*यात्रियों के नागरिक अभिनंदन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन, प्रतिनिधियों ने अपने यात्रा के अनुभवों को किया साझा*
गोरखपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा गोरखपुर महानगर में आये एल ईआईएल (अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन) यात्रियों के नागरिक अभिनंदन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के संवाद भवन में आयोजित किया गया।
इससे पहले प्रातः काल एल ईआईएल प्रतिनिधियों ने गोरखनाथ मन्दिर का भ्रमण कर गुरु गोरक्षनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रतिनिधि गुरु गोरक्ष पीठ को जानने के लिए उत्सुक दिखें।
संवाद भवन में आयोजित नागरिक अभिनंदन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूर्वोत्तर राज्य से आये प्रतिनिधियों ने पूरे यात्राकाल के अपने अनुभवों को साझा किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने लोकगीत तथा नृत्य प्रस्तुत किया।
एबीवीपी पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने कहा कि एबीवीपी द्वारा एल ईआईएल यात्रा का उद्देश्य एक राष्ट्र - एक जन - एक संस्कृति, एक अनुभव दिलाना है।
भारत मेरा घर है इस भाव के साथ भारत की एकता और अखंडता का भावात्मक अनुभव, भारतीय संस्कृति एवं परंपरा के माध्यम से देश को एक सूत्र में जोड़कर रखना है।
अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन कार्यक्रम ने पूर्वोतर और भारत के बाकी राज्यों के बीच मन की दूरी को समाप्त कर हृदय को हृदय से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है।
166 प्रकार की जनजति, अलग-अलग बोली, वेश भूषा और खान-पान, रहन-सहन जैसे विविधता में परिपूर्ण है हमारा पूर्वोतर भारत का क्षेत्र भूटान, तिब्बत, म्यांमार, बांग्लादेश, नेपाल जैसे पड़ोसी देश की सीमाओं के साथ लगा हुआ है, पूर्वोतर भारत माता का अभिन्न अंग है।
उन्होंने कहा कि गोरक्ष प्रांत के लिए और हर्ष का विषय है कि SEIL प्रतिनिधियों का आगमन इस क्षेत्र में हुआ है।
SEIL यात्रा के संयोजक राजकुमार रवि चंद्रा ने कहा कि गोरखपुर महानगर से मिले अपार स्नेह के लिए हम सभी प्रतिनिधि अभीभुत हैं।
SEIL यात्रा भारत की एकता और अखंडता को एक सूत्र में पिरोने का एक सर्वोत्तम माध्यम हैं।
उन्होंने कहा कि SEIL यात्रा के माध्यम से हजारो युवाओं को देश को जानने का अवसर मिलता है, यह यात्रा छात्रों को समाज में उनकी भूमिका को और बेहतरीन ढंग से समझने का अवसर प्रदान करती हैं।
इस अवसर पर एबीवीपी गोरक्ष प्रांत अध्यक्ष प्रो. सुषमा पांडेय, प्रांत संगठन मंत्री हरिदेव, आधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अजय सिंह,स्वागत मंत्री डॉ. विपिन शाही प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. राकेश प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष डॉ. अनुपम सिंह,प्रांत मंत्री सौरभ गौंड , प्रो. दिव्या रानी सिंह, डॉ. वेद प्रकाश राय , डॉ. राजेश सिंह सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।


Feb 07 2023, 19:15