नीति आयोग के द्वारा चलाये जा रहे आकांक्षी जिला कार्यक्रम की जिलाधिकारी ने समीक्षा की, दिए कई निर्देश

मुजफ्फरपुर : नीति आयोग के द्वारा चलाये जा रहे आकांक्षी जिला कार्यक्रम की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी श्री प्रणव कुमार तथा उप विकास आयुक्त श्री आशुतोष द्विवेदी ने संबंधित विभागों के साथ की।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा नीति आयोग में चल रहे सभी कार्यक्रमों पर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों तथा संबंधित संस्थाओं के साथ विस्तृत रूप से चर्चा की साथ ही साथ निर्देश दिया गया कि चल रहे कार्यक्रमों का अनुश्रवण एवं कार्यो की प्रगति का सतत् माॅनेटिरिंग करे। क्रियान्वयन ऐजेंसी को यूजर ऐजेंसी के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निदेश दिया गया। ताकि आवश्यकतानुसार कार्यो में गुणवत्ता आ सके।

आईसीडीएस के आॅगनबाड़ी केन्द्रों पर जीर्णाेद्धार कार्य किए जा रहे है। साथ ही इन केन्द्रों पर कई आवश्यक सामग्री ( जैसे बर्तन, गैस सेलेंडर, वेइंग मशीन ) दिये जा रहे है। जिला पदाधिकारी ने सभी केन्द्रों पर बाला चित्रकारी कराने का निदेश दिया। उन्होनें कहा कि प्राथमिक विद्यालय से मध्य विद्यालय तथा मध्य विद्यालय से उच्च विद्यालय में शत प्रतिशत अपग्रेडेशन और नामंाकन सुनिश्चित कराया जाये।

जिलाधिकारी द्वारा आकांक्षी जिला कार्यक्रम के डेल्टा रैकिंग में उपस्थित सभी इंडिकेटरस के उतार और चढ़ाव पर भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा की गई । जो कार्य बहुत समय से लंबित थे उन्हें जल्द ही पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

बताते चले कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम, नीति आयोग (भारत सरकार) की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें स्वास्थ, पोषण, शिक्षा तथा कई और विभाग सम्मिलित है जिनके लिए कुछ इंडिकेटर बनाये गये है और इन इंडिकेटरों के आधार पर जिला के विकास को सुनिश्चित किया गया है। आकांक्षी जिला कार्यक्रम में जिलों की प्रतिमाह रैंकिंग जारी की जाती है। जिसमें मुजफ्फरपुर 2022 में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बिग ब्रेकिंग : मुजफ्फरपुर कोर्ट मे आरएसएस प्रमुख के खिलाफ परिवाद दायर


 

मुजफ्फरपुर : जिले से एक खबर सामने आई है। जहां कोर्ट में संघ प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ परिवाद दायर कराया गया है।

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बीते 5 फरवरी को एक ब्यान दिया था जिसमे ब्राह्मणों के ऊपर टिपण्णी करते हुए कहा था कि जातियों को ब्राह्मणों ने बनाया है।  

उनके इस व्यान को आधार मानते हुए मुज़फ़्फ़रपुर के अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने मुख्य न्यायीक दंडाधिकारी के अदालत में संघ प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ में यह परिवाद दायर कराया गया है।

जिसमे धारा 504, 505, 506, 500, 501,153, 153A के तहत दायर कराया गया है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मोतीहारी के बाद अब मुजफ्फरपुर में एनआईए की रेड,


मुजफ्फरपुर : राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ कांड मामले जांच में फरार आरोपी के खिलाफ पूर्वी चम्पारण जिला के दो जगहों पर करवाई के बाद अब एनआईए की टीम मुजफ्फरपुर में पहुंची है।

पूर्वी चंपारण जिला के सीमाई क्षेत्र थाना क्षेत्र में एनआईए की रेड मोतीहारी में पकड़े गए एक आरोपी की निशानदेही पर जिले के परसौनी गांव में भी एक ठिकाने से पीएफआई का एक छपा हुआ बैनर और दो लोहे की तलवारें बरामद हुई हैं। जिसके बाद एनआईए की टीम मौके से लौट गई है। 

आपको बता दें कि इस मामले में एनआईए को बरूराज थाना क्षेत्र के परसौनी निवासी की तलाश है और जिसका संबंध पीएफआई से है।

 पकड़े गए आरोपी मो इरशाद अहमद का बेहद करीबी है और वही पर बरूराज स्थित उसके घर से कई सामग्री जब्त किया गया है। जिसको एनआईए की टीम अपने साथ लेते हुए गई है और आगे की भी करवाई में जुटी हुई है। 

आपको बता दें कि जिस प्रकार से एनआईए ने अपनी करवाई तेज कर दिया है उसके बाद एक बार फिर पीएफआई के लिए मुश्किल बढ़ रही है।

बरवाला क्षेत्र के परसोनी निवासी आज़ाद अंसारी का कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से ताल्लुकात है और वह मोतिहारी सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर के कई लोगों को यह संगठन में जोड़ कर अपने नेटवर्क को लगातार बढ़ा रहा था पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कुछ अहम दस्तावेज एक बार फिर बड़वा साले क्षेत्र के आजाद के गांव से बरामद किए गए हैं। 

इस मामले में 2 दिन एनआईए की टीम ने रेड किया था लेकिन आजाद मिल नहीं सका।

फिलहाल जप्त दस्तावेज और लोहे की तलवार कैन आई है और आगे की कार्रवाई कर रही।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

आवारा कुत्तों की नसबंदी के लिए खर्च होगे एक करोड़ रुपए,

मुज़फ़्फ़रपुर:-नगर निगम शहर के आवारा कुत्तों की नसबंदी करेगा। इसके लिए करीब एक करोड़ रुपए खर्च होंगे। 

नसबंदी के लिए एजेंसी की तलाश की जाएगी। 

इसको लेकर निगम के स्तर से एक सप्ताह के अंदर टेंडर निकाला जाएगा। फिलहाल, शहर में छह हजार से अधिक आवारा कुत्तों के होने का अनुमान है। 

पशु कल्याण बोर्ड की ओर से एक कुत्ते की नसबंदी के लिए 1650 रुपए सरकारी दर निर्धारित है। इसके अलावा कुत्तों को जिस इलाके से उठाया जाएगा, वहां पहुंचाने के लिए अलग से प्रति कुत्ता 200 रुपए दिए जाएंगे।

 नसबंदी के साथ ही एंटी रैबीज इंजेक्शन भी दिया जाएगा ताकि कुत्तों के काटने पर किसी को कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़े। 

बीते 31 जनवरी को निगम बोर्ड की बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव पास हुआ था। नसबंदी अभियान के जरिए कुत्तों की संख्या को नियंत्रित किया जाएगा।

 बता दें कि 28 अगस्त 2022 को मिठनपुरा में आवारा कुत्तों के झुंड ने मां के सामने ही तीन वर्षीया एंजल को नोच-नोच कर मार डाला था। नगर निगम के मेयर निर्मला शाहू ने बताया

*बड़ी खबरः शिक्षा विभाग के अधिकारी लापता, अपहरण की आशंका से रविवार से परिजन बेहाल*

  

मुजफ्फरपुर : मधुबनी के डीपीओ शिक्षा राजेश कुमार मिश्रा रविवार से ही लापता हैं. उनके परिजन खोज कर थक गए है, लेकिन कोई पता नहीं चल सका है. 

थक हारकर पत्नी ने मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाने में केस दर्ज कराई है. पत्नी को शंका है कि उनके पति का किसी ने अपहरण कर लिया है. पूरा परिवार सहमा हुआ है. हालांकि पुलिस अभी तक सिर्फ केस ही दर्ज कर सकी है. 

डीपीओ शिक्षा राजेश कुमार मिश्र की पत्नी ने थाने में दिये आवेदन में बताई है कि रविवार की छुट्टी की वजह से मेरे पति घर पर आए हुए थे. 

मैं तथा मेरा बड़ा बेटा जो इंजीनियर है साथ में खाना खाए. सभी आराम कर रहे थे. इसी बीच वे दोपहर 12:45 बजे तैयार होकर घर से बाहर निकले. लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटे. 

उनके पास सरकारी मोबाइल नंबरव निजी दो नंबर है. फोन करने पर सभी मोबाइल नंबर ऑफ बता रहा है. मुझे आशंका है कोई साजिश के तहत मेरे पति को किडनैप किया गया है. 

उनका किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, ना ही किसी नशा की आदत है. घर में न किसी से वाद विवाद हुआ है. संबंधी के यहां पता लगाया गया, लेकिन कोई जानकारी नहीं लगी. 

मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाने की पुलिस ने धारा 363- 365 के तहत केस दर्ज किया है.

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बड़ी खबर : मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े लड़की को बीच सड़क से उठाकर में बैठाकर फरार हुआ, पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद, मामले की जांच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुर : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां दिनदहाड़े बीच सड़क से एक लड़की को बदमाशों ने उठा लिया। लड़की को उठाने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। हैरान कर देने वाले इस वीडियो में दिख रहा है कि कार सवार कुछ लोग एक लड़की को जबरन गाड़ी में बैठा कर ले गए। अहियापुर थाने से महज 200 मीटर की दूरी की ये घटना है।

शहर के दादर रोड के एक टाइल्स दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है। सीसीटीवी में दिख रहा है कि ब्लू जींस और पिंक टीशर्ट पहने एक लड़की जा रही है, तभी स्विफ्ट डिजायर कार अचानक लड़की के पास रूकती है, कार सवार को देखकर लड़की भागने लगती है, लेकिन थोड़ी दूर जाकर वे लोग लड़की को पकड़ लेते हैं। वीडियो में देख रहा है कि कार सवार जबरन लड़की को गाड़ी में बैठा कर अपने साथ ले जाते हैं। 

घटना की सूचना अहियापुर पुलिस को दी गई। सूचना पर अहियापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की। डीएसपी टाउन राघव दयाल भी मौके पर पहुंचे। डीएसपी ने भी स्थानीय लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई कुछ भी नहीं बताया। 

पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी ने थाने में शिकायत नहीं की है। कार के नंबर से सभी लोगों का पता लगाया जा रहा है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी