उप विकास आयुक्त जहानाबाद प्रखंड के ग्राम पंचायत-मांदिल में विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश
जहानाबाद : उप विकास आयुक्त परितोष कुमार के द्वारा जहानाबाद प्रखंड के ग्राम पंचायत-मांदिल में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया गया l
निरीक्षण के दौरान मांदिल नौका विहार का भी अवलोकन किया गया। मांदिल तालाब के आस पास नियमित रुप से साफ सफाई कराने का निर्देश दिया गया ।
तालाब के चारों ओर मनरेगा से किए वृक्षारोपण में कुछ पौधे मृत पाए गए , उपस्थित कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा,और पंचायत रोजगार सेवक को निर्देश दिया गया कि शीघ्र नए पौधे लगाए जाएं। वन पोषक को नियमित रूप से पौधों में पानी देने का निर्देश दिया गया।
इस क्रम में उप विकास आयुक्त और अन्य पदाधिकारियों ने नौका विहार का शुल्क भुगतान कर नौका विहार करते हुए इसका अनुभव भी प्राप्त किया l
तलाब के पानी की अत्यधिक निकासी को रोकने का निर्देश दिया गया । नौका विहार का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। इसके लिए सेरथुआ मोड़, अरवल मोड़ तथा जहानाबाद बस स्टैंड के नजदीक मांदिल नौका विहार का फ्लेक्स लगाने का निर्देश दिया गया।
ज्ञातव्य है कि उक्त मांदिल नौका विहार का उद्घाटन इसी वर्ष समाधान यात्रा के दौरान माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया था। इनके द्वारा दिए गए निर्देश के अनुरूप तालाब के किनारे घाट बनाने के संबंध में कार्य योजना तैयार करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया ।
नौका विहार के चारों तरफ प्रकाश की व्यवस्था को और बेहतर करने का निर्देश दिया गया। मांदिल मध्य विद्यालय में मनरेगा से कराए गए पेवर ब्लॉक के निरीक्षण में कई स्थानों पर उखड़े हुए पेवर ब्लॉक को पुनः लगाने का निर्देश कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को दिया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवास पर विभागीय निर्देश के आलोक में लोगो लगाने का निर्देश दिया गया तथा मनरेगा से मजदूरी भुगतान सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया ।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 09 2023, 17:29