dhanbad

Feb 09 2023, 15:24

धनबाद - फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले आज रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना कर विरोध जताया।


धनबाद : फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले आज रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना कर सरकार से कई मांगों को लेकर विरोध एवं प्रदर्शन किया। फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश सिंह ने मीडिया को बताया कि धनबाद जिले के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता सरकार की योजनाओं को शत प्रतिशत अनुपालन करते हैं इस महंगाई के युग में नाम मात्र के कमीशन पर हम अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहे।

 सरकारी कर्मचारियों के समकक्ष कार्य करते हुए भारत सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना का संचालन कोरोना काल में कर चुके हैं। 

जो अभी भी जारी है। हमारे लिए भारत सरकार मानदेय की घोषणा करें जिस तरह अन्य संस्थाओं के दी जा रही है। हम सभी डीलर के पास 2G ई पोस मशीन से लाभुकों का राशन देने में काफी कठिनाई का सामना होता है इस वजह से सरकार से अभिलंब 2G ई पोस मशीन को बदल कर 4G-5Gई पॉश मशीन जल्द उपलब्ध कराया जाये।

 हम सभी डीलर की प्रमुख मांगे हैं। (1) गरीब इलाकों के हित में एनएफएसए कार्ड धारकों को पीएमजीकेएवाई के अतिरिक्त 5 किलो खाद्यान्न आपूर्ति बहाल की जानी चाहिए। (2) राशन डीलरों की न्यूनतम मासिक आय 50000 तक सुनिश्चित की जाए। (3) केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त डब्ल्यूएफपी के सिफारिशों के अनुसार 764/ प्रति क्विंटल की न्यूनतम कमीशन लागू करना। (4) आपातकालीन स्थितियों में आधार संख्या के साथ ही इ पोश मशीनों के माध्यम से राशन वितरित करने के लिए केंद्रीय खाद्य राज्य मंत्री के बयान के अनुपालन में ग्राहकों की पीड़ा और उत्पीड़न का कम करना होगा। 

(5) चावल गेहूं और चीनी में 1 किलो प्रति क्विंटल परिचालन नुकसान हैंडिंग लॉस देना होगा। (6) खाधानो की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए जूट के बोरे में खाधानों का आपूर्ती करनी होगी। (7) पश्चिम बंगाल राशन मॉडल की तरह पूरे देश में सभी के लिए भोजन के अंतर्गत प्रत्येक नागरिक को राशन प्रदान करने की योजना बने। (8) राजस्थान सरकार की तर्ज पर सारे देश में कोरोना काल में मृत राशन डीलर के परिवार को ₹50 लाख का मुआवजा देना होगा। 

(9) सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के राशन डीलरों के देख कमीशन के द्वारा भुगतान तत्काल देना होगा। (10) 2G ई पोस मशीन को बदल कर 4G-5G ई पोस मशीन उपलब्ध कराया जाये।

dhanbad

Feb 09 2023, 12:25

धनबाद/चोरों ने टायर दुकान मालिक को मारी गोली, स्थिति गंभीर

धनबाद । गोविंदपुर बागसुमा में चोरों ने टायर दुकान मालिक को गुरुवार की अहले सुबह गोली मारकर घायल कर दिया। घायल दुकान मालिक आरिफ रजा ने बताया कि वह सुबह टॉयलेट करने के लिए 3 बजे जब घर से बाहर निकला तो देखा कि कुछ लोग उसके दुकान का ताला तोड़ रहे है उसने चोरों को देख हो-हल्ला किया तो अपराधियों ने उस पर फायर कर दिया जिससे उसे एक गोली कमर में लगी गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जाग गए तो अपराधी फरार हो गए।

 घटना के बाद लोगों की मदद से उसे शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। 

घायल आरिफ रजा गोविंदपुर थाना अंतर्गत बागसुमा का रहनेवाला बताया जाता है!

dhanbad

Feb 09 2023, 09:51

हवाईअड्डा के समीप झाड़ियों में लगी आग, आग पर काबू पाने के लिए बुलाया गया दमकल



  


धनबाद : शहर के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा पर बुधवार की शाम आग लग गई। जिसके बाद लोगों ने हवाई अड्डे के अथॉरिटी को मामले की जानकारी दी।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की शाम झाड़ियों में आग लग गई। जिसके बाद हवाईअड्डा के अथॉरिटी ने मामले की सूचना दमकल विभाग को दी। मामले की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा आया।

dhanbad

Feb 09 2023, 09:50

धनबाद : विधायक ढुल्लू महतो को मिली राहत, कोर्ट ने तीन मामलों में दी जमानत


धनबाद :बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को आज 8 फरवरी बुधवार को अदालत से बड़ी राहत मिली. षड्यंत्र के तहत ग्रामीणों पर जान मारने की नीयत से हमला, मॉडर्न इंटरप्राइजेज से रंगदारी मांगने व कर्मचारियों से मारपीट व व्यवसायी से दस लाख रुपये रंगदारी मांगने सहित तीन मामलों में जमानत मिल गई

जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिलेश कुमार की अदालत ने अधिवक्ता एस एन मुखर्जी की दलील सुनने के बाद ढुलू महतो को जमानत पर मुक्त करने का आदेश दिया है दो फरवरी 23 को निचली अदालत ने विधायक की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी.

 मॉडर्न इंटरप्राइजेज से रंगदारी मांगने व कर्मचारियों से मारपीट के मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिलेश कुमार की अदालत ने विधायक ढुल्लू महतो को पर मुक्त करने का आदेश दिया है. व्यवसायी से दस लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में भी अदालत ने जमानत दे दी है.

आरोपी ढुल्लू महतो 19 जनवरी 23 से जेल में बंद हैं. एमपी एमएलए के मुकदमों की सुनवाई के लिए गठित विशेष न्यायिक दंडाधिकारी संतोषणी मुर्मु की अदालत में विधायक की जमानत अर्जी खारिज हो चुकी थी.

 पुलिस के आवेदन पर विधायक ढुल्लू महतो को इस मामले में 19 जनवरी को न्यायिक हिरासत में लिया गया था.

हालांकि राम रहीम की हत्या की सुपारी देने एवं षड्यंत्र रच कर फायरिंग कराने के मामले में अदालत से राहत नहीं मिली. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुजीत कुमार सिंह की अदालत ने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी. इसके पूर्व अदालत ने मामले के अन्य सह आरोपियों की भी जमानत अर्जी खारिज कर दी थी.

 प्राथमिकी रामेश्वर तूरी की शिकायत पर 12 अक्टूबर 22 को केंदुआडीह थाने में कांड संख्या 132 / 22 के तहत दर्ज की गई थी धनबाद : बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो की पत्नी सावित्री देवी द्वारा धनबाद पुलिस और झारखंड सरकार के विरुद्ध 28 जनवरी को दायर मानवाधिकार हनन का मुकदमा धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा की अदालत ने बुधवार को खारिज कर दिया है. 

सावित्री देवी ने आरोप लगाया था कि झामुमो की सरकार बनने के बाद से ढुल्लू महतो को परेशान किया जा रहा है, क्योंकि वह भाजपा के विधायक हैं और हमेशा सरकार की नीतियों का विरोध करते रहते हैं।

dhanbad

Feb 08 2023, 20:49

आशीर्वाद टावर अग्निकांड : जिला प्रशासन की ओर से डॉ निर्मल ड्रोलिया और बैंक मोड़ थानेदार पी के सिंह को सम्मानित



  


धनबाद: बीते 31 जनवरी को बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के जोड़ाफाटक रोड स्थित आशीर्वाद टावर में हुए भीषण अग्निकांड में राहत और बचाव कार्य में अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी से निर्वाहन करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी ने पाटलिपुत्र नर्सिंग होम के डॉ निर्मल ड्रोलिया एवं बैंक मोड़ इंस्पेक्टर डॉ पीके सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।  

मौके पर एसडीएम ने कहा कि आशीर्वाद टावर की घटना में डॉ निर्मल डोलिया एवं बैंक मोड़ इंस्पेक्टर डॉ पीके सिंह ने सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य किया है। 

पाटलिपुत्र नर्सिंग होम ने घटना के तुरंत बाद एक पल की देरी किए बिना अपने फायर फाइटिंग सिस्टम से आग बुझाने का काम किया। जिस कारण आग टावर के अन्य फ्लोर तक नहीं पहुंच सकी। वहीं बैंक मोड़ इंस्पेक्टर ने कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। 

वे टावर की सीढ़ियों पर चढ़ गए और लोगों को छत पर जाने के लिए प्रेरित किया तथा अफरा-तफरी के माहौल में जो सीढ़ियों में फंसे थे उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने में भी अहम भूमिका अदा की। 

कहा उनके उत्कृष्ट योगदान एवं सराहनीय कार्य के लिए जिला के प्रभारी मंत्री सह राज्य के स्वास्थ्य मंत्री, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण-सह-आपदा प्रबंधन विभाग ने आभार प्रकट किया गया है। 

जिला प्रशासन द्वारा उनके सराहनीय कार्य व योगदान के लिए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उपायुक्त संदीप सिंह की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है। 

मौके पर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद कुमार बिन्हा, कार्यपालक दंडाधिकारी रविंद्र नाथ ठाकुर भी मौजूद थे।

dhanbad

Feb 08 2023, 20:45

धनबाद: बिल्डर एसोसिएशन व क्रेडाइ के साथ डीडीसी ने की बैठक


फायर फाइटिंग सिस्टम सहित सभी सुरक्षा मानकों का जमीनी स्तर पर पालन करने का निर्देश

बहुमंजिली इमारतों में किया जाएगा फायर मॉक ड्रिल, फायर फाइटिंग इक्विपमेंट इत्यादि की होगी जांच, त्रुटि मिलने पर सोसाइटी के अध्यक्ष, सचिव पर होगी कार्रवाई

धनबाद: उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय के सभागार में धनबाद बिल्डर एसोसिएशन व दी कॉन्फेडरेशन ऑफ रियल स्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (क्रेडाइ) के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीडीसी ने कहा कि बिल्डिंग निर्माण करते समय सभी बिल्डर बहुमंजिली इमारत का निर्धारित मानकों के अनुरूप निर्माण करें।

 लोगों की सुरक्षा को लेकर फायर सेफ्टी इक्विपमेंट व अन्य सुरक्षा मानकों का जमीनी स्तर पर पालन करें। सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगा। सभी सोसाइटी में फायर मॉक ड्रिल करें। जिससे वहां रहने वाले लोग फायर फाइटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर सके। 

साथ ही फायर फाइटिंग इक्विपमेंट इत्यादि की जांच करने व जांच में त्रुटि मिलने पर सोसाइटी के अध्यक्ष व सचिव पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। आशीर्वाद टावर घटना का उल्लेख करते हुए अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता ने कहा कि उक्त टावर में फायर फाइटिंग सिस्टम मौजूद था। 

लेकिन आपाधापी, घटना से हतप्रभ व घबराकर लोग उसका इस्तेमाल नहीं कर सके। ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसीलिए सभी सोसाइटी के निवासियों को फायर फाइटिंग सिस्टम इस्तेमाल करने का प्रशिक्षण देना चाहिए।

अग्निशमन पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि जब आपातकाल की स्थिति होती है तब अग्निशमन वाहन फौरन घटनास्थल के लिए निकलती है। परंतु लोग अग्निशमन वाहन को रास्ता नहीं देते। ऐसे में घटनास्थल पर पहुँचने में विलंब हो जाता है और ज्यादा क्षति हो जाती है।

 उन्होंने बिल्डरों से मांग की कि जब बिल्डिंग बनाये तब बिल्डिंग के चारों तरफ इतनी जगह जरूर छोड़े ताकि आपातकाल स्थिति में अग्निशमन वाहन चारों तरफ जा सके और बड़ी घटना होने से रोक सके। साथ ही उन्होंने बिल्डिंग में पर्याप्त मात्रा में पानी स्टोर रखने को कहा ताकि अग्निशमन वाहन का पानी खत्म होने पर बिल्डिंग में मौजूद पानी को लिया जा सके।

इस अवसर पर क्रेडाइ के अध्यक्ष अमरेश सिंह ने कहा कि बिल्डिंग निर्माण के बाद बिल्डर द्वारा सोसाइटी को बिल्डिंग हैंड ओवर कर दिया जाता है। 

उन्होंने लोगों को जागरूक करने के लिए सभी सोसाइटी में मॉक ड्रिल का आयोजन करने तथा फायर फाइटिंग इक्विपमेंट का प्रशिक्षण देने का अनुरोध किया।

बैठक में एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी संजय कुमार झा, धनबाद बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष बिनय कुमार सिंह, सचिव अनिल कुमार सिंह, प्रमोद अग्रवाल, अशोक पांडेय, राजेश कुमार सिंह, बसंत हिलीवाल, सुमन सिंह, सुशांत कुमार, शैलेश कुमार, रवि बुंदेला, विनोद कुमार सहित क्रेडाइ व धनबाद बिल्डर एसोसिएशन के अन्य सदस्य मौजूद थे।

dhanbad

Feb 08 2023, 20:43

धनबाद: भाजपा महिला मोर्चा के कार्यक्रम की सफलता को लेकर हुई बैठक


11 और 12 फरवरी को धनबाद में होना है प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, जुटेंगे कई दिग्गज

धनबाद: आगामी 11 और 12 फरवरी को धनबाद में आयोजित भाजपा महिला मोर्चा कि झारखंड प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की सफलता के लिए बुधवार को जिला कार्यालय में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर की उपस्थिति में बैठक हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा कि आगामी 11 और 12 फरवरी को जिला कार्यालय में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में मुख्य रूप से संगठन की मजबूती और विस्तार पर चर्चा की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने महिला कल्याण के लिए अनेकों कार्य किए हैं। 

भाजपा की सरकार में महिलाओं का उत्थान और सशक्तिकरण हुआ है। बैठक को संबोधित करते हुए जिला महानगर के अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि धनबाद में महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक होना बड़े ही सौभाग्य का विषय है निश्चित रूप से इस बैठक के पश्चात इस क्षेत्र में माता और बहनों के बीच में पार्टी का वैचारिक आधार बढ़ेगा।

 बैठक में रितु रानी सिंह, रमा सिन्हा, लक्ष्मी कुमारी, विनीता सिंह, रीता शर्मा, मानस प्रसून, दिनेश सिंह, निताई रजवार, रीता प्रसाद, मिल्टन पार्थ सारथी, किरण सिंह, नीतू शंकर, स्मिता सिंह, सहित अन्य उपस्थित थे। 

भाजपा नेत्री रागिनी के साथ प्रदेश अध्यक्ष ने की विशेष चर्चा

वहीं कार्यक्रम की सफलता के लिए महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर के नेतृत्व में मोर्चा के सदस्यो ने भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात कर होने वाले कार्यसमिति बैठक को लेकर विशेष चर्चा की। 

इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, लक्ष्मी कुमारी, किरण सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष रमा सिंह, उत्तरी छोटा नागपुर क्षेत्रीय प्रमंडलीय प्रभारी रितु रानी सिंह, प्रदेश प्रवक्ता रायमुनि, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष, रीता प्रसाद यादव के अलावा कई अन्य महिला मोर्चा के सदस्य उपस्थित थे।

प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मुख्य रूप से ये करेंगे शिरकत

धनबाद में होने वाले इस प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री सह राज्यसभा सदस्य इंदु गोस्वामी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, संगठन महामंत्री कर्मवीर धनबाद सांसद पीएन सिंह, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री आरती सिंह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता, धनबाद विधायक राज सिन्हा, जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, रागिनी सिंह सहित अन्य शिरकत करेंगे।

dhanbad

Feb 07 2023, 16:28

ब्रेकिंग/धनबाद: शहर में आग लगने का मामला थम नही रहा है, डीजीएमएस ऑफिस के पीछे झाड़ियों में लगी आग

 

धनबाद : शहर में आग लगने का मामला अब भी नहीं थम रहा. मंगलवार को डीजीएमएस ऑफिस के पीछे झाड़ी में आग लग गयी. आग लगने की जानकारी मिलते ही लोग आग बुझाने में जुट गये. 

वहीं, फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाने में लग गये. बताया गया कि पास के एक ट्रांसफर से चिंगारी निकलने से झाड़ी में आग लग गयी.

dhanbad

Feb 07 2023, 16:26

ब्रेकिंग,धनबाद: एसीबी ने धनबाद के एक रिटायर्ड अमीन को किया गिरफ्तार


धनबाद : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानी एसीबी ने रिंग रोड भू-अर्जन मुआवजा घोटाला मामले में एक रिटार्यड अमीन को गिरफ्तार किया है.

आज सुबह एसीबी की टीम द्वारा रिटार्यड अमीन के आवास पर छापामारी जारी है, वहीं दस्तावेजों की जांच पड़ताल की जा रही है.

dhanbad

Feb 07 2023, 10:46

धनबाद अग्निकांड:हाइकोर्ट के सज्ञान के बाद धनबाद प्रशासन रेस,अपार्टमेंट का सर्वे शुरू,नगर निगम का फरमान सभी अपार्टमेंट लगाएं अग्निशामक यंत्र

धनबाद : पिछले दिन आग लगने की दो अलग-अलग घटनाओं ने धनबाद ही नही पूरे देश के लोगों को झकझोड़ दिया है।

 इस घटना के बाद बड़े बड़े बिल्डिंग और अपार्टमेंट की सुरक्षा पर सवाल उठाने लगा है,उसके नक्शा पास होने और सरकार द्वारा सुरक्षात्मक।मानदंड को लेकर भी तंत्र की विफलता भी सामने आयी है। इस बीच हाईकोर्ट ने भी घटना यपर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त एवं नगर निकायों को सुरक्षा की जांच करने का निर्देश दिया। जिसके बाद नगर निगम और धनबाद जिला के प्रशासन रेस हुआ है।

 नगर निगम ने भी सक्रियता बरतते हुए धनबाद के अपार्टमेंट, माल और घरों की सुरक्षा आडिट शुरू कर दी है। नगर निगम ने इसके लिए अलग से टीम भी बनाई है।

नगर निगम का अल्टीमेटम

इस बीच नगर निगम ने धनबाद के लोगों के लिए सार्वजनिक सूचना जारी करते हुए कहा है कि सभी घर, अपार्टमेंट, शापिंग माल, मार्केट कांप्लेक्स और अन्य सभी तरह के प्रतिष्ठान अपने यहां अग्निशामक यंत्र स्थापित करें। मानकों के अनुसार अग्निशामक रखने के साथ ही इसे चलाना भी सुनिश्चित करें। निगम की ओर से इसके लिए सात दिन का समय दिया गया है। इस समय सीमा के अंदर अग्निशमन विभाग से एनओसी भी प्राप्त करना है कि आपने अपने यहां अग्निशामक यंत्र स्थापित कर लिया है। इसके बाद इसकी जांच होगी। जहां भी अग्निशामक यंत्र नहीं पाया गया, वहां नगरपालिका एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।उ

आग पर काबू के लिए अग्निशामक यंत्र बेहतर विकल्प

गौरतलब है कि पेपर, की-बोर्ड, कपड़े, लकड़ी, कोयले से लगी आग को बुझाने में ही पानी या फोम अग्निशामक का प्रयोग करना चाहिए। आग एक रासायनिक क्रिया है जिसके लिए आक्सीजन, ईंधन और तापमान चाहिए होता है। सामान्यतः आग लगने पर पानी से बुझाने की कोशिश की जाती है, जबकि सच्‍चाई यह है कि सभी प्रकार की आग को पानी से नहीं बुझाया जा सकता है। सामान्य तौर पर अग्निशामक यंत्र प्रेशर वेसल सिलेंडर में होता है। इसमें शामिल पदार्थ आग पर डालने से बुझाने में मदद मिलती है।

आग की प्रकृति के अनुसार उसे बुझाने के लिए किया जाता है पहल

पानी आग बुझाने का सबसे सामान्य प्रकार है। अधिकांश जगह पानी या फोम अग्निशामक होता है। इसे पहचानना बहुत आसान है।

 इसका लेबल लाल रंग का होता है। इसके रंग को देख कर हम इसे आसानी से पहचान सकते हैं।

 इससे पेपर, की-बोर्ड, कपड़े, लकड़ी और कोयले से लगी आग को बुझाने में मदद मिलती है। इसका इस्तेमाल बिजली के उपकरणों, ज्वलनशील तरल मसलन तारपीन, पेंट या ज्वलनशील मीथेन, ब्यूटेन, हाइड्रोजन, पेट्रोल, डीजल से लगी आग को बुझाने में बिल्कुल नहीं करना चाहिए। इसका इस्तेमाल ज्यादातर कार्यालयों, स्कूल, अस्पताल, मकान, गोदाम आदि में किया जाता है।

कई तरह के होतें हैं अग्निशामक यंत्र

जलयुक्त अग्निशामक यंत्र

ड्राई पाउडर अग्निशामक

सीओ-टू अग्निशामक यंत्र

कार्बन टेट्रा क्लोराइड सीटीसी अग्निशामक यंत्र

फोम अग्निशामक यंत्र

अन्य सहायक पदार्थ : रेत से भरी बाल्टी, सूखी मिट्टी, गीले माेटे कपड़े, पानी