*प्रेमिका ने अपने पूर्व प्रेमी के साथ मिलकर होने वाले प्रेमी प्रति को उतारा मौत के घाट*
आजमगढ़। मोहब्बत में मौत के कई सिलसिले आप सुने और देखें होगें लेकिन यूपी के आजमगढ़ में महबूब का एक ऐसा कत्ल हुआ जिसके बाद लोगों के होश उड़ गए और प्यार से भरोसा तक उठ गया।आजमगढ़ जिले में प्रेमिका ने अपने पूर्व प्रेमी के साथ मिलकर अपने होने वाले प्रेमी पति की फावड़े से काटकर न सिर्फ हत्या की बल्कि मोहब्बत के साथ ही उसके शरीर को भी दफन कर दिया। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए प्रेमिका व उसके पूर्व प्रेमी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बिलरियागंज थाना क्षेत्र के छिछोरी गांव निवासी राम दो फरवरी को लापता हुआ और 6 फरवरी को मुबारकपुर के मैगापुर गांव के कौडिया नाले के पास हत्या किया हुआ शव बरामद हुआ। इस मामले की स्वाट टीम व मुबारकपुर पुलिस ने काल डिटेल खगालने के बाद मृतक राम के भाई प्रदीप की साली रूबीना को हिरासत में लिया तो चौकाने वाला खुलासा हुआ। दरअसल रूबीना राम से बेहद प्यार करती थी।
राम भी उससे प्यार करता था दोनों के बीच नजदीकिया काफी बढ़ भी गई थी लेकिन इसी बीच राम ने रूबीना से शादी करने से इंकार कर दिया। फिर क्या था रूबिना ने राम को रास्ते से हटाने के लिए अपने पूर्व प्रेमी रविन्द्र से संपर्क साधा और प्रेमी राम को फावड़े से प्रहार कर हत्या के बाद दोनों ने उसके शव को गांव के ही नाले के समीप दफन कर दिया। पुलिस ने प्रेमिका रूबीना व उसके पूर्व प्रेमी रविन्द्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Feb 11 2023, 16:11