अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आकर दो युवकी की मौत, परिवार में मचा कोहराम


आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा बाजार के पास अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद बोलेरो में सवार तीन लोग गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत युवकों के परिजनों को सूचना देने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बता दें कि सरायमीर थाना क्षेत्र के खरेवां मोड़ निवासी 24 वर्षीय राजेश वनवासी व 23 वर्षीय पिंटू वनवासी बाइक से रानी की सराय की तरफ से सरायमीर की ओर जा रहे थे। वह जैसे ही फरिहा चौक के पास पहुंचे सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद बोलेरो सवार गाड़ी छोड़कर भाग निकले। इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

लापता युवक का गांव के समीप मिला शव


आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पाण्डेय का पूरा गांव के समीप स्थित एक कुंए में लापता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खैरुद्दीनपुर गांव निवासी अरविंद यादव मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। 9 फरवरी की शाम को अपने गांव में ही काम खत्म करके अम्बारी बाजार के लिए निकला था और देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों की चिंता बढ़ गई। जिसके बाद उन्होंने उसके नंबर पर फोन लगाया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे की उसका चप्पल कुएं के पास मिला। ग्रामीण इकट्ठा हुए और फिर कुंए से अरविंद का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।

आजमगढ़ में ट्रैक्टर -ट्राली से कुचलकर मासूम की मौत


आजमगढ़। जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के उसरी गांव के समीप ट्रैक्टर -ट्राली से कुचलकर एक 10 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार मऊ जनपद के मधुबन थाना क्षेत्र के अकारीपुर गांव निवासी 10 वर्षीय प्रियांशु पुत्र राजेश कुमार बिलरियागंज थाना क्षेत्र के करमैनी गांव निवासी रामदरस के यहां अपनी मौसी के घर आया हुआ था।

प्रियांशु को कुत्ता ने काट लिया था उसको रैबीज इंजेक्शन लगवाने मौसी का लड़का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया था और दोनों वापस घर जा रहे थे कि तभी उसरी गांव के मंदिर के समीप ट्रैक्टर ट्राली से बाइक में धक्का लग गया।

जिससे प्रियांशु ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से परिजन घायल बालक को एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

दबंगों ने चाकू मारकर युवक को किया घायल
आज़मगढ़। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के परसौली गांव में कुछ लोगों द्वारा एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसको इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, प्राथमिक इलाज के बाद उसको पीजीआई चक्रपानपुर रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार एक महिला ने सर्वेश यादव के खिलाफ मारपीट किए जाने की तहरीर थाने में दी थी। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का नजर आ रहा है। फिलहाल पुलिस पूरा मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
*प्रेमिका ने अपने पूर्व प्रेमी के साथ मिलकर होने वाले प्रेमी प्रति को उतारा मौत के घाट*


आजमगढ़। मोहब्बत में मौत के कई सिलसिले आप सुने और देखें होगें लेकिन यूपी के आजमगढ़ में महबूब का एक ऐसा कत्ल हुआ जिसके बाद लोगों के होश उड़ गए और प्यार से भरोसा तक उठ गया।आजमगढ़ जिले में प्रेमिका ने अपने पूर्व प्रेमी के साथ मिलकर अपने होने वाले प्रेमी पति की फावड़े से काटकर न सिर्फ हत्या की बल्कि मोहब्बत के साथ ही उसके शरीर को भी दफन कर दिया। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए प्रेमिका व उसके पूर्व प्रेमी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा बरामद कर लिया है।

जानकारी के अनुसार बिलरियागंज थाना क्षेत्र के छिछोरी गांव निवासी राम दो फरवरी को लापता हुआ और 6 फरवरी को मुबारकपुर के मैगापुर गांव के कौडिया नाले के पास हत्या किया हुआ शव बरामद हुआ। इस मामले की स्वाट टीम व मुबारकपुर पुलिस ने काल डिटेल खगालने के बाद मृतक राम के भाई प्रदीप की साली रूबीना को हिरासत में लिया तो चौकाने वाला खुलासा हुआ। दरअसल रूबीना राम से बेहद प्यार करती थी।

राम भी उससे प्यार करता था दोनों के बीच नजदीकिया काफी बढ़ भी गई थी लेकिन इसी बीच राम ने रूबीना से शादी करने से इंकार कर दिया। फिर क्या था रूबिना ने राम को रास्ते से हटाने के लिए अपने पूर्व प्रेमी रविन्द्र से संपर्क साधा और प्रेमी राम को फावड़े से प्रहार कर हत्या के बाद दोनों ने उसके शव को गांव के ही नाले के समीप दफन कर दिया। पुलिस ने प्रेमिका रूबीना व उसके पूर्व प्रेमी रविन्द्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

*ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत*


आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नवोदय विद्यालय के पास बाइक और ट्रक की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के हरखोरी गांव निवासी 29 वर्षीय हरिनाथ यादव बाइक से घर लौट रहा था कि तभी जीयनपुर कस्बा के नवोदय विद्यालय के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे बाइक सवार हरिनाथ की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।