झारखण्ड से नौकरी करने विदेश जाकर फंसने और वापसी की, फिर आई गुहार
आश्चर्यजनक रूप से झारखण्ड के चार जिलों जिसमे हजारीबाग,बोकारो,गिरिडीह व धनबाद के 36 लोगों के ताजिकिस्तान में फंसने व वापसी की गुहार की संदेश आई है,फिर यह सिकंदर अली ने ही मीडिया को बताया है,कहीं कोई झोल तो नहीं,लोगों का कहना है
ताजिकिस्तान में फिर फंसे झारखंड के 36 मजदूर, विदेश जाने व फंसने का क्रम जारी
गिरिडीह,बोकारो, हजारीबाग और धनबाद जिलो के रहनेवाले 36 प्रवासी मजदूरों ने ताजिकिस्तान से सोशल मीडिया के माध्यम से भारत वापसी की गुहार लगाई है।मजदूरों ने मदद के लिए भारत सरकार एवं झारखंड सरकार के नाम त्राहिमाम संदेश भेजा है।सरकारों से कहा है कि जिस कंपनी में ये मजदूर काम कर रहे थे,उसने चार महीने से उन्हें वेतन नहीं दिया है।जिससे मजदूर दाने-दाने को मोहताज है।।इससे पूर्व ताजिकिस्तान में ही 44 मजदूरो के फंसने के मामले सामने आए थे। विदेशों में अधिक पैसे की लालच में दूसरे देशों में जाने वाले ग्रामीणों का जाने और वहां जाकर फंस जाने का क्रम लगातार जारी है। जिसमें संबंधित जिलों की पुलिस की उक्त दलालों से निकटता कहें या निष्क्रियता ही मुख्य वजह दृष्टिगोचर होती है।
इधर ये सभी मजदूर पिछले चार महीने पूर्व बिष्णुगढ प्रखंड के खरना के पंचम महतो के माध्यम से ट्रांसमिशन लाइन के लिए काम करने ताजिकिस्तान गए थे।जहां पिछले चार महीने से वेतन नहीं मिला है।इस कारण वे दाने-दाने के मोहताज हो गए हैं। *श्रमिकों की मदद के लिए की अपील* प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले सिकन्दर अली ने केंद्र व राज्य सरकार से श्रमिकों को मदद की अपील की है।उन्होंने कहा कि रोजगार के अभाव में झारखंड में आए दिन कहीं न कहीं से इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। लोग रोजी रोटी की तलाश में विदेश जाते हैं, जहां उनको यातनाएं झेलनी पड़ती हैं।ऐसे हालात में मजदूर बड़ी मुश्किल से अपने वतन लौट पाते हैं।ऐसे में सरकार को मजदूरो का पलायन रोकने को लेकर रोजगार की व्यव्स्था करने की जरूरत है। *ताजिकिस्तान में फंसे मजदूर* : गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड अंतर्गत तुकतुको के खिरोधर महतो,नागेश्वर चौधरी,रामदेव महतो,औरा के सुखदेव महतो,संतोष कुमार महुरी के गोवर्धन महतो,ढिबरा के जगरनाथ महतो,परतापुर के गणेश महतो घाघरा के कैलाश महतो,सरिया प्रखंड के अंतर्गत पिपराडीह के डुमरचंद महतो,डुमरी प्रखंड के अंतर्गत कुलगो के शंकर कुमार,सेवाटांड झरिलाल महतो.हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर के बालेश्वर महतो,नागी के महेन्द्र महतो,करगालो के शिव शंकर साव,सारूकुदर के टुकामन महतो,नागेश्वर महतो,केन्दुवाडीह के डेगलाल गंझू,बलकमक्का के दर्शनमहतो,उच्चाघाना के प्रकाश महतो, खरना के सुरेश महतो,डेगलाल महतो,महेश महतो,अशोक कुमार, सिरैय के राजेश महतो,बसरिया के सुकर महतो.टाटीझरिया प्रखंड अंतर्गत जोलमी के दौलत महतो, लालमण महतो,योधा महतो बोकारो जिले के गोमियां प्रखंड अंतर्गत हुरलुंग के नारायण महतो,बालेश्वर महतो,कडमा के दशरथ महतो, अशोक कुमार,करतवारी के प्रकाश महतो.धनबाद जिले के तोपचांची प्रखंड अंतर्गत मानटांड के दिनेश कुमार महतो शामिल बताए जाते हैं।
स्कूल प्रार्थना सभा के दौरान गिरे बालक की मौत
गिरिडीह में बिरनी थाना क्षेत्र के भलुआ गांव स्थित प्राईवेट स्कूल में शुक्रवार की सुबह एक छात्र हितेश कुमार की मौत हो गई। बताया जाता है कि कई छात्र सामूहिक प्रार्थना सभा में स्कूल के नियम के अनुसार प्रार्थना कर रहे थे। इसी दौरान वह अचानक गिर पड़ा, आनन-फानन में उसे स्कूल के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी बिरनी के स्वास्थ केन्द्र ले गए। जहां इलाज के क्रम में चिकित्सक ने हितेश को मृत घोषित कर दिया। लेकिन परिजनों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कुछ देर तक हंगामा भी किया।वहीं परिजनों का आरोप है कि हितेश को बेहोश होने के तुंरत बाद स्वास्थ केन्द्र पहुंचाया गया। लेकिन चिकित्सक ही 10 मिनट देर से पहुंचे। जिसे हितेश की जान नहीं बच पाई। परिजनों का आरोप यह भी है कि छात्र इलाज के क्रम में हितेश को बाहर बेड पर लिटा कर इलाज शुरु किया गया। छात्र स्कूल में छठी कक्षा का छात्र बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मृतक छात्र हितेश कुमार बिरनी के मंझलाडीह का रहने वाला है और वह भलुआ के एक प्राईवेट स्कूल में पढ़ाई करता है। जबकि उसके पिता प्रवासी मजदूर है और गुजरात के सूरत में काम करते है।
युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या
गिरिडीह में डुमरी थाना क्षेत्र के पंचवटी नगर निवासी बिमल चंद महतो के पुत्र विनय कुमार (25) का शव गुरुवार की रात्रि उसके घर के कमरे में पंखे में लटकता हुआ मिलने का मामला प्रकाश में आया है।फांसी लगाने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पायी है।पुलिस ने आज शव को पोस्टमॉर्टम हेतु भेज दिया।बताया जाता है कि युवक बीते कुछ दिनों से घर में अकेले रह रहा था।पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह भेज दिया।मृतक का पिता बिमल चन्द विदेश में काम करते हैं, जिनका पैतृक घर सरिया के कोसी करम्बा है।मृतक का विवाह 8 माह पूर्व रामगढ़ प्रखंड के खोखा गांव में हिन्दू रिति रिवाज से हुआ था।घटना की जानकारी मिलने पर मृतक युवक के पिता विदेश से घर के लिए निकल चुके हैं। मृतक की पत्नी सीमा देवी परीक्षा देने अपने मायके गई थी।खबर सुनकर मां मीना देवी, बहन निशा कुमारी एवं सोनी कुमारी का रो रो कर बुरा हाल है।
प्रेमविवाह के बाद पत्नी की हत्या कर शव को दफनाने का सनसनीखेज मामला
गिरिडीह जिले में गांवा के मालडा स्थित साहू टोला के पास एक अर्धनिर्मित मकान से पुलिस ने युवती के शव का अवशेष बरामद किया है। गुरुवार की देर शाम अर्धनिर्मित मकान में जमीन खोद कर शव के अवशेष को निकाला गया। युवती की पहचान मालडा के ही आर्जुमंद बानो के रूप में की गई है। मृतका मालडा निवासी मो. मोईजम की बेटी थी, और मालडा के ही एक युवक मनीष बरनवाल से प्रेम विवाह किया था। इधर युवती के शव मिलने से हड़कप मच गया और काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। मामला चूंकि दो समुदाय से जुड़ा था, तो मालडा में कुछ पल के लिए तनाव का माहौल बन गया। लेकिन गांवा थाना प्रभारी पिंटू कुमार और पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह ने हालात को देखते हुए वहां भारी सख्ंया में पुलिस जवानों की तैनाती कर दिया। इधर मृतका के पिता मोईजम ने बेटी के पति मनीष बरनवाल समेत उसके पूरे परिवार पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है।बताया जाता है कि मालडा निवासी तीस वर्षीय मनीष कुमार ने पड़ोस में रहने वाले एक समुदाय विशेष की युवती से प्रेम विवाह कर लिया था। बाद में वह पचंबा में रहने लगा था। इस क्रम में अपनी पुत्री की गुमशुदगी को लेकर युवती के पिता के द्वारा गावां थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, लेकिन 164 के बयान में लड़की के द्वारा अपनी मर्जी से प्रेम विवाह की बात स्वीकारने पर मनीष को बरी कर दिया गया था। इसके बाद से दोनों पचंबा में रह रहे थे, इस बीच उसे एक बेटी भी हुई थी। इसी बीच अक्टूबर 2021 को अचानक युवती रहस्यमय ढंग से गायब हो गई। तीन माह के बाद पति मनीष बरनवाल के द्वारा पचंबा थाना में कांड संख्या 09/22 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इसके बाद से पुलिस लगातार मामले का अनुसंधान कर रही थी। इसी बीच संदेह के आधार पर पचंबा पुलिस ने सारे बिंदुओं की जांच के बाद जब कड़ाई से मनीष से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया व शव को माल्डा के एक घर में दफनाने की बात स्वीकार की। बाद में पुलिस मनीष को लेकर माल्डा आई व उसके द्वारा बताए गए स्थान पर जब खुदाई की गई तो वहां से मनीष की पत्नी अर्जुमंद बानू के शव का अवशेष बरामद किया। उक्त घर माल्डा निवासी रंजीत साव का बताया जाता है। मौके पर पचंबा थाना के इंस्पेक्टर अनिल कुमार, पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह, गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार, पूर्व जीप सदस्य इमरान अंसारी, माल्डा मुखिया गायत्री देवी, नगवां मुखिया मो0 मेराज उद्दीन, पूर्व मुखिया दिनेश पांडे, नंदकिशोर सिन्हा समेत कई लोग उपस्थित थे।
विशाल सिंह की निर्मम हत्या को लेकर आज झंडा मैदान में एक सर्वदलीय बैठक
विशाल सिंह की निर्मम हत्या को लेकर आज झंडा मैदान में एक सर्वदलीय बैठक गिरिडीह में विशाल सिंह की निर्मम हत्या को लेकर आज झंडा मैदान में एक सर्वदलीय बैठक हुई जिसमें इस घटना की कड़ी निंदा की गई और कहा गया कि 24 घंटे के बीत जाने के बाद भी प्रशासन अभी तक हत्यारों का कोई सुराग नहीं ढूंढ पाया है, और यह पहली घटना नहीं है इसके पहले भी इस जिले में दर्जनों ऐसे वारदात हो चुके हैं। चाहे वह पांडे जी के सब्जी बेचने वाली महिला की हत्या का मामला हो मैगजिनिया में छात्रा की हत्या का मामला हो या फिर विद्यार्थी की चरखारी में छात्रा की घटनाओं में दम नहीं होने से आम नागरिकों में असुरक्षा की भावना है और इसीलिए सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि कल इस घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाला जाएगा।इस आंदोलन को मजबूत रूप देने के लिए एक संयोजन समिति का गठन किया गया है। बैठक में स्थानीय विधायक सुदीप कुमार सोनू भी उपस्थित हुए। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि हमारी कोशिश होगी कि हत्यारे की गिरफ्तारी हो, किंतु आम आदमी में इस घटना को लेकर के भारी आक्रोश है और बैठक के इस फैसले के साथ तय हुआ कि जब तक विशाल के हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है, चरणबद्ध तरीके से आंदोलन होगा। बैठक में भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए।बैठक की अध्यक्षता उन्होंने की। गौरी शंकर सिंह जिला परिषद के अध्यक्ष जिला परिषद के सदस्य विनय शर्मा जी बार एसोसिएशन के महासचिव चुन्नू कांत माले नेता राजेश सिन्हा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह शिक्षक संघ के नेता मैनेजर छात्र संघ के कई नेता मंच संचालन अजय राय ने किया तथा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
*मामला आय से अधिक संपत्ति का : रिटायर्ड अमीन के घर एसीबी द्वारा छापामारी
आय से अधिक सम्पत्ती मामले में धनबाद न्ययालय के आदेश पर मंगलवार को धनबाद एसीबी की टीम ने भूअर्जन घोटाले के आरोपी रिटायर्ड अमीन साधुशरण पाठक के आवास पर छापेमारी की। बता दें कि धनबाद में हुए भूअर्जन मुआवजा घोटाले के आरोपी है रिटायर अमीन साधुशरण पाठक। इसी मामले में आज न्यायालय के आदेश पर धनबाद के हाउसिंग कालोनी स्थित उनके आवास पर छापेमारी की गए। इस छापेमारी में एसीबी के दो डीएसपी व अधिकारियों की टीम शामिल है जो पाठक के घर पर करीब तीन घण्टे से कागजों की छानबीन में जुटी है। इस दौरान एसीबी के डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने बताया की न्ययालय के आदेश पर यह छापेमारी की गई है। दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
अवैध खनन में मौत को लेकर दो आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल, हत्या का लगा आरोप
अवैध खनन के दौरान मौत मामले में गिरिडीह पुलिस ने कार्यवाई की है पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को जेल भेजा है. इस मामले में दर्ज कांड में हत्या का आरोप मृतक की पत्नी ने लगाया है. गिरिडीह मुफ्फसिल थाना इलाके के महुआटांड़ के समीप कोयला के अवैध खनन के दरमियान हुए हादसे को लेकर पुलिस ने त्वरित कार्यवाई की है. पुलिस ने इस कांड के दो आरोपी महेशलुंडी निवासी पप्पू मंडल व पपरवाटांड निवासी पिल्लू दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इससे पहले मृतक महुआटांड़ निवासी प्रकाश पासवान की पत्नी मंजू देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई.
प्राथमिकी में मृतक की पत्नी ने पप्पू मंडल, पिल्लू दास, मंडाटांड निवासी धीरेंद्र मंडल पर काफी गंभीर आरोप लगाई है. कहा है कि इन तीनों अवैध खदान संचालक हैं. ओपेनकास्ट के पीछे इनका खदान संचालित है. रविवार की सुबह पप्पू मंडल का फोन आया. पप्पू ने उसके पति से कहा कि ओपेन कास्ट पहाड़ी में उसके कोयला खान में काम करने आ जाना. इस पर उसके पति ने कहा कि आज रविवार है, इसलिए नहीं जायेंगे. इस पर पप्पू मंडल ने उसके पति को डबल हाजरी देने की बात कही. फिर भी उसका पति जाने से इंकार कर दिया और घर पर ही रहे. सुबह लगभग साढ़े छह बजे फिर फोन आया. पप्पू मंडल ने इस बार चौक पर बुलाया. इसके बाद उसका पति पप्पू मंडल के खंता में हाजरी पर काम करने चला गया. जब 10 बजे तक उसका पति नास्ता करने घर नहीं आया तो वह गांव के कुछ लोगों से पति के बारे में पता लगाने के लिए कही. इसी बीच साढ़े दस बजे खंता संचालक पप्पू मंडल, पिल्लू दास एवं धीरेंद्र मंडल मेरे घर आये और बताया कि प्रकाश को खंता में चोट लग गया है और उसका डेथ हो गया है. कहा कि इनलोगों ने उसके पति को मार कर फेंक दिया. *अवैध खदान संचालकों के कारण महिलाएं हो रहीं विधवा*: प्राथमिकी में मंजू ने कहा है कि पपरवाटांड़ निवासी पप्पू मंडल व पिल्लू दास मंडाटांड़ के धीरेंद्र मंडल, सुरेश मंडल, डेगन मंडल, वीरेंद्र मंडल, सुरेंद्र मंडल व खोशी मंडल, गपैय निवासी बोधा दास, पिंटु शर्मा, दीपक वर्मा, वीरेंद्र वर्मा व कमल तुरी, करहरबारी निवासी भगत राय, कैलीबाद निवासी सुनील साव, भगत साव कोयला का अवैध खदान चलाते हैं. ये सभी उसके पति समेत कई अन्य लोगों से खतरनाक काम करवाते हैं. कहते हैं कि इन खान संचालकों के कारण महिलाएं विधवा हो रही है
एलआईसी पर मंडराते खतरे को लेकर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन
हिडेनबर्ग के रिपोर्ट के बाद एलआईसी के डूबने का खतरा को लेकर केंद्रीय कांग्रेस कमिटी के आदेशानुसार सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी के लोगों ने एलआईसी कार्यालय के समक्ष जोरदार हंगामा प्रदर्शन किया। इस दौरान कहा गया की देश के करोड़ों लोगों के मेहनत की कमाई वाले हिस्सा का पैसा उद्योगपति अडानी डुबोने पर तुले हुए है,आम जनता का पैसा केंद्र सरकार अपने चहेते उद्योगपतियों को दे रही है। जिसको लेकर कांग्रेस नेता मल्लिका अर्जुन खड़गे के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि कमेटी की जांच मुख्य न्यायाधीश या संसदीय समिति द्वारा की जाए। जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा कि देश में चारों ओर लूट मचा हुआ है। गरीबों के पैसे से तो उद्योगपतियो का फायदा हो रहा है। विधानसभा प्रभारी सतीश केडिया ने कहा कि अडानी कंपनी गलत तरीके से एलआईसी में पैसा लगाया है और एसबीआई का पैसा शेयरों में लगाकर घोटाला कर रही है।मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा, मदन विश्वकर्मा, लड्डू खान, मोहम्मद समीम ,मोहम्मद हसनैन ,राजेश तुरी, नेसार अहमद ,जैनुल अंसारी ,केसर तोहिद, अशोक विश्वकर्मा ,दीपक महेश्वरी, एपी सिंह ,प्रोफेसर मुकेश कुमार साहू ,सहित कांग्रेसी नेता मौजूद थे।
Feb 14 2023, 00:45