जहानाबाद: राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ 683 मामलों का निपटारा
जहानाबाद: न्याय मंडल में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 683 मामलों का सुलह के आधार पर निपटारा किया गया। साथ ही दो करोड़ 62 लाख 22हजार 335रूपये की समझौता राशि तय की गई ।
इससे पूर्व जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार सिंह कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश शिल्पी सोनी राज अधिकार के सचिव डीजे अजय कुमार डीडीसी परितोष कुमार एसपी दीपक रंजन तथा जिला विधिक संघ के अध्यक्ष डॉ गिरिजा नंदन प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन किया ।
इस अवसर पर जिला जज ने कहा की लोगों को लोक अदालत के माध्यम से सरलता पूर्वक आसानी से न्याय मिलता है। इसमें ना तो किसी की हार होती है और ना तो किसी की जीत होती है ।
उन्होंने कहा की लोगों को लोक अदालत के माध्यम से मामलों का निपटारा करना चाहिए ।इससे पीड़ित लोगों को कम समय और बिना खर्च के मामले का निपटारा होता है ।साथ ही लोगों के बीच समरसता कायम होती है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अजय कुमार ने बताया कि जहानाबाद एवं अरवल न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 683 मामलों का सुलह के आधार पर निपटारा किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक से संबंधित 383 बीएसएनएल से संबंधित 9 मामला का निपटारा किया गया।
जबकि 279 सुलहनीय अपराधिक मामले मोटर दुर्घटना दावा से संबंधित एक तथा ग्राम कचहरी से संबंधित 11 मामलों का निपटारा किया गया जिसमें कुल 2 करोड 62लाख22335रू समझौता राशि तय की गई ।उन्होंने बताया कि मामलों के निपटारे के लिए जहानाबाद व्यवहार न्यायालय में 15 न्याय पीठ का गठन किया गया था जबकि अरवल अनुमंडल न्यायालय में मामले के निपटारे के लिए चार न्याय पीठ का गठन किया गया था।
इस अवसर पर पीठासीन पदाधिकारी कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश शिल्पी सोनी राज अनिंदिता सिंह राकेश कुमार प्रथम जावेद अहमद खान पुष्पम कुमार झा रश्मि अजय कुमार एडीजे रंजीत कुमार सीजेएम अमरजीत कुमार कुलदीप सब जज रोमी कुमारी पीठासीन पदाधिकारी किशोर न्याय परिषद सिम्मी कुजुर एसडीजेएम विभूति भूषण मुंसिफ आलोक कुमार चतुर्वेदी वैभव कुमार सभी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी एवं पैनल अधिवक्ता ने अपने-अपने पीठों में लंबित मामलों का निपटारा किया।
वही अरवल व्यवहार न्यायालय मैं पीठासीन पदाधिकारी सीजेएम रणधीर कुमार एसडीजेएम मनोज कुमार ईश्वर चंद्र अकेला सुशील दत्त न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी एवं पैनल अधिवक्ता ने अपने-अपने पीठ मैं लंबित मामलों का निपटारा किया ।इधर व्यवहार न्यायालय जहानाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत में पक्षकारों की सुविधा को लेकर मेडिकल कैंप भी लगाया गया था ।
वही रोटी बैंक संस्था के द्वारा असहाय पक्षकारों को मुफ्त भोजन कराया गया। साथ ही बिना जूता चप्पल के आए गरीब असहाय पक्षकारों को जूता चप्पल भी प्रदान किया गया ।इतना ही नहीं गरीब महिलाओं एवं पुरुषों के बीच साड़ी एवं शॉल का भी वितरण किया गया।
इधर मेडिकल कैंप में उपस्थित डॉक्टर रोहित राज दंत रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश कुमार यूरोलॉजिस्ट एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ पूजा स्त्री रोग विशेषज्ञ तथा डॉक्टर महताब जेनरल फिजिशियन के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंचे पक्षकारों को निशुल्क चिकित्सा जांच कर उचित दवा भी मुफ्त वितरित किया गया । इस कार्य की सराहना करते हुए प्राधिकार के सचिव ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है।
इस अवसर पर समाजसेवी डॉ एस के सुनील संतोष श्रीवास्तव रोटी बैंक संस्था के नवीन शंकर बृजेश कुमार रजनीश कुमार बिक्कू आशुतोष कुमार डॉ रघुवंश मिश्र सुधीर केसरी गौतम कुमार देवांशु दीपक मोहम्मद समीम जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मी मनोज कुमार दास दीनानाथ कुमार मिथिलेश कुमार संतोष कुमार समेत अधिकांश पैनल अधिवक्ता एवं पीएलबी उपस्थित थे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 11 2023, 20:25