कोविड आतंक के दो वर्षों के बाद जोरदार तरीके से निकलेगा शिव की बारात
समिति के सदस्य सहित जिला प्रशासन जुटे तैयारियों में
देवघर: आकर्षक साज सज्जा के साथ शिवरात्रि की तैयारी का आगाज़ हो चुका है।वैसे तो शिवरात्रि 18 फ़रबरी को है किंतु वैकुंठ वासी महादेव की विवाह उत्सव और शिव बारात की तैयारी जोर पकड़ लिया है जगह जगह पर आकर्षक विद्धुत सज्ज़ा वाली तरोंन द्वार का निर्माण करवाया जा रहा है।ताकि नीगम क्षेत्र और बारात रूट का दुल्हन की तरह अवलोकन हो।
वहीं पूरी व्यवस्था को लेकर जहां एक ओर शिवरात्रि समिति के सदस्य कार्यों को अंजाम देनें में जुटे हुए हैं वहीं पूरी व्यवस्था पर सांसद निशिकांत दुवे अपनी नजर बनाए हुए हैं और लगातार आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहें हैं।
वहीं सांसद ने ट्वीट के माध्यम से बताया है कि इस वर्ष का शिव बारात इतना आकर्षक और जबरजस्त होगा कि यह देश ही नहीं विश्व के मानचित्र पर पहचान की अपनी अमिट छाप छोड़ देगा।वहीं इस महा उत्सव में विदेशी मेहमान,सेलिब्रिटियों के अलावे प्रसाशनिक महकमे के कई अधिकारी इस बारात में अतिथि बनेंगे।जिला प्रशासन भी विधिब्यवस्था को लेकर बैठक कर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को तैयारी करनें का निर्देश दिया है।वहीं मंदिर में भी श्रद्धालुओं को पूजा और दर्शन में कोई दिक्कत नहीं हो इसको लेकर भी जिला के उपायूक्त और एसपी लगातार बैठक कर व्यवस्था में जुट गए हैं।
कुल मिलाकर दो वर्षों के बाद पुनः शिव बारात के आयोजन से स्थानीय सहित दूसरे राज्यों के लोगों में भी उत्साह का माहौल दिख रहा है।
Feb 12 2023, 12:14