Oct 05 2018, 17:35
जिला इंटक के द्वारा उप श्रमायुक्त कार्यालय में किया प्रदर्शन.
जमशेदपुर|गोविंदपुर स्थित स्टील स्ट्रिप व्हील्स कंपनी में ठेका मजदूरो पर हो रहे शोषण के खिलाफ जिला इंटक के द्वारा उप श्रमायुक्त कार्यालय में प्रदर्शन किया गया साथ ही कंपनी प्रबंधन पर करवाई की मांग की गई .इस दौरान इन्होने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की, इन्होने कहा की कंपनी के द्वारा मजदूरो का शोषण किया जा रहा है, उन्हें आठ घंटे के बजाये 12 घंटे कार्य करवाया जा रहा है लेकिन बदले में उन्हें आठ घंटे का ही वेतन दिया जा रहा है, साथ ही उनके साप्ताहिक छुट्टी का भी पैसा नहीं दिया जा रहा है, साथ ही कंपनी बोनस भी नहीं दे रही है, जिस कारन से मजदूरों के समक्ष काफी परेशानियाँ उत्पन्न हो रही है, इन्होने कहा की कंपनी के खिलाफ उप-श्रमायुक्त को मांग पत्र सौंप कर करवाई की मांग की गई है, और अगर कपनी पर करवाई नहीं होती है तो इंटक के द्वारा कंपनी की तालाबंदी कर दी जाएगी .
Oct 05 2018, 18:15