स्काउट और गाइड कार्यालय में पुलवामा हमले में हुए शहीद की याद में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया नमन
जहानाबाद : जिले में आज दिनांक 14 फरवरी 2023 को स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर में पुलवामा हमला में शहीद हुए 42 सीआरपीएफ जवानों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार ने कहा कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था। जिसमें 42 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे।
इसके बाद हमारे देश के बहादुर जवानों ने बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक कर बहुत सारे आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था। जिसमें सैकड़ों आतंकी मारे गए।
पुष्पांजलि अर्पित शिक्षा कार्यालय से पंकज कुमार, स्काउट दल से- राजीव, सत्यप्रकाश, कृष, राज, अमित, गाइड कंपनी से- वैष्णवी, मुस्कान, खुशी, गुड़िया, सीनू, गायत्री ने नमन किया एवं देश सेवा के प्रति हमेशा तैयार रहने का शपथ लिया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 14 2023, 16:19