व्यवहार न्यायालय जहानाबाद में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन एवं इंस्टॉलेशन की सुविधा शुरू
जहानाबाद : व्यवहार न्यायालय जहानाबाद में जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जहानाबाद की उपस्थिति में न्यायाधीश परिवार न्यायालय, शिल्पी सोनीराज के द्वारा सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन एवं इंस्टॉलेशन का फीता काट कर शुभारम्भ किया गया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जहानाबाद की सार्थक पहल पर अजय कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से एस०बी०आई० तथा कर्नल विकास की संयुक्त कोशिश एवं सहयोग से आज यह संभव हो सका।
नोवा जीएसआर यानि नेतरहाट पूर्वर्ती छात्र संगठन ग्लोब्ल शोसल रिस्पॉन्सब्लिटि के तहत संगठन द्वारा कार्यालय, कॉलेज / स्कूल में सस्ती दरों पर सेनेटरी पैड उपलब्ध कराये जाने की मुहीम चलायी जा रही है ताकि कार्यालय एवं स्कूल में महिला कर्मचारी एवं छात्रों को अपने कार्यस्थल पर बिना किसी परेशानी के सेनेटरी पैड की सुविधा प्राप्त हो सके।
न्यायाधीश परिवार न्यायालय के द्वारा बताया गया कि सेनेटरी पैड का उपयोग महिलाओं के लिए बहुत जरूरी है इसका उपयोग नहीं होने से महिलाओं को बहुत तरह की गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ता है। इसी सुरक्षा एवं स्वच्छता की दृष्टिकोण से यह मशीन लगाया गया है।
उन्होने यह भी कहा कि सेनेटरी पैड मशीन एक एटीएम मशीन की तरह काम करता है जिसमें मात्र दो रूपये प्रति पैड की दर पर मुहैया कराई जाती है।
इस मौके पर सिम्मी कुजूरब एस०डी०जे०एम० , कोर्ट मैनेजर पूजा, एस0बी0आई0 की तरफ से डिप्टी मैनेजर सुभाष कुमार, रौशन कुमार तथा व्यवहार न्यायालय के महिला अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित हुए।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 07 2023, 17:01