स्वच्छता पर्यवेक्षक की बहाली रद्द करने की मुखिया ने उठाई मांग, बीडीओ को दिया आवेदन
गौनाहा :- प्रखंड क्षेत्र के धमौरा पंचायत में साठगांठ व गलत तरीके से की गयी स्वच्छता पर्यवेक्षक की बहाली को रद्द करते हुए पुनः नयें सिरे से बहाली करने की मांग मुखिया रामबिहारी महतो ने बीडीओ से किया हैं।
इसके लिए मुखिया ने पंचायत भवन में ग्रामसभा का आपातकालीन बैठक बुला कर गलत तरीके व साठगांठ से कियें गयें स्वच्छता पर्यवेक्षक की बहाली को रद्द करने का प्रस्ताव रखा। जिसे सर्व सहमति से पारीत कर एक आवेदन बीडीओ को भी दिया गया है।
बीडीओ को दियें गयें आवेदन में मुखिया रामबिहारी महतो का कहना है कि पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत फेज टु में कचरा प्रबंधन का कार्य शुरू किया जाना है। जिसके लिए हर वार्ड में एक स्वच्छता मित्र व पंचायत में एक स्वच्छता पर्यवेक्षक को नियुक्त करना है।
स्वच्छता पर्यवेक्षक के लिए जमुनिया पंचायत के वार्ड नम्बर 11 देवाढ़ निवासी उदयभान महतो के पुत्र राजु कुमार के द्वारा साठगांठ कर अपना बहाली घमौरा पंचायत में करा लिया गया था। जो सही नही हैं। इस बहाली को रद्द करने व नयें सिरें से पर्यवेक्षक का बहाली करने के लिए मुखिया ने बीडीओ को आवेदन दिया है।
बीडीओ शिवजन्म राम ने बताया कि धमौरा पंचायत मे की गयी स्वच्छता पर्यवेक्षक की बहाली को रद्द करने व पुनः बहाली करने के लिए मुखिया के द्वारा आवेदन दिया गया है।
Feb 06 2023, 13:43