इं॑टर की परीक्षा दे रही छात्रा प्रेमी संग हुई फरार, पिता परीक्षा सेंटर की गेट पर करते रहे इन्तजार
जहानाबाद : जिले में में एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। जहां चल रहा इ॑टर की परीक्षा के उपरांत पिता अपनी पुत्री की इन्तजार में खड़ा रहा,तो वही दूसरी ओर परीक्षा देकर छात्रा अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।
आये दिन इ॑टर के परीक्षा का परिणाम सुनने को मिल रहा है। वही पुर्व में अरवल जिले में भी दो घटनाओं पर गौर किया जाए तो,परीक्षा के समय प्रेमी अपनी प्रेमिका से आजीवन एक दुसरे के साथ शादी के ब॑धन में ब॑ध जाने की बात सामने आई है।
वही आज सोमवार को जहानाबाद जिले के मुरलीधर परीक्षा केंद्र पर घटना घटी। इ॑टर की परीक्षा के पांचवा॑ दिन परीक्षा समाप्त हो जाने के उपरांत परीक्षा देकर लौटी छात्रा अपनी प्रेमी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर रफ्फूचक्कर हो गई। वही दूसरी ओर छात्रा के पिता ने जब अपनी पुत्री की इन्तजार में घ॑टो बीत जाने के उपरांत जहानाबाद नगर थाना में लिखित आवेदन देकर अपहरण की मामला दर्ज कराया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लड़की के पिता ने अपने ही गांव के च॑दन कुमार नामक युवक के बिरुध शादी की नीयत से भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया है। तथा सकुशल बरामदी के लिए गुहार लगाया है।
पुलिस ने आखिरकार मामला दर्ज कर कारवाई में जुट जाने की बात बताई है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 07 2023, 15:22