आजमगढ़ में ट्रैक्टर -ट्राली से कुचलकर मासूम की मौत
आजमगढ़। जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के उसरी गांव के समीप ट्रैक्टर -ट्राली से कुचलकर एक 10 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार मऊ जनपद के मधुबन थाना क्षेत्र के अकारीपुर गांव निवासी 10 वर्षीय प्रियांशु पुत्र राजेश कुमार बिलरियागंज थाना क्षेत्र के करमैनी गांव निवासी रामदरस के यहां अपनी मौसी के घर आया हुआ था।
प्रियांशु को कुत्ता ने काट लिया था उसको रैबीज इंजेक्शन लगवाने मौसी का लड़का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया था और दोनों वापस घर जा रहे थे कि तभी उसरी गांव के मंदिर के समीप ट्रैक्टर ट्राली से बाइक में धक्का लग गया।
जिससे प्रियांशु ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से परिजन घायल बालक को एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
Feb 13 2023, 10:16