देवघर: अनियंत्रित होकर ऑटो पलटने से सात श्रद्धालु घायल


Image 2Image 3

देवघर-रिखिया थाना अंतर्गत देवघर दुमका मुख्यमार्ग स्थित महेशमारा रेलवे ओवरब्रिज के निकट अनियंत्रित होकर एक ऑटो पलट गया।

इस घटना में ऑटो पर सवार बांका जिला के बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनसार गांव के सात श्रद्धालु घायल हो गए।वहीं घायलों में नीलकंठ मरिक,कालेश्वरी देवी,ललिता देवी,मीरा देवी,उर्मिला देवी,चमकी देवी तथा बिना देवी शामिल हैं।वहीं घायलों ने बताया कि सभी लोग ऑटो पर सवार होकर देवघर बाबा नगरी जलार्पण और पूजा के लिए आ रहे थे।

इसी क्रम में महेशमारा ओवरब्रिज के पास अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया।इस घटना से ऑटो पर सवार सभी लोग घायल हो गए और सभी को इलाज के लिए सर अस्पताल देवघर में भर्ती करवाया गया है जहां सभी का ईलाज चल रहा है।

देवघर: राष्ट्रीय जनता दल का प्रमंडल स्तरीय बैठक सम्पन्न


Image 2Image 3

तेजस्वी यादव के कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान

देवघर-स्थानीय एक सभा भवन के सभागार में राष्ट्रीय जनता दल का एक दिवसीय संथाल परगना प्रमंडल स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।बैठक का मुख्य उद्देश्य 12 फ़रबरी को रांची में आयोजित होनें वाली सभा को सफल बनाने और संथाल परगना प्रमंडल से ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहुंचने का आह्वान किया गया।इस दौरान मौके पर पूर्व मंत्री सह राजद के वरिय नेता सुरेश पासवान,गोड्डा के पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव,पूर्व जिला अध्यक्ष नित्यानंद केसरी,भूतनाथ यादव,फणीभूषन यादव,जय कांत जैसवाल,बानेश्वर हांसदा सहित दर्जनों नेता और सेकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता जुटे थे।

वहीं इस दौरान अपने सम्बोधन में सभी नेताओं ने रांची में होनें वाले कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।वहीं लोगों को निर्देशित करते हुए रांची कैसे पहुंचा जाए इसको लेकर राय परामर्श किया गया।साथ ही राज्य में पार्टी की वर्तमान स्थिति धमक के साथ प्रस्तुत करना ही इसका मुख्य उद्देश्य है।बताते चलें कि रांची में बिहार के उप मुख्यमंत्री सह राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव का कार्यक्रम आहूत है।

देवघर: छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को किया गया गिरफ्तार

Image 2Image 3

देवघर-स्थानीय जिला पुलिस ने छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।मिली गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना अंतर्गत राय एंड कंपनी मोड़ के पास से छापेमारी कर दोनों अपराधियों को गिरफ़्तार किया गया है।

वहीं दोनों साइबर अपराधी गूगल सर्च इंजन पर कस्टमर केयर हेल्फ़ लाइन सर्विस का ऐड डालकर अपना फर्जी मोबाइल नंम्बर सेट कर विभिन्न नम्बरों पर कॉल फॉरवर्ड कर देते थे जिससे आम लोग खुद कॉल कर ठगे जाते थे।साथ ही विभिन्न हथकंडा अपनाकर लोगों से ठगी का कार्य करते थे।

वहीं गिरफ़्तार अपराधियों में मुख्यरूप से पवन मंडल उम्र 25 वर्ष पिता विष्णु मंडल और सूरज मंडल उम्र 22 वर्ष पिता विजय मंडल दोनों ग्राम हीरापुर थाना सारठ का रहने वाला है।वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों से मौके पर 3 मोबाइल और 4 फर्जी सिम बरामद किया गया।

देवघर:मोहनपुर थाना क्षेत्र के सरसा गांव में एक युवक ने दूसरे युवक पर चलाई गोली,एक युवक की हालत गंभीर।


Image 2Image 3

देवघर:- देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के सरसा गांव में एक युवक ने दूसरे युवक पर गोली चलाई, जिससे एक युवक की हालत गंभीर हो गई जिसे इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल लाया गया जहां पर ऑन ड्यूटी चिकित्सक के द्वारा युवक को लगी गोली निकालने के लिए ओटी में ले जाया गया है। 

जहां पर इलाज किया जा रहा है घटना के संबंध में घायल युवक के भाई अर्जुन प्रसाद ने बताया है कि जमीन विवाद को लेकर जान मारने की नियत से पेट में गोली मारी गई है, जिससे संजय सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

घटना के संबंध में मोहनपुर थाना पुलिस को सूचना देते ही घटनास्थल पर पहुंचकर आनन-फानन में युवक को परिजनों के साथ सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है जहां पर इलाज जारी है वही पूरे मामले की छानबीन में पुलिस जुटी हुई है।

देवघर: लीला आश्रम के पास ऑटो पलटने से 11 लोग गंभीर रूप से घायल , सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज़


Image 2Image 3

देवघर: रिखिया थाना क्षेत्र के देवघर दुमका मुख्य पथ लीला आश्रम के पास ऑटो पलटने से 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया गया

 जहां पर ऑन ड्यूटी चिकित्सक द्वारा सभी का इलाज किया जा रहा है ।घटना के संबंध में घायल मीरा देवी ने बताया कि सभी लोग मोहनपुर थाना क्षेत्र के रतनसार गांव के रहने वाले हैं । सभी लोग अपने घर से ऑटो में बैठ कर बाबा मंदिर पूजा अर्चना करने के लिए आ रहे थे ।उसी क्रम में लीला आश्रम के पास ऑटो असंतुलित होकर पलट गई जिससे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।

स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां पर सभी का इलाज जारी है घटना की जानकारी संबंधित थाना को दे दी गई है

देवघर: फाइलेरिया उन्मूलन हेतु जागरूकता रथ को किया गया रवाना


Image 2Image 3

देवघर: स्थानीय सदर अस्पताल परिसर से फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर सिविल सर्जन युगल किशोर चौधरी ने परिसर से जागरूकता रथ को झंडा दिखाकर रवाना किया।इस दौरान मौके पर सिबिल सर्जन के अलावे अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।वहीं फाइलेरिया को जड़ से खत्म करनें को लेकर घर घर जाकर दवा खिलाने की व्यवस्था है।

कार्यक्रम के सम्बंध में सीएस युगल चौधरी ने बताया कि हर वर्ष की तरह एमडीएफ 2023 का कार्यक्रम 10 से 25 फ़रबरी तक चलेगा इस बीच मे जो भी व्यक्ति अस्पताल पहुंचेंगे उन्हें फाइलेरिया के प्रति जागरूक करते हुए इस से सम्बंधित दवा और एल्बेंडालोजोल उपलब्ध करवाई जाएगी।

साथ ही साथ विभाग के जमीनी कर्मियों द्वारा लोगों के घर घर पहुंचकर दवा खिलाया जाएगा।देवघर जिला में फाइलेरिया के मरीज ज्यादा है इसलिए सभी को इसकी दवा खाने की जरूरत है ताकि इससै लोग बचे रहें क्योंकि यह एक बार हो जाएगा तो इसका ईलाज बहुत मुश्किल है।

देवघर: अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की सहियाओं ने किया प्रदर्शन

Image 2Image 3

देवघर: जिला के मोहनपुर प्रखण्ड अंतर्गत सीएचसी प्रांगण में स्वस्थ्य विभाग के जमीनी कर्मी सहिया ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। वहीं इस दौरान सेकड़ों की संख्या में सहिया पाहुंचीं थी।

धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहीं सहिया पुष्पा देवी ने बताया कि हमलोग 2007 से कार्य कर रहें हैं आज तक हमलोग को मानदेय और प्रोत्साहन राशि दे देकर फुसलाया जा रहा है,जबकि हमलोग घर छोड़कर दिन दिन भर लोगों तक स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को घर घर तक पहुंचाते हैं।

बंध्याकरण की बात हो या बच्चों को टीका देना हो,गर्भवती महिलाओं को नामांकित करवाने जैसे न जाने कितना काम करते हैं।हमारी मांग है हमलोगों को स्थायीकरण करते हुए सरकारी वेतन के साथ साथ सारी सुबिधा मिले।हमलोग बहुत परेशान हैं न सम्मान मिलता है न वेतन।

वहीं नेतृत्वकर्ता पुष्पा देवी ने कहा कि हमलोग की मांग मानी जाए।बताते चलें कि जिला की सभी सहिया गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले जायेंगे।

इस दौरान मौके पर मीरा देवी,आशा देवी,यसोदा देवी,आरती देवी,मंजू देवी,बबीता देवी,देवंती देवी,नीलमणि देवी,रूपा देवी,ममता वर्मा सहित दर्जनों सहिया उपस्थित थीं।

देवघर: आजसू जिला अध्यक्ष ने सचिव के नाम जिला कृषि पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


Image 2Image 3

देवघर-आजसू पार्टी जिला अध्यक्ष आदर्श लक्ष्य के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल देवघर जिला कृषि पदाधिकारी से मिला और उन्हें कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड सरकार के सचिव के नाम से ज्ञापन सौंपा, जिसका मुख्य विषय कृषि उपज पशुधन विपिन एवं संवर्द्धन विधेयक में नियमावली लागू करने के दौरान सभी हित धारकों से व्यापक चर्चा सुनिश्चित करने एवं बाजार शुल्क के दर निर्धारण में देवघर जिला एवं झारखंड राज्य के छोटे किसान, छोटे सब्जी उत्पादक, खुदरा व्यापारी वर्ग, खुदरा फल- सब्जी विक्रेताओं, ग्रामीण तथा अनुसूचित जनजाति समुदाय के कृषकों का विशेष ध्यान रखते हुए राज्य से आयातित वस्तुओं पर 2% कृषि शुल्क और कच्चे माल में 1% टैक्स हटाने के संबंध में लिखा गया।

उक्त ज्ञापन सह पत्र में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सचिव से निवेदन किया गया कि कृषि उपज पशुधन विपिन एवं संवर्द्धन विधेयक लागू होने से झारखंड के छोटे किसान, छोटे सब्जी उत्पादक, खुदरा व्यापारी वर्ग, फल- सब्जी विक्रेता, सभी को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही झारखंड के खाद्यान्न व्यवसायियों विधेयक के लागू होने से झारखंड के छोटे किसान, छोटे सब्जी उत्पादक, खुदरा व्यापारी वर्ग, फल-सब्जी विक्रेता, सभी को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा।

 इसके साथ ही झारखंड के खाद्यान्न व्यवसायियों, राइस फ्लावर मील वालों, सब्जी, फल सहित कृषि उपज व्यापारी वर्ग को भी बहुत नुकसान का सामना करना पड़ेगा।कृषि उपज व्यापार मे पूरे देश में एक समान जीएसटी के कारण झारखंड में यह 2% और 1% अलग से बाजार समिति शुल्क यहां के खाद्य व्यवसाय और उद्योग के हालत को खराब कर देगा क्योंकि पड़ोसी राज्य बिहार, बंगाल, उड़ीसा में यह शुल्क नहीं है और इस विधेयक के लागू हो जाने से पड़ोसी राज्यों की तुलना में यहां खाद्य वस्तुओं की कीमत बढ़ जाएगी।

इसमें झारखंड में खाद्य वस्तुओं के दाम में वृद्धि होगी जिससे आमजन सहित छोटे किसान, सब्जी उत्पादक, खुदरा व्यापारी, फल - सब्जी विक्रेता, सभी को गंभीर रूप से प्रभावित करेगा।मौके पर उपस्थित थे जिला सचिव अविनाश कुमार, जिला सह सचिव मुकेश यादव, वार्ड 27 अध्यक्ष कामदेव राय, वार्ड सदस्य विपिन यादव इत्यादि लोग उपस्थित थे |

देवघर: अनुबंध मेडिकल कर्मचारी संघ का धरना प्रदर्शन 22 वें दिन भी है जारी,नियमावली संशोधन की लगातार उठ रही है मांग


Image 2Image 3

देवघर- सिविल सर्जन कार्यालय देवघर के समक्ष एएनएम जीएनएम कर्मचारी संघ तथा अनुबंध पारा मेडिकल कर्मचारी संघ के संयुक्त आवाहन पर दिनांक 17 जनवरी 23 से चल रहा धरना प्रदर्शन कार्यक्रम 22 वें दिन भी जारी रहा!

आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता अलका कुमारी के द्वारा किया गया !जहां अरुण कापरी, अरुण चौधरी, अनिमेष घोस सहित दर्जनों नियमित कर्मचारियों का समर्थन प्राप्त हुआ धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में दर्जनों कर्मचारी उपस्थित हुए , आज के कार्यक्रम के लिए भोजन का प्रबंध रविन्द्र कुमार सिंह जिला लेखा प्रबंधक ,दूमका के द्वारा किया गया!

वहीं राजभवन के समक्ष दिनांक 17 जनवरी 23 से आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के 22 वां दिन,आमरण अनशन का 14 दिन में झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र के नेतृत्व में दर्जनों कर्मचारियों ने राजभवन के समक्ष घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।

सभी कर्मचारी ने शपथ लिया कि जब तक सरकार द्वारा नियमावली में संशोधन नहीं किया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा इन कर्मचारियों की 1 सूत्री मांग है वर्ष 14 के पारा मेडिकल नियमितीकरण नियमावली के तर्ज पर सभी अनुबंध कर्मचारियों का एकमुश्त समायोजन और जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा यदि जल्द की समस्याओं का समाधान किया गया तो अनुबंध कर्मचारियों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल हो जाएंगे और सभी स्वास्थ्य सुविधाएं ठप्प कर दी जाएगी आम जनता को होने वाली परेशानियों का जिम्मेवार सरकार होगी!

देवघर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अडानी समूह में निवेश घोटाले की जांच की मांग को लेकर दिया धरना।

Image 2Image 3

देवघर:- अडानी समूह के द्वारा एलआईसी और बैंक ऑफ इंडिया की राशि अडानी समूह मे निवेश के बाद हुए घोटाले की जांच की मांग को लेकर देवघर जिला कांग्रेस कमेटी ने आज एकदिवसीय मार्च और धरना कार्यक्रम किया। 

देवघर जिला कांग्रेस कमेटी ने आज एसबीआई बैंक और LIC कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया और सड़क पर मार्च निकाला, मौके पर जिला अध्यक्ष उदय शंकर ने कहा कि सरकार के द्वारा एलआईसी और भारतीय स्टेट बैंक में एक आदमी को फायदा पहुंचाने के लिए निवेश कराया गया और जनता की कमाई अडानी समूह को देने का काम किया।

आज अडानी समूह की वजह से LIC और भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक की जमा रकम खतरे में हैं जिससे आम लोगों के पैसे डूबने का अंदेशा जताया जा रहा है, इसलिए जिला कांग्रेस कमेटी मांग करती है कि इस पूरे घोटाले की जांच JPS या सुप्रीम कोर्ट से कराए l