*ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत*


आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नवोदय विद्यालय के पास बाइक और ट्रक की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के हरखोरी गांव निवासी 29 वर्षीय हरिनाथ यादव बाइक से घर लौट रहा था कि तभी जीयनपुर कस्बा के नवोदय विद्यालय के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे बाइक सवार हरिनाथ की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।