जहानाबाद: प्री-फेब्रिकेटेड भवन का हुआ उद्घाटन
जहानाबाद: आज दिनांक 11.02.2023 को अमर शहीद जगदेव प्रसाद, सदर अस्पताल, जहानाबाद के परिसर में नव निर्मित 50 शैय्या वाले प्री-फेब्रिकेटड प्रसूति एवं शिशु रोग विभाग (एम.सी.एच. डिपार्टमेन्ट) का माननीय सांसद, जहानाबाद चंदेश्वर प्रसाद, माननीय सदस्य, बिहार विधान सभा जहानाबाद क्षेत्र कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव एवं जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया।
जिला पदाधिकारी के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर माननीय सांसद एवं माननीय सदस्य, बिहार विधान सभा जहानाबाद क्षेत्र का स्वागत किया गया। नये भवन का माननीय सांसद, माननीय सदस्य, बिहार विधान सभा जहानाबाद क्षेत्र एवं जिला पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया गया कि इस भवन का रख-रखाव एवं चिकित्सकीय सुविधाओं को मानक अनुरूप बनाये रखा जाय।
साथ हीं डायलेसिस इकाई की स्थापना हेतु प्रस्तावित भवन का निरीक्षण किया गया एवं सी.टी. स्कैन अधिष्ठापित करने हेतु स्थल चयन करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा डायलेसिस इकाई के भवन का निरीक्षण के क्रम में निर्देशित किया गया कि राज्य से समन्वय स्थापित कर डायलेसिस इकाई का कार्य अविलम्ब पूर्ण कराया जाय। सिविल सर्जन -सह- सदस्य सचिव, जिला स्वास्थ्य समिति ने बताया कि नव निर्मित प्री- फेब्रिकेटड प्रस्तुति एवं शिशु रोग विभाग (एम.सी.एच. डिपार्टमेन्ट) पूर्णतः वातानुकुलित, आॅक्सीजन पाईप लाईन युक्त एवं सी.सी. टी.वी. कैमरा से युक्त विभाग में मुख्य रूप से यथा- निबंधन कक्ष, स्त्री एवं प्रस्तुति बाह्य एवं अतः कक्ष विभाग, प्रसव कक्ष, प्रसव वार्ड, अल्ट्रासाउण्ड, शल्य कक्ष (स्त्री एवं प्रस्तुति), Observation Room इत्यादि स्वास्थ्य सुविधा का संचालन किया जाना है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 11 2023, 18:22