तो क्या अब पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी 'खेला' करने की तैयारी में, भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती का दावा, तृणमूल कांग्रेस के 38 विधायक उनके संपर्क में
![]()
![]()
पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी 'खेला' करने की तैयारी में है। भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने इसके संकेत दिए हैं। बुधवार को उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के 38 विधायक उनके संपर्क में हैं। मिथुन ने दावा किया कि टीएमसी के 21 विधायक तो सीधे उनकी संपर्क में हैं।
![]()
मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि शिक्षक भर्ती घोटाला में टीएमसी के मंत्री गिरफ्तार हुए हैं। इस घोटाला के सामने आने से पार्टी के नेता परेशान हैं। तृणमूल कांग्रेस के तीन दर्जन से अधिक विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। मीडिया से मिथुन ने कहा, मैं आपसभी लोगों को ब्रेकिंग न्यूज दे रहा हूं। इस समय टीएमसी के 38 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। इनमें से 21 सीधे मेरे संपर्क में हैं।
![]()
मुस्लिम विरोधी नहीं है भाजपा
एक्टर मिथुन चक्रवर्ती पिछले साल बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए थे। उन्होंने पार्टी की मुस्लिम विरोधी छवि पर भी बात की। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड के तीन सबसे बड़े स्टार सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान मुस्लिम हैं। अगर बीजेपी मुस्लिम विरोधी है तो यह कैसे संभव है? बीजेपी 18 राज्यों में सत्ता में है। अगर बीजेपी इनसे नफरत करती है और हिंदू प्यार नहीं करते तो कैसे इनकी फिल्में इन राज्यों में सबसे अधिक पैसे कमाती हैं? मैं आज जहां हूं वहां हिन्दुओं, मुस्लिमों और सिखों के प्यार से पहुंचा हूं।
2000 करोड़ रुपए का है शिक्षक भर्ती घोटाला
शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार हुए मंत्री पार्थ चटर्जी के बारे में मिथुन ने कहा कि अगर जांच एजेंसी के पास कोई सबूत नहीं है तो उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन अगर उन्होंने कुछ गलत किया है तो दुनिया की कोई ताकत नहीं बचा सकती। उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षक भर्ती घोटाला 2000 करोड़ रुपए का है।
Jul 28 2022, 09:49