कोयला सचिव ने बीसीसीएल एवं जेआरडीए के पदाधिकारियों के साथ आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की समीक्षा बैठक
कहा- 81 आग प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे रैयतों व गैर रैयतों की पहले पहचान कर 600 परिवारों को अविलंब शिफ्ट करें
धनबाद : झरिया पुनर्वास को लेकर सोमवार को कोयला सचिव अमृत लाल मीणा ने बीसीसीएल एवं जेआरडीए के पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की।
पहले चरण के लिए चिह्लित 81 इलाकों में रह रहे रैयतों एवं गैर रैयतों की पहचान का निर्देश दिया। रैयतों के जमीन संबंधी दस्तावेज की जांच पड़ताल करने को कहा।
यह पता लगाना है कि जो रैयत हैं, उनके पास जमीन संबंधी दस्तावेज हैं या नहीं या फिर बीसीसीएल की जमीन पर बसे हैं। रैयत व गैर रैयत की पहचान में कट ऑफ डेट 2004, 2009 एवं 2019 का भी जिक्र करने को कहा गया है। खासकर रैयतों के मामले में कट ऑफ डेट का जिक्र होना अनिवार्य है।
बीसीसीएल को निर्देश दिया गया है कि सबसे पहले इन 81 इलाकों में रह रहे लगभग 600 परिवारों को अविलंब शिफ्ट करें और खाली कराए जाने वाले क्वार्टर को ध्वस्त कर दें।
मालूम हो कि झरिया अग्निप्रभावित 595 क्षेत्र में से 81 क्षेत्र को अति खतरनाक क्षेत्र घोषित किया गया है। पहले इन्हीं इलाकों को खाली कराया जाना है। कोयला सचिव अमृत लाल मीणा ने इन इलाकों के लोगों को जल्द से जल्द शिफ्ट करने का आदेश दिया है।
इन क्षेत्रों में 14,460 परिवार रहते हैं। इसमें 1860 रैयत व करीब 12,600 गैर रैयत परिवार हैं। कोयला सचिव ने कहा कि जो आवास बनकर तैयार हैं, उनमें कम से कम गैर रैयतों के शिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू हो।
Feb 14 2023, 22:40