अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आकर दो युवकी की मौत, परिवार में मचा कोहराम
आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा बाजार के पास अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद बोलेरो में सवार तीन लोग गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत युवकों के परिजनों को सूचना देने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बता दें कि सरायमीर थाना क्षेत्र के खरेवां मोड़ निवासी 24 वर्षीय राजेश वनवासी व 23 वर्षीय पिंटू वनवासी बाइक से रानी की सराय की तरफ से सरायमीर की ओर जा रहे थे। वह जैसे ही फरिहा चौक के पास पहुंचे सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद बोलेरो सवार गाड़ी छोड़कर भाग निकले। इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
Feb 13 2023, 15:09