प्रखंड स्तरीय सरपंच स॑घ की हुई बैठक, कई मुद्दों पर हुआ विचार-विर्मश
जहानाबाद : जिले के रतनी फरीदपुर सरपंच संघ की बैठक उचिटा ग्राम पंचायत भवन में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता सरपंच संघ अध्यक्ष प्रियरंजन कुमार ने किया बैठक में सरपंच विजय सिंह सरपंच शुभम कुमार सरपंच रंजू देवी सरपंच निशांत राज सरपंच लव अलबेला सरपंच अनिता देवी सरपंच जयप्रकाश कुमार सरपंच राजमणि कुमारी इत्यादि सरपंचों की गरिमामई उपस्थिति रही।
बैठक में निम्नलिखित प्रस्ताव पर विचार बिमर्स के उपरांत लिया गया निर्णय।प्रस्ताव संख्या (1) बैठक में संगठन की कार्यशैली एवं मौजूदगी पर विचार-विमर्श की गई,। प्रस्ताव संख्या (2) सर्वसम्मति से तय किया गया कि प्रखंड के सभी ग्राम कचहरी को सप्ताह में 1 दिन सप्ताहिक कार्य दिवस पर थाना अध्यक्ष महोदय चौकीदार मुहैया कराने का सुनिश्चित करें, । प्रस्ताव संख्या (3) सर्वसम्मति से तय किया गया कि न्यायिक प्रक्रिया विधि संगत चलाने के लिए सरपंचों को प्रशिक्षण जल्दी दिया जाए। कार्यकाल का 14 महिना बीत जाने पर भी प्रशिक्षण नहीं मिलना अधिकारियों को बहुत बड़ा लापरवाही को दर्शाता है।
स॑घ के अध्यक्ष प्रियरंजन कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा सरपंच के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।एक बर्ष बीतने के उपरांत भी अभी तक भता का भुगतान नहीं किया जाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण रवैया प्रतित होता है।
हमलोगो को जिला पदाधिकारी से अनुरोध है कि सर॑पच लोगों को भता का भुगतान कराने का प्रयास करें।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 07 2023, 17:02