प्रभारी जिला पदाधिकारी, परितोष कुमार, की अध्यक्षता में जिला गंगा सुरक्षा समिति की हुई समीक्षातमक बैठक, इन महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा
जहानाबाद : उप विकास आयुक्त-सह-प्रभारी जिला पदाधिकारी, परितोष कुमार, की अध्यक्षता मंं जिला गंगा सुरक्षा समिति की समीक्षातमक बैठक का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया।
सीवजे स्ट्रीटमेंट प्लांट, River Front नदी तटों पर अतिक्रमण मुक्त, सिंगल यूज प्लास्टिक, ड्रेनेज मैप, नदी तटो पर अतिक्रमण मुक्त, रैन वाटर हार्वेस्टिंग, मनरेगा योजना से वृक्षारोपण, खुले में शौच से मुक्त, नदियों में अवैध खनन इत्यादि से संबंधित विषयों पर चर्चा की गयी।
बैठक में उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, जहानाबाद के द्वारा बताया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक की छापेमारी में 177 कि0 ग्राम प्लास्टि जब्त की गयी है एवं 24950 रू0 की वसूली भी की गयी है तथा मेडिकल कचरा एवं उससे संबंधित हानिकारक सामग्रियां जो अस्पतालों एवं निजी अस्पतालों के द्वारा अन्यत्र जगहों पर फेंकी जाती है।अभियान चलाकर जुर्मामा वसूली हेतु कार्रवाई की जाएगी एवं ड्रेनेज मैप योजना हेतु आवश्यक तैयारी की जा रही है।
अंचल अधिकारी, जहानाबाद को निदेश दिया गया कि नदी तटों पर अतिक्रमण मुक्त एवं अवैध खनन से संबंधित मामलों पर सख्त कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी, जहानाबाद को अवगत कराने का निदेश दिया गया।
कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल द्वारा बताया गया कि जिला एवं प्रखंड स्तर पर सरकारी भवनों में 238 रेन वाटर हार्वेस्टिंग बनाया गया है। सहायक अभियंता, मनरेगा के द्वारा बताया गया कि नदी कि किनारे मनरेगा योजना से वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है। नेहरू युवा केन्द्र से उपस्थित श्री अमित कुमार, निर्वाचन आई कॉन के द्वारा बताया गया कि रोको-टोको अभियान अन्तर्गत के मखदुमपुर प्रखंड एवं जहानाबाद में खुले में शौच से मुक्त करने हेतु स्वेच्छाग्रही एवं अन्य युवाजन के सहयोग से रात्रि चौपाल एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
उप विकास आयुक्त के द्वारा बैठक में उपस्थित सदस्यागण से अनुरोध किया कि बैठक में जो भी सुझाव या निदेश दिये जाते हैं। उसका अक्षरशः पालन किया जाय।
उक्त बैठक में प्रभारी जिला पदाधिकारी -सह- उप विकास आयुक्त के साथ-साथ तिल पंचायत राज पदाधिकारी, मो0 गुलाब हुसैन, अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद/नगर पंचायत,कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, पी.एच.ई. डी. सहायक अभियंता, मनरेगा, नेहरू युवा केन्द्र के प्रतिनिधि श्री अमीत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 11 2023, 17:08