जिला स्वास्थ समिति जहानाबाद में प्रखंड स्वास्थ्य टीम के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
जहानाबाद : जिला स्वास्थ समिति जहानाबाद में प्रखंड स्वास्थ्य टीम को एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नेशनल रेबीज कंट्रोल प्रोग्राम के तहत किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण किया गया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से उक्त बीमारी पर बचाव तथा उपचार एवं रिपोर्टिंग के बारे में जानकारी दी गई।
चर्चा में उपस्थित प्रतिभागी को सिविल सर्जन जहानाबाद के द्वारा निर्देशित किया गया कि रेबीज बीमारी से संबंधित अपने संस्थान अंतर्गत सभी चिकित्सा पदाधिकारी को इस कार्यक्रम के बारे में उन्मुखीकरण करेंगे।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला के सभी स्वास्थ्य संस्थान से अस्पताल प्रबंधक, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, भंडारपाल, साथ ही साथ नामित किए गए रिपोर्टिंग पर्सन को प्रशिक्षित एवं उन्मुखीकरण किया गया।
प्रशिक्षण सिविल सर्जन जहानाबाद के निर्देश अंतर्गत किया गया। प्रशिक्षक के रूप में जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट, जिला डाटा प्रबंधक एवं डी ई ओ द्वारा दिया गया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 10 2023, 12:18