*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति की हुई बैठक, डीएम ने दिए की निर्देश*
जहानाबाद : जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक संबंधित पदाधिकारियों के साथ की गयी।
बैठक में सर्वप्रथम विभिन्न विकास योजनाओं के लिए जमीन की उपलब्धता की समीक्षा की गई।
समीक्षा में स्वच्छता समाधान केंद, आंगनबाड़ी केंद्र,जीविका भवन स्वंय सहायता समूह के लिए सामुदिक पशु शेड निर्माण हेतु सरकारी भूमि की उपलब्धता और इस पर अंचल अधिकारी से अनापत्ति प्रमाण पत्र की समीक्षा की गई।
समीक्षा में पाया गया कि स्वच्छता समाधान केंद्र के लिए 51 पंचायतों में जमीन उपलब्धता का अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार सात आंगनबाड़ी केंद्र,जीविका भवन, के लिए भी जमीन का अनापत्ति प्रमाण पत्र नही उपलब्ध कराया गया है।
अपर समाहर्ता को एक सप्ताह के अन्दर विभागीय निदेश के आलोक में जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
आवास योजनाओं की समीक्षा में पाया गया कि ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा सभी आवासों को दिनांक 19 दिसंबर 2022 तक अभियान चला कर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया था।
इस क्रम में 11927 पैसे 10921 लाभुकों का आवास पूर्ण कर लिया गया है अब मात्र 962 आवास निर्माण हेतु लंबित है जिसे अगले 15 दिनों में पूरा करने का निर्देश दिया गया ।
वर्तमान में जहानाबाद जिला आवास पूर्णता में राज्य में पांचवें स्थान पर है। इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया ।
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के मामले में समीक्षा करते हुए जिला जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि कैंप आयोजित कर अधिक से अधिक छात्रों का आवेदन प्राप्त करें ताकि बड़ी संख्या में राज्य और जिले के छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए ऋण की सुविधा मिल सके, इसमें प्रखंड विकास पदाधिकारियों को भी अपने स्तर से प्रचार-प्रसार हेतु कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
नल जल योजना के तहत छूटे हुए परिवारों को नल जल की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग तथा जिला पंचायती राज पदाधिकारी को कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया गया।
सप्लीमेंट्री योजना के तहत नल जल की सुविधा उपलब्ध कराया जाना है।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिस वार्ड में वार्ड क्रियान्वन प्रबंधन समिति का गठन नही किया गया है वहां समिति गठन के लिए एक सप्ताह के अंदर विभागीय निर्देश के आलोक में आवश्यक कार्रवाई करें ।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत पारिवारिक लाभ,कन्या विवाह योजना, कबीर अंत्येष्टि के लंबित आवेदनों को अविलम्ब निष्पादित करने का निर्देश दिया गया ।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना और दिव्यांग जन योजना के तहत लाभुकों की संख्या बढ़ाने के लिए आधार कार्ड बनाए जाने हेतु कैंप लगाने का भी निर्देश दिया गया।
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत गांव में साफ सफाई कार्य नियमित रूप से किए जाने और कचरा उठाकर स्वच्छता समाधान केंद्र तक पहुंचाए जाने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सजग रहकर अनुश्रवण का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा स्वच्छता अभियान में व्यय हो रही राशि की एक-एक पाई का सदुपयोग सुनिश्चित करने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड स्वच्छता समन्वय को दिया गया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 07 2023, 18:17