जहानाबाद: स्काउट और गाइड कार्यलय में शिक्षक-शिक्षिका, एवं छात्र-छात्रा का हुआ स॑वाद सह सम्मान समारोह
जहानाबाद: जिले में स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर जहानाबाद में जिला सचिव नवल कुमार की अध्यक्षता में शिक्षक- शिक्षिका, छात्र-छात्रा संवाद -सह- सम्मान समारोह का आयोजन किया।
जिसका उद्घाटन करते हुए शिक्षाविद अभिराम शर्मा ने कहा कि नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता का कार्य स्काउट- गाइड के प्रशिक्षण में दिया जाता है, इससे जुड़े छात्र- छात्रा, शिक्षक - शिक्षिका निस्वार्थ सेवा करने की शिक्षा ग्रहण करते हैं, समय-समय पर जिला प्रशासन के कार्यों जैसे- वाणावर श्रावणी मेला, सूफी महोत्सव, विजयादशमी , मतदाता जागरूकता, स्वच्छता अभियान, एकल यूज प्लास्टिक जागरूकता अभियान, बाल विवाह उन्मूलन, नशा उन्मूलन के साथ-साथ अन्य सामाजिक एवं शैक्षणिक कार्यों में सहयोग निस्वार्थ भाव से करते हैं। जो अपने आप में अद्वितीय हैं।
आवश्यकता है ऐसे शैक्षणिक संगठन के द्वारा सभी विद्यालयों में प्रशिक्षण देकर छात्र- छात्राओं को शारीरिक, मानसिक, अध्यात्मिक और चारित्रिक रूप तैयार करना, ताकि वह देश के लिए सुयोग्य नागरिक के रूप में उभरे, वही मुख्य अतिथि राजकुमार प्रसाद गुप्ता (शिक्षक -सह- मुख्य मास्टर प्रशिक्षक शिक्षा निर्वाचन एवं सांख्यिकी) औरंगाबाद ने कहा कि छात्र-छात्रा देश के भविष्य हैं तथा शिक्षक- शिक्षिका देश के शिल्पीकार इनको स्काउट- गाइड प्रशिक्षण से स्वयं के प्रति कर्तव्य, दूसरे के प्रति कर्तव्य, देश के प्रति कर्तव्य की शिक्षा मिलती है।
जबकि कार्यक्रम का संचालन कर रहे हरिशंकर कुमार (जिला संगठन आयुक्त) ने बताया कि संवाद -सह- सम्मान समारोह में स्काउट और गाइड से जुड़कर निस्वार्थ भाव से प्रशासनिक एवं सामाजिक गतिविधियों में कार्य करने वाले शिक्षक- शिक्षिका एवं छात्र- छात्राओं को स्काउट एंड गाइड के माध्यम से सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर विभिन्न जिलों के जिला संगठन आयुक्त, सहायक जिला संगठन आयुक्त एवं बड़ी संख्या में छात्र- छात्रा, शिक्षक- शिक्षिका उपस्थित थे, कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रगान से हुआ।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 12 2023, 18:13