जहानाबाद: गरीब संपर्क यात्रा के दौरान बोले पूर्व सीएम, नीतीश अच्छा काम कर रहे, पर कुछ काम अभी अधूरा
हुलागंज मखदुमपुर(जहानाबाद)।
देश में किसान बिजली बिल से परेशान हैं। उद्योगपतियों को तरह तरह का आर्थिक लाभ मिलता है, लेकिन देश की रीढ़ किसान को कोई राहत नहीं मिलती। इसलिए देश और राज्य में किसानों का बिजली मुफ्त मिलना चाहिए। गरीब संपर्क यात्रा के तीसरे दिन जहानाबाद के हुलासगंज, मखदुमपुर स्थिति धराउत, रेहटा, मखदुमपुर में जनसभा के दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम (सेक्यूलर) के संरक्षक जीतन राम मांझी ने यहा मांग रखी।
उन्होंने कहा कि जब मैं सीएम था तो फैसला किया था कि गरीब लोगों को एक एकड़ जमीन खेती के लिए दिया जाएगा। इसपर अभी तक अमल नहीं हो पाया। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक इस मुद्दे को लेकर जाउंगा।हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) या हम (सेक्युलर) का गरीब संपर्क यात्रा के तीसरे दिन की शुरुआत मंगलवार को जहानाबाद के हुलासगंज में सुबह 09:30 बजे से हुई। उसके बाद जिले के विभिन्न जगहों जैसे- हुलासगंज (बंडा मोड़) में नुक्कड़ सभा, सुकियामा पुल के पास, बौरी हाई स्कूल के पास,वंशीबीघा पुल के पास, विशुनगंज में और फिर धराऊत फिल्ड में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने यह भी मांग की कि श्रीकृष्ण सिंह, दशरथ मांझी और कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया जाय।
उन्होंने आम लोगों से अपील की कि अगले चुनाव में उन्हें ही वोट दें जो कॉमन स्कूल प्रणाली पर चुनाव लड़े। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जातियों के आरक्षण को खत्म करने की साजिश चल रही है। अनुसूचित जातियों की आबादी काफी ज्यादा बढ़ गयी है जबकि आरक्षण अभी भी 15 प्रतिशत ही है। अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षण की इस सीमा को बढ़ाया जाय।
जनसभा को संबोधित करते हुए श्री मांझी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में अच्छा काम कर रहै हैं। लेकिन कुछ काम अभी अधूरा है। इस मौके पर एससी-एसटी कल्याण मंत्री और हम (सेक्यूलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन ने कहा कि गरीब संपर्क यात्रा को काफी ज्यादा समर्थन मिल रहा है। जहां भी हम जा रहे हैं, वहां लोगों का हुजूम उमड़ रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि एक होकर हम (सेक्यूलर) के बैनर तले आइये। हम आपकी आवाज बनना चाहते हैं। हम सेक्युलर ने जो विचारधारा अपनाई है वह आपको आगे बढ़ाएगी। हम सेक्युलर सिर्फ गरीब की बात करती है। आप मुट्ठी बनेंगे तो वह ताकत बनेगी।
ताकत बदलाव लाता है। वहीं टेकारी के विधायक डॉ. अनिल शर्मा ने कहा कि जिस तरह गरीब लोगों का समर्थन इस यात्रा को मिल रहा है वो एक बड़े बदलाव का संकेतक है। अबकी बार देश में गरीबों की ही सरकार बनेगी। गरीबों के मसीहा जीतन राम मांझी के नेतृत्व में सभी तरक्की करेंगे। जानकारी के मुताबिक जहानाबाद के विभिन्न जगहों पर गरीब संपर्क यात्रा के दौरान सभा का होगी।
जनसभा में हम सेक्युलर के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता श्यामसुंदर शरण, राजेश निराला, रविंद्र शास्त्री, राजेंद्र, शंकर मांझी, उदय मांझी, मेहंदी मांझी, मनीष कुमार, अधिवक्ता शंकर, रोमित कुमार, धर्मेंद्र मांझी, ई. देवेंद्र मांझी आदि मौजूद रहे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 14 2023, 18:39