आठ लाख की हेराफेरी के मामले में इश्तेहार चिपकाने के बाद भी आरोपी ने नहीं किया सरेंडर, पुलिस ने की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई
गौनाहा :- गौनाहा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में अमन गुप्ता के द्वारा आठ लाख रुपए का हेराफेरी करने के मामलें में पुलिस ने उसके घर पर कुर्की जप्ती किया है। कुर्की जप्ती के लिए पुलिस ने उसके घर पर 18 जनवरी को इश्तेहार चिपका दिया था। अभियुक्त पर उतर प्रदेश में आठ लाख रुपये गबन करने के आरोप हैं।
मामलें में श्रीरामपुर निवासी अमन गुप्ता करीब डेढ़ साल से फरार चल रहा हैं। गौनाहा पुलिस की मदद से युपी पुलिस ने उसके घर पर शनिवार देर रात तक कुर्की जप्ती करती रही।
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला अंतर्गत बेलग्राम थाना के एसआई मोहम्मद तौफिर ने बताया कि गौनाहा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव निवासी राजन गुप्ता का पुत्र अमन गुप्ता कानपुर अपने नानी के घर रहता था। जहां पर बेलग्राम निवासी तौहीर सद्दीकी से करीब आठ लाख की लागत से एक्सरे मशीन दिलवाने के लिए 7,99,680 रुपया ले लिया। परंतु न तो उसे एक्सरे मशीन दिया और ना हीं रुपया वापस किया।
इस मामले को लेकर हरदोई जिला के बेलग्राम थाना में 6 अक्टूबर 2021 को तौहीर सद्दीकी के द्वारा कांड संख्या 653/21 दर्ज कराई गई थी। डेढ़ साल से अभियुक्त के फरार चलने व इश्तेहार चिपकाने के बाद भी समर्पण नही करने के कारण कुर्की जप्ती किया गया है।
थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि अभियुक्त के घर पर कुर्की जब्ती किया गया हैं। उन्होंने बताया कि अमन गुप्ता उत्तर प्रदेश हरदोई जिला के बेलग्राम थाना का नामजद अभियुक्त है।
कुर्की जप्ती में युपी बेलग्राम थाना के एसआई मो. तौफिक, लोकेश कुमार व गौनाहा थाना से एएसआई शिवकुमार साह, एक दर्ज महिला व पुरुष पुलिसकर्मी, चौकिदार सहित ग्रामीण भी उपस्थित थे।
Feb 05 2023, 16:22