जहानाबाद: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाल विद्या मंदिर विद्यालय का 31वां वाषिर्कोत्सव
जहानाबाद: जिले के सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान बाल विद्या मंदिर मंगल नगर बभना में 11 फरवरी 2023 दिन शनिवार को वाषिर्कोत्सव व सम्मान समारोह मनाया गया जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक कायर्क्रम प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में जहानाबाद के पूवर् सांसद डॉ अरुण कुमार पूवर् मंत्री रेणु कुशवाहा जहानाबाद जिला के विधायक सुदय यादव जीए जिला परिषद अध्यक्ष रानी कुमारी नगर परिषद अध्यक्ष रूपा देवी पूवर् विधान पाषर्द अजय सिंह अलमस्त रासबिहारी राम गया प्रमंडल अधीक्षकए कुंदन कुमार रेल डाक अधीक्षकए प्रतिभा पल्लवन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डॉ अभिराम शमार्ए लोजपा नेत्री इन्दु कश्यप जहानाबाद जिले के सभी वाडर् पाषर्द एवं अन्य वरिष्ठ अतिथि उपस्थित थे। वाषिर्क उत्सव का उद्घाटन डॉ अरुण कुमार एवं रेणु कुशवाहा के द्वारा किया गया।
अवसर पर सांसद डॉ अरुण कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे ही हमारे देश के भविष्य हैं जिस रफ्तार से हमारा देश आगे बढ़ रहा है उसे और भी मजबूत बनाने के लिए हम सभी की भूमिका बहुत जरूरी है।
सुदय जी के द्वारा भी सभी विद्यालय संस्थान के संचालकों से यह निवेदन किया गया की विद्यालय में बच्चों को किताबी शिक्षा के साथ.साथ कुछ राजनीतिक और सामाजिक शिक्षा भी दी जाए ताकि भविष्य में हमारे देश को एक अच्छा नेता और सामाजिक कायर्कतार् मिल सके।
उक्त अवसर पर विद्यालय के बच्चों के द्वारा डांडिया नृत्यए स्वागत गानए सरस्वती वंदनाए देश भक्ति गानाएझरनी कव्वाली एवं अन्य मनमोहक और रंगारंग सांस्कृतिक कायर्क्रम का प्रस्तुतिकरण किया गया। कायर्क्रम का संचालन प्रध्यापक निभर्य कुमार ने किया ।
विद्यालय के प्रिंसिपल कंचन माला कुमारी ने अपने विद्यालय की उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि जिस प्रकार हमारे विद्यालय में पढे हुए बच्चे आज राष्ट्रीय स्तर पर अपने परिवार और विद्यालय को गौरवान्वित किया है। उसी प्रकार आगे भी विद्यालय का नाम रौशन करते रहे।
इस अवसर पर विद्यालय के संचालक अक्षय कुमार ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए नेक रास्ते पर चलकर एक सफल इंसान बनने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कायर्क्रम का समापन किया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 12 2023, 13:08