लम्बित आवेदन पत्रों जांच कर तत्काल निस्तारण करायें : सीडीओ


मिर्जापुर। मुख्य विकास अधिकारी श्रीक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों के अन्तर्गत प्रधानमंत्री अवावास मुख्यमंत्री आवास एवं पेंशन आदि से सम्बन्धित कार्यो की प्रगति समीक्षा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन की समीक्षा में 12445 लम्बित आवेदन पत्रों को खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा गया कि लम्बित आवेदन पत्रों जांच कर तत्काल निस्तारण करायें। उन्होने कहा कि जिस विकास खण्ड में अधिक प्रकरण है उसका प्राथमिकता पर निस्तारण शीघ्र कराना सुनिश्चित करायें।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 1230 लक्ष्य के सापेक्ष 550 आवेदन पत्र प्राप्त हुये हैं। वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत आधार प्रमाणीकरण हेतु पेंशनरों की 3218 अवशेष हैं। जिसे अभियान चलाकर आधार प्रमाणीकरण कराने का निर्देश दिया गया। वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत जनपद स्तर पर 1605 आवेदन सत्यापन हेतु आधार कार्ड का हार्ड कापी उपलब्ध नही कराया गया हैं जिसे उपलब्ध करवाने हेतु सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया। बैठक में प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, मनरेगा, एनआरएलएम, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, पोषण मिशन, निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्रो की प्रगति, गौ आश्रय स्थल स्वास्थ्य विभाग में संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी तथा समयान्तर्गत लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिये गये। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए अनय मिश्रा, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, समस्म खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

कानपुर में ब्राह्मण परिवार की मां बेटी की मौत पर बिफरी सपा नेत्री महिमा मिश्रा


मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में सोमवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान जलकर हुई मां बेटी की मौत पर गहरा दुख प्रकट करते हुए हटाने के नाम पर किए जा रहे उत्पीड़न इसे "मौत का बुलडोजर करार देते हुए इस अभियान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

सपा नेत्री महिमा मिश्रा ने अतिक्रमण हटाने के दौरान जलकर हुई मां बेटी की मौत पर न केवल 11 दुख प्रकट किया है बल्कि कहा है कि इस प्रकरण में दोषी लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए तथा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता एवं सरकारी नौकरी मुहैया कराई जाए। उन्होंने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया में कहा है कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है प्रशासनिक गुंडागर्दी चरम सीमा पर है कुछ लोगों को चिन्हित कर इस सरकार में उत्पीड़ित किया जा रहा है। जिससे सपाई बर्दाश्त करने वाले नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के दौरान मां बेटी के जलकर हुई मौत ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जनपद कानपुर देहात के मैथा तहसील की मड़ौली पंचायत के चाहला गांव में अतिक्रमण हटाने गए प्रशासनिक अफसरों व पुलिस टीम द्वारा जेसीबी का इस्तेमाल कर गरीब ब्राह्मण परिवार की झोपड़ी को अधिकारियों के सामने ही खाक कर दिया गया जिसमें मां बेटी की जलकर मौत हो गई. यह घटना ना केवल दुखदाई है, बल्कि मानवता को भी तार-तार कर देने वाली घटना है जिसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम ही होगी।

मिर्जापुर के इंजीनियर राकेश पाण्डेय की गुड़गांव में सड़क दुर्घटना में मौत


मिर्जापुर। जिले के जिगना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चडेरू चौकठा गांव के इंजीनियर राकेश कुमार उर्फ डब्बू पाण्डेय 50 वर्ष की सडक दुर्घटना में मौत की खबर आते ही परिवार में कोहराम मच गया। राकेश कुमार पांडेय हरियाणा के गुड़गांव स्थित एक निजी कम्पनी में इंजीनियर के पद पर नियुक्त थे, वह कम्पनी के कार्य से निकले थे कि सोमवार की शाम लगभग सात बजे गुड़गांव से लौटते समय रास्ते में सड़क दुर्घटना में बाइक की आमने सामने टक्कर में मौत हो गई।

पत्नी ज्योती पांडेय अपने दो बच्चों श्रेया 17 वर्ष व श्रीष 14 वर्ष के साथ गाजियाबाद में ही रहती है। राकेश कुमार पांडेय चार भाइयों में सबसे बडे थे।‌ मौत की खबर मिलते ही माता निर्मला देवी अपना आपा खो बैठी और बेहोशी हाल में हो गई तथा पिता बलराम पांडेय का हाल बेहाल है। वहीं अन्य परिजनों का रो-रो कर बुराहाल है। मृतक राकेश कुमार पांडेय सेवानिवृत्त जिला अभियोजन अधिकारी तथा स्पेशल जुडिशियल मजिस्ट्रेट बलराम पांडेय के बडे पुत्र थे। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र व गांव के अलावा रिस्तेदारो आदि का सैकड़ों की संख्या में भीड़ जमा हो गई।

ट्रेन की चपेट में आने से किशोर की मौत


मिर्जापुर। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र केगैपुरा व बिरोही के बीच डाउन लाइन रामपुर गांव के सामने मंगलवार की सुबह शौंच के लिए जा रहे 16 वर्षीय आकाश बिंद पुत्र आशीष कुमार की नई रेल के डाउन लाइन पर मालगाड़ी की टक्कर से मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिवार में हड़कंप मच गया परिजनों का रो रो कर बुराहाल था।

पुलिस ने पंचायतनामा के बाद परिजनों को शव सौंप दिया। मृतक आकाश कक्षा 10 का छात्र था तीन भाइयों मे बड़ा था। आकाश की मौत के बाद माता कुसुम देवी का रो रो कर बुरा हाल है। अष्टभुजा पुलिस चौकी के प्रभारी ने परिजनो व ग्रामीणों के कहने पर शव को पंचायतनामा के बाद परिजनों को सौंप दिया।

युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर की आत्महत्या,


मिर्जापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के देवहट गांव निवासी युवक ने मंगलवार की सुबह घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। जानकारी के अनुसार मृत युवक मानसिक रूप से परेशान चल रहा था इसी कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मृत युवक के परिजनों में कोहराम मच गया है।

देवहट ड्रमंडगंज निवासी ओमप्रकाश केशरी का 30 वर्षीय धर्मेंद्र केशरी ने अपने घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. सूचना पर पंहुचे थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज अतुल कुमार पटेल ने मृत युवक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मृत युवक के पिता ओमप्रकाश केशरी ने पुलिस को तहरीर दिया है कि बेटा धर्मेंद्र जो मानसिक रूप से परेशान रहता था कि इसी कारण घर में गले में कपड़ा बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। जिस पर पुलिस ने मृत युवक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज अतुल कुमार पटेल ने बताया कि मानसिक रूप से परेशान चल रहे युवक ने घर में कपड़ा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है मृत युवक के पिता की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

वैलेंटाइन डे नहीं, अपितु मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाये युवा पीढ़ी : योगाचार्य ज्वाला
मिर्जापुर। विंध्य योग सेवा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से पिछले कई वर्षों से 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में नहीं, अपितु नन्हें नन्हें नौनिहालों व युवा पीढ़ियों के साथ मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में बच्चों के साथ मनाता है, जहां पर बच्चे अपने माता-पिता को तिलक लगाकर एवं उनका माल्यार्पण कर माता-पिता की एक साथ आरती कर आज के दिन विशेष आशीर्वाद प्राप्त कर, जीवन को सही राह पर ले जाकर एवं नेक कार्य करते हुए जीवन को उन्नत एवं उत्कृष्ट बनाने का संकल्प लेते हैं। इस अवसर पर आज माता-पिता के आशीर्वाद के साथ संकल्प लेते हुए कहा कि हमें अपने भारत के संस्कृति एवं परंपरा तथा गौरव का ध्यान रखते हुए जीवन को जीना है। जीवन में कभी कोई ऐसा कार्य नहीं करना है जिससे हमारी संस्कृति सभ्यता को ठेस पहुंचे। इस अवसर पर संस्थापक योगगुरु योगी भोलेनाथ कहां की आज हमारी भारत संस्कृति व सभ्यता के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है, जहां हम अपने बच्चों को संस्कारों से जोड़ने से वंचित होते जा रहे हैं, वहीं कुछ लोग 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाते हैं, लेकिन हम सब अपनी संस्कृति व सभ्यता का पालन करते हुए आज के युवा पीढ़ी के साथ इस दिन को मातृ- पितृ पूजन दिवस की रुप में मनाकर लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि अगर आज की युवा पीढ़ी इससे सीख ले तो कभी भी वह गलत मार्ग पर नहीं जा सकते। कहते है माता पिता इस धरती के भगवान है व माता-पिता जो चरणों में चारों धाम है। अर्थात 14 फरवरी को हम अपने माता-पिता का पूजन कर उनके प्रति प्रेम व श्रद्धा का भाव रखते हुए जीवन को उन्नत एवं प्रकाशमय बनाना है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक रतन कुमार जॉनसन ने कहा कि यह एक नई मुहिम कि शुरुआत है। अगर छोटे-छोटे बच्चों को बाल्यावस्था से ही इस तरीके के संस्कार दिए जाएं तो हमारे बच्चे बहुत कुछ बड़ा एवं सुंदर कर सकते हैं जो कि देश एवं राष्ट्रहित में होगा, कहते हैं युवा अगर चाहे तो भारत की तकदीर एवं तस्वीर दोनों को बदल सकता है।इस अवसर पर योग गुरु योगी ज्वाला सिंह ने कहा कि आज देश के युवाओं को वेलेन्टाइन नहीं, अपितु संस्कृति एवं संस्कारों से जोड़कर उन्हें इस बात का आभास कराएं कि भारत भूमि पर एक से बढ़कर एक वीर योद्धा रहे हैं , जिन्हें अपना आइकॉन मानकर अपनी जीवन को नया आयाम दे सकते हैं तथा वर्ष में एक दिन ऐसा भी हो जहां पर हम अपने माता पिता की पूजा कर सके. हमारे लिए हमारे भगवान हमारे माता-पिता हैं। अतः 14 फरवरी को इनका पूजन कर विशेष आशीष व आशीर्वाद की प्राप्ति करें. इस मौके पर काफी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक व विद्यालय के शिक्षक गण मौजूद रहे. इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों के माता-पिता समय से कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चों के इस सुंदर कार्यक्रम से अविभूत हुये।कार्यक्रम का संचालन मुख्य महिला केंद्रीय प्रभारी श्रीमती संगीता व्यास ने करते हुए आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं सत्कार किया।इस अवसर पर जनपद के विभिन्न स्थानों से छोटे-छोटे नॉनिहालो के साथ उनके माता-पिता के साथ साथ विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित रहे।इस अवसर रामायण प्रतियोगिता में प्रतिज्ञा तिवारी प्रथम विवेक पाल दितीय प्रतीक्षा तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें विद्या भूषण जी ने प्रमाण पत्र वितरित कर उन्हें सम्मानीत किया।कार्यक्रम में मुख्य रुप से प्रवीण मौर्या प्रीति मुकेश गीता विप्रा कविता शिवांगी राजलक्ष्मी रिद्धि सिद्धि का राज विनायक वेदांश मोहित अमन ऋषभ आदि लोग उपस्थित रहे।

मिर्जापुर : जेट्रोफा का फल खाने से दर्जनों बच्चों की बिगड़ी हालत, सीएचसी राजगढ़ में भर्ती


मड़िहान/मिर्जापुर। जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय करौंदा में पढ़ने गए जेट्रोफा का फल खाने से दर्जनों बच्चों की हालत बिगड़ गई है। सभी को जहां आनन-फानन में उपचार के लिए दाखिल कराया गया है वहीं हड़कंप मच गया है। बताते चलें कि सभी बच्चे छुट्टी के बाद घर वापस लौटते समय जेट्रोफा का फल खा लिए। जिससे घर पहुंचते ही लगभग डेढ़ दर्जन बच्चों की हालत बिगड़ गई। परिजनों द्वारा सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती किया गया। जहां इलाज चल रहा है।

क्षेत्र के करौंदा गांव में प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र एक ही परिसर में बनाया गया है। जिसमें सैकड़ों की संख्या में प्रत्येक दिन बच्चे पढ़ने जाते हैं। सोमवार को विद्यालय की छुट्टी होने के बाद बच्चों को घर भेज कर अध्यापक विद्यालय से अपने घर चले गए। परंतु जल निगम का कार्य कर रहे कुछ लोग विद्यालय परिसर में ही रहते हैं। जिससे विद्यालय का मुख्य गेट खुला रहता है। वहीं विद्यालय परिसर में जेट्रोफा का पौधा भी लगाया गया है। जिसमें फल लगे हुए हैं।विद्यालय से अध्यापकों के जाने के बाद आर्या 5 वर्ष,रिया 3 वर्ष, शिवांगी 4 वर्ष, आंचल 6 वर्ष,करण 7 वर्ष, उत्तरांचल 9 वर्ष पूर्वांचल 10 वर्ष,संदीप 6 वर्ष, इंदु 10 वर्ष, रंजीत 8 वर्ष, बंदना 9 वर्ष,प्रीति 7 वर्ष, खुशी 6 वर्ष, रोहित 7 वर्ष सहित डेढ़ दर्जन बच्चे पुनः विद्यालय में घुस गए और जेट्रोफा का फल खा लिए तथा स्कूल बैग में भरकर घर भी ले गए।

घर पहुंचने के कुछ देर बाद बच्चों की हालत बिगड़ गई। एक ही बस्ती के लगभग डेढ़ दर्जन बच्चों की हालत बिगड़ने पर परिजन घबरा गए। जिसे बस्ती में अफरा-तफरी मच गई। परिजनो द्वारा पूछताछ किये जाने पर बच्चों ने बैग में रखा जेट्रोफा का फल दिखाते हुए उसे खाने की बात कही।जिसपर परिजन आनन-फानन में सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया।जहां बच्चों का इलाज किया जा रहा है। प्राथमिक विद्यालय करौंदा के प्रधानाचार्य संजय सिंह ने बताया की विद्यालय परिसर में उगे जेट्रोफा के पौधों को कटवाने के लिए ग्राम प्रधान से कई बार कहा गया। परंतु ग्राम प्रधान द्वारा उसे नहीं करवाया गया और विद्यालय परिसर में सफाई के लिए सफाई कर्मी भी कभी दिखाई नहीं देते। जिसे विद्यालय परिसर में काफी झाड़ियां हो गई है। सूचना मिलते ही राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव सीएचसी राजगढ़ में भर्ती बच्चों का निरीक्षण किए तथा विद्यालय परिसर में जेट्रोफा के पौधों का भी निरीक्षण किया।

दुराचार पीड़िता बालिका को न्याय दिलाने के लिए कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन


मीरजापुर। जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के मौजा भूईली खास गांव निवासी एक 22 वर्षीय दलित किशोरी के साथ दुराचार की घटना के मामले में पुलिस की उदासीनता को लेकर मिर्जापुर सेवा समिति के सह संयोजक ठाकुर प्रिंस सिंह के नेतृत्व में महिलाओं ने जिला मुख्यालय पर जोरदार ढंग से प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग की है। चेताया है कि यदि न्याय न मिला और मुकदमा दर्ज न हुआ तो वह सभी अनिश्चितकालीन अनशन सत्याग्रह करने के लिए विवश हो जाएंगे।

सोमवार को सैकड़ों की संख्या में महिलाओं के साथ मुख्यालय पहुंचकर मिर्जापुर की बेटी को न्याय दो की आवाज बुलंद करते हुए आरोप लगाया कि भुईली खास गांव निवासी उक्त बालिका 28 जनवरी को शौच के लिए गई हुई थी। जहां रात्रि 8:00 बजे अंधेरे का लाभ उठाते हुए गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा उसके साथ जबरिया दुष्कर्म किया गया। समीप में डीजे बजने के कारण उसकी पुकार कोई सुन नहीं सका था। घर आकर उसने जब अपने परिजनों को सारी बात बताई तो परिजन दहाड़ मार कर रोने के साथ दंग हो गए थे। वहीं आरोपी द्वारा मुंह न खोलने की बराबर धमकी देने के साथ ही उसे और उसके परिवार को फर्जी मुकदमे में फंसाए जाने की धमकी दी जा रही है।

आरोप लगाया गया कि इस मामले की लिखित तहरीर अदलहाट थाना पुलिस को दिए जाने के बाद भी इलाकाई पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज न कर उल्टे पीड़िता को ही डांट कर भगा दिया गया। इस मामले में दलित की बेटी के साथ हुए अत्याचार, अन्याय पर एफआईआर दर्ज ना होने तक जहां आंदोलन तेज करने का आवाज बुलंद किया गया, वहीं चेताया गया है कि यदि मुकदमा दर्ज हुआ तो वह पीड़ित परिवार के साथ अनशन प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। प्रदर्शन करने वालों में प्रिंस सिंह, कृष्णावती, लालमणि, मुन्नी देवी, सत्य जीरा, ललिता, बिन्नू, पिंटू, बाबूलाल इत्यादि लोग शामिल रहे हैं।

जन सुनवाई हेतु 17 फरवरी को किया जायेगा ग्राम चौपाल का आयोजन


मिर्जापुर। आयुक्त ग्राम्य विकास ने ग्राम चौपाल का आयोजन किये जाने का निर्देश दिया गया। उक्त के तहत 17 फरवरी 2023 को विधानसभा मझवा के विकास खण्ड पहाड़ी में ग्राम पंचायत थानापुर, उमरिया अयोध्या प्रसाद, विकास खण्ड मझवा में गड़ौली, बाडापुर विधानसभा मझवा विकास खण्ड सिटी के सरैया, दुल्हनपुर, विधानसभा नगर के विकास खण्ड कोन में गड़गेड़ी, मझलीपट्टी, विधानसभा नगर, छानबे विकास खण्ड छानबे के ग्राम पंचायत खमहरिया कला, करनीभांवा विधानसभा छानबे विकास खण्ड लालगंज में मेढरा, उसका, विकास खण्ड हलिया में उमरिया, बड़ौहा, विधानसभा मड़िहान विकास खण्ड पटेहरा कला में सोभी, रजौहा, विकास खण्ड राजगढ़ में सोनपुर, शेंखवा, विधानसभा चुनार विकास नरायनपुर में फत्तेपुर, कमालपुर, विकास सीखड़ में लालपुर, धन्नूपुर, विकास खण्ड जमालपुर में बरईपुर, जमालपुर मुहल्ला बरईपुर में चैपाल का आयोजन किया जायेगा। ग्राम चौपाल हेतु चयनित ग्राम पंचायत को सांसद, विधायकगण के सुझाव के अनुसार परिवर्तन सम्भव हैं।

तीन सूत्रीय मांगों को लेकर दिव्यांगों ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन


मिर्जापुर। ताज विकलांग सेवा समिति के जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में 3 सूत्रीय मांगों को लेकर दिव्यांगों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि प्रत्येक सोमवार को मंडलीय चिकित्सालय में दिव्यांगों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया जाता है, जिसमें मंडलीय चिकित्सालय परिसर के इमरजेंसी कक्ष से लेकर कमरा नंबर 9 तक सोमवार के दिन ओपीडी के मरीजों के कारण भारी संख्या में जनमानस की भीड़ होती है।

दिव्यांगों को उक्त कमरे तक पहुंच पाना संभव नहीं हो पाता है, जिसकी शिकायत कई बार चिकित्सालय अधीक्षक व जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी से की जा चुकी है बावजूद इसके कोई कार्यवाही अभी तक नहीं हुई है। भीड़ में दिव्यांग उक्त कमरे तक जाने में कई बार चोटिल हो गए हैं। मांग किया कि उक्त समस्या का जांचोपरांत मेडिकल बोर्ड को मंडलीय चिकित्सालय से किसी अन्यत्र खाली स्थान पर कराने की कृपा करें जिससे दिव्यांगजन को वहां पहुंचने में आसानी हो।मण्डलीय चिकित्सालय में दिव्यांग मेडिकल बोर्ड में नियुक्त चिकित्सकों को हटाया जाए। चिकित्सकों द्वारा यह कहा जा रहा है कि पुराने बने जितने भी मेडिकल पत्र है सब फर्जी है। अगर कोई रिनुअल कराने जाता है तो उनके दिव्यांग प्रमाण पत्र का परसेंटेज दिव्यांगता कम कर दिया जाता है।

जिससे दिव्यांगों को परेशान होता देखा जा सकता है। बताया कि दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए दो बार आनलाइन आवेदन किया जाता है, आनलाइन के उपरांत सत्यापन के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय मोर्चाघर में भेजा जाता है वहां पर 50 रूपये शुल्क लिया जाता है। पुनः उसको मण्डलीय चिकित्सालय में चिकित्सक के समक्ष उपस्थित होना पड़ता है। उपस्थित होने के पश्चात दिव्यांग प्रमाण पत्र लेने के लिए कमरा नंबर119 में जो प्रथम तल पर है उसके लिए एक सप्ताह बाद जाना पड़ता है। सभी प्रक्रिया को एक दिवस में पूर्ण कर देना चाहिए। जिलाधिकारी से दिव्यांगों ने मांग किया है कि उपरोक्त समस्यों का जल्द से जल्द निस्तारण करने की कृपा करे।

चेताया है कि अन्यथा वह आंदोलन करने के ल्ए बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में बच्चे लाल, रवि प्रजापति, कैलाशनाथ श्रीवास्तव, जीत लाल, मोहम्मद अली, मनोज बिन्द, भग्गू, रामनेरश, अजहर, पुजा देवी, बब्बू गौड, विवेक जैसवाल, दिनेश, विंध्यवासिनी, अनोज बिंद, मक़बूल अहमद, सलमान, विष्नु यादव, इमरान, विवाद भन्द विष्णु यादव, अनीस अहमद, राधा देवी, चन्दन होरावर, रूद्र प्रताप, साहेबे आलम राजकुमार हसरतउल्ला स्यामलाल पाल, मोहन लाल मौर्य, गोलू अली आदि लोग रहे।