*जहानाबाद नगर निगम की स्वच्छता सर्वेक्षण की जागरूकता टीम द्वारा पटना लॉ कॉलेज घाट पर चलाया गया स्वच्छता जागरूकता अभियान*
जहानाबाद :- जिले के नगर निगम की स्वच्छता सर्वेक्षण की जागरूकता टीम द्वारा राजधानी पटना स्थित पटना लॉ कॉलेज घाट पर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें लोगों को बताया गया कि शहर और नदी दोनों को साफ सुथरा रखना आवश्यक है। हम गंगा नदी को मां समझकर पूजते हैं। पूजा जरूरी है। साथ में स्वच्छता भी जरूरी है।
कार्यक्रम में पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने कहा कि पटना नगर को साफ सुथरा रखने के लिए नगर निगम प्रशासन पूरी मुस्तैदी से लगा है। इस कार्य में हमें शहरवासियों का भी सहयोग चाहिए। हर घर से कचरा के उठाव की व्यवस्था की गई है। सभी लोग सूखा कचरा और गीला कचरा अलग अलग करके नगर निगम की गाड़ी को दें तो उससे शहर को साफ रखने में काफी सुविधा मिलेगी।
उपमेयर रेशमी चंद्रवंशी ने भी लोगों से स्वच्छता में सहयोग करने तथा स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लेने की अपील की। लोक गायिका और पटना नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने कहा कि स्वच्छता पर बल देने के साथ-साथ स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में भी भाग लें ताकि पटना की स्वच्छता रैंकिंग बेहतर हो सके।
स्वच्छता सर्वेक्षण में पटना वासियों को भाग लेने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छता के पास ही देवत्व का वास है। जिस तरह स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है उसी तरह स्वच्छ शहर में स्वच्छ नागरिक रहते हैं। घर साफ हो और शहर गंदा तो शहर के सारे नागरिक गंदे ही कहे जाएंगे।
लोक गायिका और पटना नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण की ब्रांड एंबेसडर डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने गीतों के माध्यम से स्वच्छता का अलख जगाया। उन्होंने कहा कि हमें सूखा और गीला कचरा को अलग-अलग घर पर ही कर लेना चाहिए और फिर सुबह जो स्वच्छता वाहन घर घर के पास से गुजरता है उसे सौंप देना चाहिए।
वहीं इस मौके पर नीतू नवगीत ने सबसे बड़ा है गहना साफ रहना ओ भैया साफ रहना, उत्तम दवा है सफाई बापू का कहना और घर घर अलख जगायेंगे स्वच्छ भारत बनेगा जैसे गीत गाए। नीतू नवगीत ने कहा कि शहर का हर बाशिंदा स्वच्छता का सिपाही है। कहीं से भी यदि कोई एक कड़ी टूट गई तो समझ है स्वच्छता का राज समाप्त हो गया।
पटना नगर निगम द्वारा आयोजित इस गीत गीत संगीत संध्या में युवाओं ने भी खुलकर भागीदारी निभाई और शहर को साफ सुथरा रखने का संकल्प लिया। नीतू नवगीत ने पटना बा हमार, चलीं भईया इनका चमकावे गीत के माध्यम से भी सबको स्वच्छता का पाठ पढ़ाया ।
कार्यक्रम में राकेश कुमार ने हरमोनियम पर, सुधीर कुमार ने पैड पर, बैंजो पर अशोक कुमार और ढोलक पर रिशु कुमार ने लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत के साथ संगत किया। नीतू नवगीत ने गंगा मां से जुड़े लोकगीतों के प्रस्तुति के माध्यम से गंगा नदी को भी साफ सुथरा रखने की अपील की। कार्यक्रम में अविनाश बंधु ने भी कई भक्ति गीत प्रस्तुत किए।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 08 2023, 09:32