जहानाबाद: अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
जहानाबाद: जिला में उद्यान कार्यालय, जहानाबाद द्वारा आज मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना अंतर्गत अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया।
सहायक निदेशक, उद्यान द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री बागवानी मिशन के तहत दिनांक 09 से 11 फरवरी, 2023 तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आज सभी अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों को प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण किया गया तथा सभी कृषकों से अपील किया गया कि वे प्राप्त किये गये प्रशिक्षण का लाभ उठा कर अपने को रोजगार बनाये। सहायक निदेशक, उद्यान ने सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कृषकों से अपील किया गया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर आप अपने आप को स्वरोजगार बनाये।
प्रशिक्षण में सहायक निदेशक उद्यान एवं प्रशिक्षक चितरंजन कुमार द्वारा किसानो को मधुमक्खी पालन का तकनीकी जानकारी दिया गया तथा इससे होने वाले लाभ एवं आमदनी में किस प्रकार वृद्धि कर स्वावलंबी होने के बारे में विशेष रुप से बताया गया। प्रशिक्षण के जहानाबाद के सभी प्रखंडों के 50 कृषकों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कल्याण पदाधिकारी सह जिला परियोजना पदाधिकारी, सहायक निदेशक, उद्यान,सहायक निदेशक रसायन तथा उप परियोजना निदेशक, आत्मा द्वारा किसान भवन, जहानाबाद में दीप प्रज्वलित कर दिनांक 08 फरवरी, 2023 को शुभारंभ किया गया था।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 11 2023, 19:53