*भरतमुनि जयंती के अवसर पर नगर में निकली रंगयात्रा, गोरखपुर थियेटर एसोसिएशन ने भरतमुनि के चित्र पर पुष्प व माला पहनाकर किया पूजन*
गोरखपुर- गोरखपुर थियेटर एसोसिएशन के तत्वाधान में 5 फरवरी रविवार को गोलघर स्थित चेतना तिराहा पर भरतमुनि के जयंती के अवसर पर भरतमुनि के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन कर रंगयात्रा निकाली गई। रंगयात्रा में शहर के युवा रंग कर्मियों के साथ साथ पुराने वरिष्ठ रंगकर्मी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
रविवार को चेतना तिराहे पर शहर के रंगकर्मियों सांस्कृतिक कर्मियों का जुटना शुरू हो गया और भरतमुनि के जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर एडीएम वित्त एवं रंगकर्मियों द्वारा पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसमें युवा वरिष्ठ रंगकर्मी रविंद्र रंगधर के द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद वहां से रंग यात्रा निकली जो इंदिरा बाल बिहार अंबेडकर चौराहा होते हुए शास्त्री चौक गोलघर गांधी प्रतिमा से होते हुए पुनः चेतना चौराहे पर आकर के समाप्त हुई।जहां कुछ सांस्कृतिक कर्मियों द्वारा यात्रा में शामिल रंग कर्मियों के ऊपर फूल बरसा कर स्वागत किया। यात्रा के दौरान रंग कर्मियों द्वारा हाथों में स्लोगन लिखे तख्तियों के साथ भरतमुनि अमर रहे आदि गगनचुंबी नारों के साथ रास्ते भर गीत गवनई करते हुए रंगयात्रा का शोभा बढ़ाते रहें।
रंगयात्रा समापन के बाद सभी कलाकारों की एक बैठक हुई। जिसमें एसोसिएशन के सचिव युवा वरिष्ठ रंगकर्मी मानवेंद्र त्रिपाठी ने कहा यह आयोजन मात्र रंगकर्मियों का ना होकर समस्त साहित्य एवं संस्कृति कर्मियों का रहा है। नगर में कला और संस्कृति का अनुकूल माहौल भविष्य में बने इस आशा के साथ यह यात्रा निकाली गई है। दूरदर्शन केंद्र के कार्यक्रम प्रमुख ब्रजेंद्र नारायण ने कहा केवल मनोरंजन के लिए रंगमंच नहीं होता है रंगमंच हमें बहुत कुछ सिखा जाती है। समाज को एक सूत्र में बांधने की कला है रंगमंच। इस अवसर का सदुपयोग समाज को एक सूत्र में बांधने के लिए करना चाहिए। यह रंगयात्रा कलाकारों के लिए उत्साह व ऊर्जा का माध्यम बनेगा और कलाकारों के लिए मुझसे जो सहयोग होगा ओ मैं करता रहूंगा।
कार्यक्रम में श्रीनारायण पांडेय, रविंद्र रंगघर, अशोक महर्षि, अजीत प्रताप सिंह, डॉक्टर भारत भूषण, डॉ स्मिता मोदी सहित अन्य रंग कर्मियों ने अपने विचार व्यक्त किए इस दौरान अभियान थिएटर ग्रुप ने अपने कलाकारों के साथ मजबूत उपस्थिति प्रदान की साखरे शहर के अन्य नाट्य संस्थाओं के रंगकर्मी भी उपस्थित रहे जिसमें लोक गायक राकेश श्रीवास्तव, सुनील जायसवाल, प्रेम पराया, रीता श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, देशबंधु पांडेय, बेचन सिंह, गुलाम हसन खान, मुकेश प्रधान, सुरेश अकेला, मनोज वर्मा, प्रदीप साहनी, अजय कुमार यादव, अनुराग शर्मा, रितेश चौहान, बच्चू लाल, नवीन पांडेय, अमित सिंह पटेल, बाबू भाई, संजू राज खान, आसिफ जहीर, संदीप श्रीवास्तव, नितिन जायसवाल, विवेक श्रीवास्तव, शैवाल शंकर सहित सैकड़ों की संख्या में रंगकर्मी उपस्थित रहे ।


Feb 06 2023, 17:54