कानपुर में ब्राह्मण परिवार की मां बेटी की मौत पर बिफरी सपा नेत्री महिमा मिश्रा
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में सोमवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान जलकर हुई मां बेटी की मौत पर गहरा दुख प्रकट करते हुए हटाने के नाम पर किए जा रहे उत्पीड़न इसे "मौत का बुलडोजर करार देते हुए इस अभियान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
सपा नेत्री महिमा मिश्रा ने अतिक्रमण हटाने के दौरान जलकर हुई मां बेटी की मौत पर न केवल 11 दुख प्रकट किया है बल्कि कहा है कि इस प्रकरण में दोषी लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए तथा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता एवं सरकारी नौकरी मुहैया कराई जाए। उन्होंने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया में कहा है कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है प्रशासनिक गुंडागर्दी चरम सीमा पर है कुछ लोगों को चिन्हित कर इस सरकार में उत्पीड़ित किया जा रहा है। जिससे सपाई बर्दाश्त करने वाले नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के दौरान मां बेटी के जलकर हुई मौत ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जनपद कानपुर देहात के मैथा तहसील की मड़ौली पंचायत के चाहला गांव में अतिक्रमण हटाने गए प्रशासनिक अफसरों व पुलिस टीम द्वारा जेसीबी का इस्तेमाल कर गरीब ब्राह्मण परिवार की झोपड़ी को अधिकारियों के सामने ही खाक कर दिया गया जिसमें मां बेटी की जलकर मौत हो गई. यह घटना ना केवल दुखदाई है, बल्कि मानवता को भी तार-तार कर देने वाली घटना है जिसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम ही होगी।
Feb 14 2023, 19:22