दिल्ली में जल्द बनेगा चन्द्रवंशी भवन - चन्द्रवंशी युवा एसोसिएशन
जहानाबाद से आँल इंडिया चन्द्रवंशी युवा एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित राजन चन्द्रवंशी ने चन्द्रवंशी समाज के सदस्यों को खुशखबरी देते हुए कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में जल्द चन्द्रवंशी समाज का भी अपना भवन होगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने अपने तीन दिवसीय दिल्ली दौरा कर दिल्ली के समाजसेवी से मुलाकात किये और दिल्ली टीम के साथ पिछले रविवार को जमीन का भ्रमण करते हुए जमीन से जुड़े सभी पहलूओं पर टीम के साथ चर्चा किये। चर्चा में राष्ट्रीय सचिव ब्रजेश चन्द्रवंशी, राष्ट्रीय सलाहकार श्रवण चन्द्रवंशी, कोषाध्यक्ष बलराम चन्द्रवंशी, आईटी प्रमुख सुरेन्द्र चन्द्रवंशी, प्रदेश अध्यक्ष सुनिल निराला, सचिव सत्येन्द्र चन्द्रवंशी, संयोजक अखिलेश चन्द्रवंशी, विस्तारक
राजकुमार चन्द्रवंशी, इंदर चन्द्रवंशी, विनय चन्द्रवंशी, ओ पी चन्द्रवंशी व अन्य साथी उपस्थित रहें। राष्ट्रीय प्रवक्ता रामलड्डू चन्द्रवंशी ने बताया कि संगठन चन्द्रवंशी धरोहरों के जीर्णोद्धार के लिए हमेशा प्रयासरत रहा है, साथ ही नये अवसरों को सजोने की पूरी कोशिश करता रहा है। संगठन द्वारा बिहार के कई जिलों में भवन निर्माण हेतु जमीन चिन्हित किया जा चुका है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय का यह संकल्प है कि देश के राजधानी के साथ साथ बिहार, झारखंड के राजधानी में भी चन्द्रवंशी भवन और छात्रावास हो और इसके लिए संगठन प्रयासरत भी है। साथ ही अध्यक्ष महोदय द्वारा 2023 वर्ष को चन्द्रवंशी नवनिर्माण संकल्प वर्ष की घोषणा की है और समाज के सभी वर्गों से सहयोग की अपेक्षा
जाहिर की है। समाज के बुद्धिजीवी वर्ग ने इस फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए इस कदम को ऐतिहासिक बताया और सभी का सहयोग लेते हुए इस भवन का निर्माण का संकल्प लिया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 09 2023, 17:46