*एयरबस से 250 एयरक्राफ्ट खरीदेगी एअर इंडिया, पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति की वर्चुअल बैठक में हुई डील*

#airindiatobuy250jetsfrom_airbus

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए एयर इंडिया-एयरबस पार्टनरशिप के लॉन्च में शामिल हुए। इस दौरान रतन टाटा भी मौजूद थे। एअर इंडिया ने एयरबस से 250 एयरक्राफ्ट खरीदने की डील साइन की। 

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की उपस्थिति में हुए एक वर्चुअल कार्यक्रम में कहा कि एयर इंडिया एयरबस से 40 बड़े आकार के विमानों सहित 250 विमानों का अधिग्रहण करेगी।टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन 40 वाइड-बॉडी A350 प्लेन और 210 नैरो-बॉडी एयरक्राफ्ट खरीदेगी। चंद्रशेखरन ने कहा कि विमान के अधिग्रहण के लिए एयरबस के साथ आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं। 

एयर इंडिया-एयरबस को इस लैंडमार्क समझौता के लिए बधाई-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने इस समझौते ऐतिहासिक बताया है।मोदी ने कहा कि मैं एयर इंडिया-एयरबस को इस लैंडमार्क समझौता के लिए बधाई देता हूं। इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए मेरे मित्र इमैनुएल मैक्रॉन को मैं विशेष रूप से धन्यवाद करता हूं। यह महत्वपूर्ण डील भारत और फ्रांस के गहरे संबंधों के साथ-साथ भारत के नागरिक उड्डयन की सफलताओं को भी दर्शाती है।पीएम मोदी ने कहा- यह महत्वपूर्ण डील भारत और फ्रांस के बीच गहरे होते संबंधों के साथ-साथ भारत के सिविल एविएशन सेक्टर की सक्सेस को दिखाता है। भारत के ‘मेक इन इंडिया - मेक फॉर द वर्ल्ड' विजन के तहत एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग में कई नए अवसर खुल रहे हैं।

हमारे पास भारत की क्षमता के साथ बहुत आगे जाने का ऐतिहासिक अवसर-मैक्रों

मैक्रों ने कहा कि एयर इंडिया-एयरबस साझेदारी दर्शाती है कि फ्रांसीसी एयरोस्पेस कंपनी और उसके सहयोगी भारत के साथ सहयोग के नए क्षेत्रों को विकसित करने के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। उन्होंने कहा, हमने भारत के साथ बहुत कुछ हासिल किया है। हमारे पास भारतीय लोगों की क्षमता को देखते हुए बहुत आगे जाने का ऐतिहासिक अवसर है।

वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में रतन टाटा मौजूद थे

भारत और फ्रांस के बीच वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा मौजूद थे। एयरबस के मुख्य कार्यकारी गुइलौमे फाउरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा, एयरबस के लिए स्क्रिप्ट एयर इंडिया के पुनरुद्धार में मदद करने के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है। बता दें कि एयर इंडिया हाल के आदेशों के माध्यम से अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए विमानों के रीमिक्स की तलाश कर रही है।

दिल्ली में फिर श्रद्धा जैसा हत्याकांड! लड़की की हत्या कर शव फ्रिज में छुपाया, पुलिस ने आरोपी को दबोचा*

#another_case_like_shraddha_walker_in_delhi

देश की राजधानी दिल्ली में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। दिल्ली में एक बार फिर श्रद्धा हत्याकांड जैसा एक मामला सामने आया है। पुलिस को एक ढाबे के फ्रिज में लड़की का शव मिला है।मामला दिल्ली के बाबा हरिदास नगर थाने का बताया जा रहा है। पुलिस ने लड़की की लाश को एक ढाबे के फ्रिज से बरामद किया है, वहीं पुलिस ने आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया है और उसने हत्या क्यों की इसे लेकर उससे पूछताछ जारी है।

दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान साहिल गहलोत के रूप में हुई है। आरोप है कि साहिल ने कथित तौर पर लड़की की कार में गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद लड़की के शव को आरोपी ने उत्तम नगर के पास अपने गांव ले गया और अपने ढाबे के फ्रिज में रख दिया। मामले की जानकारी के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी साहिल गहलोत को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, दिल्ली पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। 

जानकारी के मुताबिक, मृतका आरोपित की प्रेमिका थी, बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले ही आरोपित साहिल गहलोत की किसी और युवती से शादी तय हुई, जिसमें मृतका खलल डाल रही थी।वह नहीं चाहती थी कि साहिल की शादी कहीं और हो। इस बात को लेकर साहिल ने प्रेमिका के हत्या का प्लान बनाया। उसने प्रेमिका को बुलाया और उसका कत्ल कर दिया। कत्ल के बाद एक ढाबे के फ्रिज में प्रेमिका के शव को डाल दिया और फरार हो गया।

बता दें कि पिछले साल दिल्ली में आफताब पूनावाला नाम के एक आरोपी ने अपनी लिव इन पार्टनर की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद शव के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रख दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और चार्जशीट भी दायर कर दी है।

जोशीमठ भू-धंसाव का असर! बॉर्डर पर सड़कों के निर्माण के लिए पर्यावरण विभाग की मंजूरी जरूरी

उत्तराखंड के जोशीमठ में हुए भू-धंसाव के बाद राहत बचाव कार्य जारी है। लेकिन केंद्र सरकार ने अब भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए अहम निर्देश जारी किए हैं। दरअसल केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय सीमा और लाइन ऑफ कंट्रोल के 100 किलोमीटर के दायरे में सभी सड़कों-हाईवे के निर्माण के लिए संबंधित विभागों से पर्यावरणीय मंजूरी लेना अनिवार्य कर दिया है। सरकार ने इसके लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) जारी किया है। 

केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने बीती छह फरवरी को एसओपी जारी करते हुए निर्देश दिया कि सड़कों-हाईवे के निर्माण के लिए सुरंग खोदने से पहले आपदा प्रबंधन की योजना, संवेदनशील पर्यावरण संबंधित अध्ययन और खतरे की समीक्षा करना जरूरी कर दिया गया है। खास बात ये है कि नए निर्देश सरकार के पुराने निर्देशों के सात माह बाद आए हैं, जिसमें सरकार ने अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी के 100 किलोमीटर के दायरे में पर्यावरणीय मंजूरी लेने की छूट दे दी थी।

वैलेंटाइन डे के दिन उर्फी जावेद ने अपने फैंस को दिया 440 वोल्ट का झटका, दिखाया अब तक का सबसे बोल्ड अवतार

 

 'बिग बॉस ओटीटी' से अपनी खास पहचान बनाने वाली उर्फी जावेद इन दिनों अपने फैशन से फैंस के होश उड़ा रही हैं। इंडस्ट्री की फैशनिस्टा उर्फी जावेद का ऐसा कोई दिन नहीं होता है, जब वो अपनी रिवीलिंग ड्रेस को लेकर सुर्खियों में आएं। ऐसे में भला 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के दिन वो अपना जलवा दिखाने से पीछे कैसे रहतीं। उर्फी ने अपने लुक से एक बार फिर से फैंस को 440 वोल्ट का झटका दिया है। वैलेंटाइन डे के मौके पर उर्फी का नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वैलेंटाइन डे पर उर्फी का बिकिनी अवतार चर्चा में

उर्फी जावेद ने वैलेंटाइन डे के दिन अपना नया लुक शेयर किया है। उर्फी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नया वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी ने रेड कलर की ट्रांसपेरेंट बिकिनी पहनी हुई है, जिसमें वह अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इस रेड बिकिनी के साथ एक्ट्रेस ने एक यूनिक लॉन्ग श्रग पहना था। इस दौरान उर्फी ने बालों को खुला रखा और ग्लोइंग मेकअप किया है, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है।

उर्फी ने खुद को कहा- 'विक्टोरिया सीक्रेट मॉडल'

उर्फी जावेद ने अपने इस वीडियो को शेयर कर खास कैप्शन लिखा है। उर्फी ने लिखा, 'विक्टोरिया सीक्रेट मॉडल की तरह महसूस हो रहा है। शायद कभी न हटाएं। हैप्पी वैलेंटाइन डे सभी को।' इस वीडियो को जहां कई फैंस ने खूबसूरत, गॉर्जियस जैसे कमेंट्स कर उनकी तारीफ की है। वहीं, कई उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के अब तक काफी बार देखा जा चुका है।

कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक वायरस की दस्तक, इस अफ्रीकी देश में 9 लोगों की मौत, डब्लूएचओ ने जारी की चेतावनी

#marburg_virus_outbreak_in_equatorial_guinea 

कोरोना वायरस का कहर अभी पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुआ है। इस बीच एक नये खतरनाक वायरस ने दस्तक दे दी है।जो अफ्रीकी देश इक्वेटोरियल गिनी में कहर बनकर टूटा है। जहां इस नए खतरनाक वायरस के संक्रमण से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। बड़ी संख्या में लोग बीमार हैं। इस खबर के बाद वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन(डब्लूएचओ ) के भी हाथ-पांव फूल गए हैं और संगठन ने आपात बैठक बुलवाई है।

एक बयान में, डब्ल्यूएचओ ने कहा कि इक्वेटोरियल गिनी में सोमवार (स्थानीय समय) को इस वायरस से नौ लोगों की मौत की पुष्ट की है। सभी मृतकों की जांच में मारबर्ग वायरस से संक्रमण का पता चला है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के बयान के अनुसार, इस वायरस के बारे में पता चला है कि यह चमगादड़ से फैलता है। गिनी में इस वायरस का पता चलने के बाद जिन लोगों में इस बीमारी के लक्षण दिख रहे हैं उनकी पूरी निगरानी की जा रही है।डब्लूएचओ ने बयान जारी कर कहा है कि मारबर्ग वायरस का इतने बड़े पैमाने पर यह पहला संक्रमण फैला है। प्रभावित इलाकों में एडवांस टीमें तैनात कर दी गई हैं, जो वायरस संक्रमितों की पहचान कर उन्हें आइसोलेट कर रही है और उन्हें इलाज भी मुहैया करा रही हैं। 

डब्लूएचओ ने चेतावनी जारी की

मारबर्ग वायरस कितना खतरनाक साबित हो सकता है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि डब्लूएचओ ने स्वास्थ्य आपातकाल विशेषज्ञ, संक्रमण को फैलने से रोकने वाली टीमें, लैब और कम्यूनिकेशन सपोर्ट सिस्टम मारबर्ग वायरस से प्रभावित इलाकों में तैनात कर दी हैं ताकि इसके प्रसार को रोका जा सके। मारबर्ग वायरस मिलने के बाद डब्लूएचओ ने चेतावनी जारी की है और लोगों को सावधान रहने का निर्देश दिया है। डब्ल्यूएचओ के बयान के अनुसार, संक्रमित लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, आइसोलेट करने और बीमारी के लक्षण दिखाने वाले लोगों के इलाज और देखभाल करने के लिए प्रभावित जिलों में एडवांस टीमों को तैनात किया गया है।

कितना खतरनाक है मारबर्ग वायरस?

डब्लूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक, अफ्रीका के लिए संगठन के क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि इस बीमारी में हेमरेजिक फीवर होता है और यह बहुत ज्यादा तेजी से फैलता है। अफ्रीकी देश इक्वेटोरियल गिनी में इसका पहला प्रकोप में देखने को मिला है। डब्लूएचओ के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मातशिदिसो मोइती ने बताया कि मारबर्ग वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता है और इसके संक्रमण की मृत्यु दर 88 फीसदी तक जा सकती है। इस वायरस से संक्रमित होने के बाद अचानक लक्षण दिखने शुरू होते हैं।

इबोला वायरस की तरह हैं मारबर्ग वायरस के लक्षण

इक्वेटोरियल गिनी में मिले मारबर्ग वायरस के लक्षण इबोला वायरस की तरह हैं और बड़ी संख्या में लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। मारबर्ग वायरस के आम लक्षणों में मरीज को बुखार और छाती में दर्द की समस्या रहती है। मारबर्ग वायरस के लक्षणों में सबसे पहले तेज बुखार आता है। जिसके बाद लक्षण धीरे-धीरे गंभीर होने लगते हैं। इसके आम लक्षण इस प्रकार हैं। यह इतना खतरनाक है कि समय पर इलाज नहीं मिलने पर मरीज की मौत भी हो सकती।

पहली बार इस वायरस की पहचान 1967 में की गई

पहली बार इस वायरस की पहचान 1967 में की गई थी। यह वायरस जर्मनी के दो शहरों मारबर्ग और फ्रैंकफर्ट के साथ युगोस्लाविया की राजधानी बेलग्रेड में एक साथ फैला था। इबोला की तरह मारबर्ग वायरस चमगादड़ों में उत्पन्न होता है। यह अत्यधिक संक्रामक है और संक्रमित लोगों के शारीरिक तरल पदार्थ, सतहों जैसे दूषित चादरें या कपड़े के निकट संपर्क के माध्यम से लोगों के बीच फैलता है।

बीबीसी ऑफिस में रेड के बीच सरकार और विपक्ष आमने-सामने, बीजेपी ने बताया दुनिया की सबसे भ्रष्ट और बकवास कॉर्पोरेशन, विपक्ष ने भी किया वार

#itraidatbbcsofficesbjpandcongresslashoutateach_other

बीबीसी के दिल्ली और मुंबई दफ्तर पर इनकम टैक्स रेड के बीच देश की सियासत गरमा गई है।कांग्रेस और विपक्षी दल बीबीसी पर एक्शन को लेकर मोदी सरकार पर सवाल कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने बीबीसी पर हमला बोला है।

बीबीसी पर नियमानुसार और संविधान के मुताबिक कार्रवाई-गौरव भाटिया

बीजेपी ने बीबीसी को सबसे भ्रष्ट और बकवास कॉरपोरेशन बताया है। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि बीबीसी पूरे विश्व की सबसे भ्रष्ट और बकवास कॉरपोरेशन हो गई है। उन्होंने कहा कि बीबीसी भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाने का टूल बन गया है। इसका इतिहास द्वेष के साथ भारत के लिए काम करने का रहा है। भाटिया ने कहा, बीबीसी पर आयकर विभाग नियमानुसार और संविधान के मुताबिक कार्रवाई कर रहा है। इसे लेकर जिस तरह से राजनीतिक प्रतिक्रिया कांग्रेस की ओर से आ रही है, वह हर भारतीय के लिए चिंता का विषय है। पहले तो कांग्रेस को समझना होगा कि भारत संविधान और कानून के हिसाब से चलता है। यहां चाहें कोई भी एजेंसी हो, ये पिंजरे का तोता नहीं रहीं। ये एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। भाटिया ने कहा कि बीबीसी का प्रोपगेंडा और कांग्रेस का अजेंडा मेल खाता है।

जयराम रमेश ने इसे अघोषित आपातकाल बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 2002 के गुजरात दंगों को लेकर डॉक्यूमेंट्री बनाने के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से हुई इस कार्रवाई को लेकर विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस से लेकर टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा तक ने सरकार पर तंज कसा है।बीबीसी ऑफिस पर छापे पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इसे अघोषित आपातकाल बताया है।उन्होंने कहा कि हम अडानी मामले पर जेपीसी की मांग कर रहे हैं और सरकार बीबीसी के पीछे पड़ी है. उन्होंने छापे को ‘विनाशकाले विपरीत बुद्धि’ करार दिया है।

महुआ मोइत्रा का सरकार पर तंज

तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा ने ट्विटर के जरिए सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा, बीबीसी के दिल्ली दफ्तर पर छापेमारी की खबर मिली है। क्या सच में? इसकी तो उम्मीद ही नहीं थी...इस बीच अदाणी की फरसान सेवा (अदाणी को गुजराती व्यंजन मिलेंगे) होगी, जब वे सेबी प्रमुख से बातचीत के लिए पहुंचेंगे।

भारत सरकार सच बोलने वालों के पीछे पड़ी है-महबूबा मुफ्ती

दूसरी तरफ पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, बीबीसी के दफ्तर पर छापेमारी की वजह साफ है। भारत सरकार सच बोलने वालों के पीछे पड़ी है। फिर चाहे वह नेता हों, मीडिया हो या कार्यकर्ता हो या कोई और है।

स्पेस में सऊदी का बड़ा कदम, पहली बार महिला एस्ट्रोनॉट को अंतरिक्ष भेजने की तैयारी

#saudi_arabia_send_female_astronaut_in_space_for_the_first

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अपने देश की रूढ़ीवादी छवि को बदलने में लगे हैं। जिसके लिए क्राउन प्रिंस ने कई लिबरल फैसले लिए है।अब धार्मिक रूप से कट्टर माने जाने वाले मुस्लिम देश सऊदी अरब ने महिलाओं के हित में बड़ा कदम उठाया है। दरअसल सऊदी अरब ने पहली बार महिला अंतरिक्षयात्री को स्पेस मिशन पर भेजने का फैसला किया है। इस महिला के साथ एक पुरुष अंतरिक्ष यात्री भी साथ होंगे। दोनों इसी साल इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए उड़ान भरेंगे।

सऊदी अरब ने जिस महिला एस्ट्रोनॉट को स्पेस मिशन पर भेजने का फैसला लिया है, उनका नाम रेयाना बरनावी है। वो सऊदी अरब की पहली महिला अंतिरक्ष यात्री होने वाली हैं। रेयाना इसी साल अमेरिका से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए उड़ान भरेंगी। रेयाना बरनावी के साथ सऊदी अरब के अंतरिक्ष यात्री अली अल कर्नी भी स्पेस मिशन पर जाएंगे।

साउदी अरब ने रविवार को घोषणा की कि वह 2023 की दूसरी तिमाही के दौरान अपनी पहली महिला अंतरिक्ष यात्री रेयना बरनावी और एक पुरुष अंतरिक्ष यात्री अली अलकर्नी को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) भेजेगा। दोनों अंतरिक्ष यात्री AX-2 के चालक दल में शामिल होंगे। दोनों अंतरिक्ष यात्री अमेरिका से लॉन्च होने वाले AX-2 स्पेस मिशन में शामिल होंगे। इस मिशन का उद्देश्य मानव अंतरिक्ष यान में देश की क्षमता को बढ़ाना है। इसके साथ ही सऊदी का लक्ष्य है कि अंतरिक्ष को एक उद्योग की तरह इस्तेमाल किया जाए।

कहा जा रहा है कि सऊदी नेता क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान कई सुधारों पर जोर देते हुए अपने देश की कट्टर छवि को हटाने की कोशिश में जुटे हैं। पहले के किए गए सुधारों में 2017 में उनके सत्ता में आने के बाद से महिलाओं को बिना पुरुष साथी के अकेले वाहन चलाने और विदेश यात्रा करने की अनुमति दी गई है। देश में महिला कर्मचारियों की भी भागीदारी बढ़ी है। 2016 के मुकाबले अब महिलाओं की भागीदारी दोगुना से अधिक यानी 17 प्रतिशत से 37 प्रतिशत हो गया है।

2024 के लोकसभा चुनाव में कौन होगा मुख्य विपक्ष, जाने अमित शाह का जवाब

#amitshahon2024loksabhaelections

2024 में देश में लोकसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले इस साल त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में इस महीने के अंत तक चुनाव होने हैं।इस महीने तीन राज्यों में होने वाले चुनाव को लोकसभा का सेमीफाइनल माना जा रहा है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा दावा किया है। शाह की माने तो 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के टक्कर में कोई नहीं है। उन्होंने ये भी कहा है कि जनता ने मुख्य विपक्षी पार्टी किसी को नहीं बनाया है।

2024 में मोदी के सामने कोई नहीं

शाह ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के सामने कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि देश पीएम मोदी के साथ है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने अपने 8 साल में बहुत काम किए हैं। गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 8 साल के कार्यकाल में रेलवे में आमूल-चूल परिवर्तन किया है। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष के क्षेत्र में हम दुनिया का लीडर बनने की कोशिश कर रहे हैं। ड्रोन बनाने का अभियान छेड़ा है, वैश्विक ड्रोन बाजार का बड़ा खिलाड़ी भारत बनेगा, खदान क्षेत्र में सुधारों को लागू कर रहे हैं, मेक इन इंडिया को बूस्ट देने के लिए इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट पर फोकस कर रहे हैं ताकि भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाया जा सके, डिफेंस सेक्टर में भारत की विदेशों पर निर्भरता 30 प्रतिशत घटाई, वामपंथी उग्रवाद पर लगाम लगी है, जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों पर नकेल कसी है, पूर्वोत्तर राज्यों के 8 हजार उग्रवादियों को मेन स्ट्रीम में लाया है, देश के कोने-कोने में कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया है।

2024 में कौन होगा विपक्ष का नेता?

2024 के लोकसभा चुनाव में मुख्य विपक्ष किसे मानते हैं, इस सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा कि यह देश की जनता तय करेगी। अभी तक जनता ने किसी को भी मुख्य विपक्षी दल नहीं बनाया है। शाह ने कहा कि देश के लोग 2024 के चुनावों में भाजपा के प्रमुख विपक्षी दल के बारे में फैसला करेंगे।

राहुल गांधी के पीएम पद के उम्मीदवारी पर शाह का जवाब

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार माना जा रहा है, इस सवाल पर अमित शाह ने कहा कि तीन राज्यों में चुनाव है और देखना होगा कि इसका क्या असर होता है। त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में इस महीने के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। राहुल गांधी की ओर से त्रिपुरा में अब तक प्रचार नहीं करने के बारे में पूछे जाने पर शाह ने कहा कि राज्य में आना कांग्रेस सांसद के लिए समय की बात हो सकती है, लेकिन पार्टी के लिए परिणाम होना चाहिए। देखते हैं क्या परिणाम आता है। उन्होंने कहा कि जिन तीन राज्यों में चुनाव हो रहे हैं, वे पहले के मजबूत कांग्रेस राज्य थे। शाह ने कहा, ‘हम देखेंगे कि मतगणना के दिन दोपहर 12 बजे से पहले बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलेगा।

दिल्ली-मुंबई में बीबीसी के दफ्तर पर इनकम टैक्स का छापा, सील किए गए ऑफिस

#income_tax_raid_on_bbc_delhi_office

गुजरात दंगों पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर उठे विवाद के बीच एक बड़ी खबर है। दिल्ली और मुंबई स्थित बीबीसी के दफ्तर परआयकर विभाग के छापा मारा है।मिल रही जानकारी के अनुसार दफ्तर को पूरी तरह सील कर दिया गया है। साथ ही कर्मचारियों के फोन को भी जब्त किया गया है।संदेह कि बीबीसी ने वित्तीय लेनदेन और टैक्स के रेगुलेशन को लेकर यह रेड की गई है। 

खबर के मुताबिक आयकर विभाग की यह कार्रवाई सुबह 11 बजे शुरू हुई। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में बीबीसी के ऑफिस में 60 से 70 लोगों की टीम छापेमारी करने पहुंची है।खबर है कि बीबीसी दफ्तर में मौजूद वहां के सभी कर्मचारियों के फोन बंद करवा दिए गए और उन्हें बाहर जाने की अनुमित नहीं थी। इनकम टैक्स विभाग की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

इस बीच इस मामले को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि सरकार बीबीसी के पीछे पड़ी हुई है। विनाशकाले विपरीत बुद्धि। उन्होंने कहा कि हम अडाणी मुद्दे पर जेपीसी की मांग कर रहे हैं और सरकार बीबीसी के पीछे पड़ गई है

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पीएफआई को बताया धार्मिक कट्टरता को बढ़ावा देने वाला संगठन, कहा-पूर्वोतर को मिली नई पहचान

#amit_shah_said_on_pfi_ban_and_northeast

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ स्पेशल इंटरव्यू के दौरान कई मुद्दों पर बातचीत की। इंटरव्यू में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अडानी मामले को लेकर कांग्रेस के आरोपों का जवाब दिया। तो वहीं पीएफआई पर बैन, कई राज्यों में नक्सलवाद और पूर्वोतर भारत के राज्यों को लेकर खुलकर अपनी बात रखी।

वोट बैंक की राजनीति से ऊपर उठकर पीएफआई पर बैन लगाया-अमित शाह

एएनआई के साथ बातचीत के दौरान पीएफआई को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, पीएफआई कैडर पर कई मामले थे उन्हें समाप्त करने का काम कांग्रेस ने किया, जिसे कोर्ट ने रोका, हमने पीएफआई को सफलतापूर्वक बैन किया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, यह एक ऐसा संगठन था जो देश में धार्मिक कट्टरता को बढ़ावा दे रहा था। मिले सबूतों से पता चलता है कि उनकी गतिविधियां देश की एकता और अखंडता के खिलाफ थीं। हम वोट बैंक की राजनीति से ऊपर उठे और पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया।

छत्तीसगढ़ में भी शांति बहाल करने में जल्द होंगे सफल-अमित शाह

इसके अलावा बिहार और झारखंड में नक्सलवाद को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, बिहार और झारखंड में नक्सवादी उग्रवाद लगभग समाप्त हो चुका है। मुझे विश्वास है कि छत्तीसगढ़ में भी कुछ ही समय में शांति बहाल करने में हम सफल होंगे। जम्मू-कश्मीर में भी आतंकवाद से संबंधित सभी प्रकार के आंकड़े सबसे अच्छी स्थिति में हैं।

आठ सालों में 51 बार पीएम ने किया पूर्वोतर का दौरा-अमित शाह

पूर्वोत्तर के लिए केंद्र के विकास पर जोर देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कई बातें कही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले आठ वर्षों के दौरान 51 बार इस क्षेत्र का दौरा किया और पूर्वोत्तर में पनपी अलगाव की भावना को समाप्त कर दिया। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद हमने पूरे पूर्वोत्तर को बदलने के लिए बहुत कुछ किया है। पहली बात यह है कि आज पूर्वोत्तर में शांति है। यहां कई कई उग्रवादी संगठन थे। हमने ऐसे कई संगठनों के साथ समझौतों को अंतिम रूप दिया है। गृह मंत्री ने कहा कि ब्रू और रियांग समुदायों के लगभग 40,000 परिवार अमानवीय परिस्थितियों में 25 वर्षों से त्रिपुरा में रह रहे हैं और भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद ही उन्हें बसने दिया गया है। अमित शाह ने कहा कि यहां नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) के साथ भी समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए थे।

भाजपा सरकार ने पूर्वोत्तर की पहचान को मजबूत बनाया है- अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में, पूर्वोत्तर की स्थानीय भाषाएं मजबूत हुई हैं, प्राथमिक शिक्षा भी क्षेत्रीय भाषाओं में दी जा रही है। बीजेपी सरकार ने पूर्वोत्तर की पहचान को मजबूत किया है। जबकि पहले अफवाह फैलाया जाता था कि भाजपा आएगी तो स्थानीय लोगों की पहचान छीन जाएगी। जबकि उनकी पहचान और बढ़ी है। पीएम मोदी ने उत्तर-पूर्व के लोगों और देश के बाकी हिस्सों के लोगों की बीच की मन की दूरी को खत्म कर दिया है।

मुगल इतिहास को मिटाने के आरोपों से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया इनकार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुगल इतिहास को मिटाने के आरोपों से इनकार किया है। मुगलों के इतिहास को मिटाने और उनसे जुड़े शहरों के नाम बदलने के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि भाजपा की राज्य सरकारों ने भली-भांति सोचकर फैसले लिए हैं, जो उनके वैधानिक अधिकारों के दायरे में हैं। हालांकि अमित शाह ने कहा कि भाजपा इतिहास में किसी के योगदान को हटाना नहीं चाहती है।