जहानाबाद में शराबबंदी का पोल खोल रहे जनप्रतिनिधि और नौकरशाह, जानिए
जहानाबाद : सरकार चाहे जो कुछ करले, लेकिन शराब एक मजबूरी भी बन गया है,या यो॑ कहे शराब पीने की जो आदत है,वो कैसे समाप्त हो सकता है।जब सरकार के क॑धे से क॑धे मिलाकर चलने का कसम खाने वाला ही शराबी है,तो औरो का क्या कहना।
जी हां चौंकिए नहीं --यह मामला बीते गुरुवार को देर शाम की घटना है। जहां जहानाबाद की पुलिस ने शराब के नशे कार सहित जनप्रतिनिधि तथा नौकरशाह गिरफ्तार कर थाना लाया।
मिली जानकारी के अनुसार अरवल जिले करपी प्रखंड के प्रधान सहायक, पूर्व प्रमुख के पति,एक मुखिया तथा जिला पदाधिकारी का चालक को शराब के नशे में जहानाबाद के ऊॅटा में गिरफ्तार किया गया।
बताया जाता है कि बीते गुरूवार को देर शाम एक कार मे चालक सहित तीन लोग जहानाबाद के एक न नाका के पास पहुंचा तो पुलिस को देख चालक अपना स॑तुलन खो दिया तथा लड़खड़ाते अवस्था में गाड़ी के रफ्तार को तेज कर भागने लगा, पुलिस को शक होने पर पिछा किया।
वही दूसरी ओर कार चालक तेज रफ्तार में भगाने के क्रम में ऊटा मोड़ के पास नाला में गाड़ी फंस गई। पुलिस ने आखिरकार गाड़ी की जांच पड़ताल करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई।
थाना में गिरफ्तार चारो ने अपना पावर दिखाते हुए काफी ह॑गामा करने की बात सामने आई है।
थानाध्यक्ष निखिल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किये गये चारो लोग काफी शराब पी रखी है। तथा जांच होने पर शराब की पुष्टि हुई है।
चारो ने पहले काफी हाई वोल्टेज ड्रामा भी किया।उनलोगो से पुछने पर बताया कि एक अरवल जिले के डी एम के चालक शैलेश कुमार,कयाल पंचायत के मुखिया निशा॑त कुमार शर्मा,करपी प्रखंड प्रधान सहायक मनोज कुमार,तथा करपी पूर्व प्रमुख पति राधेश्याम शर्मा है।
उन्होंने बताया कि चारो लोग करपी से जहानाबाद आ रहा था कि जहानाबाद एक न पुलिस चौकी के पास पुलिस को देख गाड़ी चालक स॒॑तुलन खो दिया तथा गाड़ी को तेज रफ्तार से भागने के क्रम में ऊटा मोड़ के पास गाड़ी नाली में फंसे गया।
गाड़ी से एक बोतल शराब भी बरामद किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी की रफ्तार देखकर यैसा प्रतित हो रहा था कि कोई घटना कर गाड़ी को भगा कर ले जाया जा रहा था।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल पुछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 10 2023, 18:14