहले भी हुआ है हमलाः पीड़ित राजेश यादव ने बताया कि पूर्व में भी उनके ऊपर जानलेवा हमला हुआ है, जिसमें गोन्दूडीह और बसेडिया के लोग शामिल थे. उस मामले में थाना में नामजद प्राथमिकी भी कराई गई थी. बसेडिया के रहने वाले शीतल यादव, विजय यादव, विनय यादव सोनू यादव और राजा डोम समेत अन्य को आरोपी बनाया गया था लेकिन पुलिस ने उनको गिरफ्तार नहीं किया है. राजेश ने नामजद आरोपियों के ऊपर ही गोलीबारी की घटना की आशंका जता रहे हैं.लाइसेंसी बंदूक देने की मांगः अपने ऊपर हुए कई बार हुए हमले का जिक्र करते हुए राजेश ने बताया कि केंदुआ पेट्रोल पंप में पिछले दिनों उन पर जानलेवा हमला किया गया था. उस समय भी वो वहां से भागकर अपनी जान बचाने में सफल हुए थे। राजेश यादव ने सोमवार की घटना के बाद सुरक्षा की मांग जिला प्रशासन से की है। पूर्व में जिला प्रशासन से राजेश यादव ने पिस्टल के लिए लाइसेंस देने की गुहार लगाई थी पर वो अब तक उन्हें नहीं मिली है।

dhanbad

Feb 13 2023, 07:07

अब गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के लालबंगला स्थित श्रीपुरम अपार्टमेंट के आठवें तल्ले में लगी आग,वहां कार्यरत मज़दूरों ने पाया आग पर काबू

धनबाद :धनबाद में इन दिनों अग्निदेव के कोप के शिकार है।लगातार लग रही आग के कारण जहां इस शहर के कई लोगों की अब तक जान गई है वहीं लाखों की सम्पति भी जलकर खाक हो गयी है।ताज़ा सूचना के अनुसार गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के लालबंगला स्थित श्रीपुरम के आठवें तल्ले में आग लग गयी जिसके कारण पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई।

 आग की लपटें इतनी तेज थी कि दूर से ही नजर आ रही थी। लोगों को एक बार फिर बैंक मोड़ जोड़ा फाटक रोड के आशीर्वाद टावर में आगलगी मामले की याद ताजा हो गयी ।

 इस संदर्भ में स्थानीय लोगों का कहना है कि श्रीपूरम अपार्टमेंट के आठवीं मंजिल में निर्माण का कार्य चल रहा है। जहां पर बालकनी में लकड़ी का कचरा जमा कर रखा गया था। काम के दौरान संभवत किसी ने बीड़ी-सिगरेट पीकर वहां फेंक दिया है। जिसके वजह से लकड़ी के कचरे में आग लग गई और आग की लपटें निकलने लगी। 

आग की लपटों को फैलता देखकर वहां मौजूद मजदूरों ने आनन-फानन में आग को बुझाया और आग को फैलने से रोक लिया।

बताया जाता है कि लाल बंगला के समीप श्रीपूरम अपार्टमेंट के आठवें फ्लोर से आग की तेज लपटें निकलते देख स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को भी सूचना दे दी थी। वही मौके पर लोगों की काफी भीड़ जुटी हुई है।

dhanbad

Feb 12 2023, 19:48

अनपढ़ थी मां मगर हमें पढ़ना सिखा दिया..', बसंत मेले में बही काव्य धारा

'

बोकारो : कार्यक्रम का आरंभ संचालिका स्मिता ने सरस्वती वंदना से की. गीता कुमारी गुस्ताख़ ने 'जो संग हो तुम सजन मेरे मेरा हर रंग बसंती है' गीत से समा बसंती कर दिया. डॉक्टर आशा पुष्प ने अपने देश की नारियों से जुड़ी विशिष्ट रचना द्वारा वातावरण गुंजायमान किया.

 बोकारो इस्पात संयंत्र द्वारा आयोजित बसंत मेले में महिला समिति के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय महिला काव्य मंच के सदस्यों द्वारा 10 फरवरी की शाम अविस्मरणीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें बोकारो के साहित्य जगत की तमाम चर्चित हस्तियों ने अपनी भागदारी निभाई. क्रांति श्रीवास्तव और स्मिता ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का संचालन किया.

कार्यक्रम का आरंभ संचालिका स्मिता ने सरस्वती वंदना से की.

 गीता कुमारी गुस्ताख़ ने ‘जो संग हो तुम सजन मेरे मेरा हर रंग बसंती है’ गीत से समा बसंती कर दिया. डॉक्टर आशा पुष्प ने अपने देश की नारियों से जुड़ी विशिष्ट रचना द्वारा वातावरण गुंजायमान किया. रीना यादव ने होली की फुहार भरी रचना ‘बुलाता है सनम तुमको मेरा प्यार होली में’ गाई. रेणुका सिन्हा ने देशज भाषा में बसंती कविता ‘बसंती बयार’ से मन मोहा.

‘चांदनी की पायलियां छनकी धरा पर आज’वहीं, करुणा कलिका ने गीत ‘चांदनी की पायलियां छनकी धरा पर आज’ से धरती के सौंदर्य का वर्णन किया. ऋचा श्रीवास्तव ने ‘यंत्रवत् आदमी’ शीर्षक से बोकारो संयंत्र व आम जन को जोड़ती कविता कही. शीला तिवारी ने मां गंगा पर भावपूर्ण कविता ‘गंगा की पुकार’ सुनाई. ज्योति वर्मा ने कुप्रथा दहेज पर एक मार्मिक कविता ‘दहेज’ सुनाई.

dhanbad

Feb 12 2023, 19:42

पुटकी के अंचल अधिकारी बलिहारी के जंगल से अवैध रूप से भरे 1200 कोयले की बोरियों को किया जब्त


धनबाद : पुटकी की अंचलाधिकारी शुभ्रा रानी ने कच्छी बलिहारी सीटीसी ग्राउंड में छापामारी कर 12 सौ बोरियों में भरकर झाड़ियों में छुपाया कोयला शनिवार 11 फरवरी को जब्त किया सीटीसी ग्राउंड में 48 घंटे के अंदर छापामारी कर कोयला जब्त होने की दूसरी घटना है.

 दो दिन पूर्व पीबी एरिया की सीआईएसएफ ने चार टन कोयला जब्त किया था. लगातार कोयला पकड़े जाने से पुटकी पुलिस के क्रिया कलापों पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है. कारण कि पुलिस के बदले दूसरी एजेंसियां कोयला पकड़ रही हैं. सीओ ने झाड़ियों में छुपा कर रखे गए 1200 बोरी कोयला जब्त कर गोपालीचक कोलियरी प्रबंधन के सुपुर्द कर दिया. 

धंधेबाज डी कम्पनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नही किया जाना भी चर्चा में रहा. उम्मीद जताई जा रही थी कि सीओ थाना में केस दर्ज कराएंगी,लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कोयला चोर झाड़ियों में जमा कोयले को 12 चक्का ट्रकों से बिहार, बंगाल व यूपी की मंडियों में भेज कर मोटी काली कमाई कर रहे हैं

कुछ ही दिनों पूर्व बलिहारी के इन कोयला चोरों के खिलाफ बरवाअड्डा व राजगज थाने में मामला भी दर्ज किया गया जा चुका है. कोयला के अवैध खनन व भंडारण रोकने के लिए जिला प्रशासन के साथ सीआईएसएफ की बैठक हुई थी. 

कोयला चोरी के रोकथाम व केस दर्ज करने के आदेश के बावजूद धंधा बदस्तूर जारी है. पकड़े जाने के कुछ घंटे के बाद धंधा फिर शुरू हो जाता है

सीओ शुभ्रा रानी ने कहा कि पुटकी थाना में कोयला के धंधे पर अंकुश लगाने की जिम्मेवारी सभी की है. सबसे ज्यादा बीसीसीएल व माइनिंग डिपार्टमेंट की, जिसे धंधेबाज के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराना है. उन्होंने कहा कि छापामारी में लगभग 12 सौ बोरी कोयला पकड़ा गया.