धनबाद - फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले आज रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना कर विरोध जताया।
धनबाद : फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले आज रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना कर सरकार से कई मांगों को लेकर विरोध एवं प्रदर्शन किया। फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश सिंह ने मीडिया को बताया कि धनबाद जिले के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता सरकार की योजनाओं को शत प्रतिशत अनुपालन करते हैं इस महंगाई के युग में नाम मात्र के कमीशन पर हम अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहे।
सरकारी कर्मचारियों के समकक्ष कार्य करते हुए भारत सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना का संचालन कोरोना काल में कर चुके हैं।
जो अभी भी जारी है। हमारे लिए भारत सरकार मानदेय की घोषणा करें जिस तरह अन्य संस्थाओं के दी जा रही है। हम सभी डीलर के पास 2G ई पोस मशीन से लाभुकों का राशन देने में काफी कठिनाई का सामना होता है इस वजह से सरकार से अभिलंब 2G ई पोस मशीन को बदल कर 4G-5Gई पॉश मशीन जल्द उपलब्ध कराया जाये।
हम सभी डीलर की प्रमुख मांगे हैं। (1) गरीब इलाकों के हित में एनएफएसए कार्ड धारकों को पीएमजीकेएवाई के अतिरिक्त 5 किलो खाद्यान्न आपूर्ति बहाल की जानी चाहिए। (2) राशन डीलरों की न्यूनतम मासिक आय 50000 तक सुनिश्चित की जाए। (3) केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त डब्ल्यूएफपी के सिफारिशों के अनुसार 764/ प्रति क्विंटल की न्यूनतम कमीशन लागू करना। (4) आपातकालीन स्थितियों में आधार संख्या के साथ ही इ पोश मशीनों के माध्यम से राशन वितरित करने के लिए केंद्रीय खाद्य राज्य मंत्री के बयान के अनुपालन में ग्राहकों की पीड़ा और उत्पीड़न का कम करना होगा।
(5) चावल गेहूं और चीनी में 1 किलो प्रति क्विंटल परिचालन नुकसान हैंडिंग लॉस देना होगा। (6) खाधानो की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए जूट के बोरे में खाधानों का आपूर्ती करनी होगी। (7) पश्चिम बंगाल राशन मॉडल की तरह पूरे देश में सभी के लिए भोजन के अंतर्गत प्रत्येक नागरिक को राशन प्रदान करने की योजना बने। (8) राजस्थान सरकार की तर्ज पर सारे देश में कोरोना काल में मृत राशन डीलर के परिवार को ₹50 लाख का मुआवजा देना होगा।
(9) सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के राशन डीलरों के देख कमीशन के द्वारा भुगतान तत्काल देना होगा। (10) 2G ई पोस मशीन को बदल कर 4G-5G ई पोस मशीन उपलब्ध कराया जाये।
Feb 09 2023, 18:47