जहानाबाद: जिला स्वास्थ्य समिति की हुई मासिक समीक्षात्मक बैठक
जहानाबाद: जिला स्वास्थ्य समिति, जहानाबाद की मासिक समीक्षात्मक बैठक आज दिनांक 14.02.2023 को जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला स्वास्थ्य समिति, जहानाबाद रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति, जहानाबाद की मासिक समीक्षात्मक बैठक कर संबंधित पदाधिकारियों एवं चिकित्सको को आवश्यक निदेश दिया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यो एवं योजनाओं के प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा की गई।
समीक्षा के क्रम में गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली प्रसव पूर्व सेवा के साथ प्रसव उपरांत जननी एवं बाल सुरक्षा योजना अंतर्गत देय प्रोत्साहन राशि के भुगतान की समीक्षा की गयी। इस क्रम में अधीक्षक, सदर अस्पताल, जहानाबाद एवं सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि दस दिनों के अंदर जननी एवं बाल सुरक्षा योजना के सभी लंबित भुगतान के मामलों को भुगतान कर अद्यतन किया जाय।
जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया गया कि जब तक जननी एवं बाल सुरक्षा योजना के सभी लाभार्थियों का लंबित भुगतान अद्यतन नहीं होता है तब तक सभी संबंधित लेखापाल का मानदेय स्थगित किया जाए।जिला पदाधिकारी ने जिले में संचालित नर्सिंग होम एवं अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन को निदेशित किया गया कि अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम एवं अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों का नियमित रूप से अभियान चला कर जाँच करते हुए अविलंब सील करने की कार्रवाई किया जाए।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को निदेश दिया कि जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं लिपिक जो तीन वर्ष से अधिक समय से पदस्थापित हैं। उनका सूची तैयार कर उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।
जिला पदाधिकारी, जहानाबाद द्वारा निदेशित किया गया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे सभी कार्यक्रम अंतर्गत सभी लाभार्थी, आशा कार्यकत्र्ता एवं कर्मियों के प्रोत्साहन राशि का भुगतान अविलंब कर दिया जाए। साथ हीं पदाधिकारी एवं कर्मियों का वेतन / मानदेय ससमय भुगतान सुनिश्चित किया जाय।
समीक्षात्मक बैठक में जिला पदाधिकारी के साथ-साथ सिविल सर्जन, जहानाबाद, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य समिति, जहानाबाद, स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ जिला स्वास्थ्य समिति, जहानाबाद के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी, सदर अस्पताल, जहानाबाद के अधीक्षक एवं सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य प्रबंधक , अस्पताल प्रबंधक, लेखापाल, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक उपस्थित थे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 14 2023, 18:43