लापता युवक का गांव के समीप मिला शव
आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पाण्डेय का पूरा गांव के समीप स्थित एक कुंए में लापता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खैरुद्दीनपुर गांव निवासी अरविंद यादव मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। 9 फरवरी की शाम को अपने गांव में ही काम खत्म करके अम्बारी बाजार के लिए निकला था और देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों की चिंता बढ़ गई। जिसके बाद उन्होंने उसके नंबर पर फोन लगाया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे की उसका चप्पल कुएं के पास मिला। ग्रामीण इकट्ठा हुए और फिर कुंए से अरविंद का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।
Feb 13 2023, 10:18