गजब : चार साल के बच्चे को कोबरा ने काटा, बच्चा सुरक्षित, सांप की हुई मौत
डेस्क : बिहार के गोपालगंज जिले से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। जहां एक कोबरा सांप ने एक बच्चे को डंस लिया। सबसे हैरानी की बात यह है कि बच्चे को डंसने के महज 30-40 सेकेंड के भीतर कोबरे की मौत हो गयी, जबकि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ्य है। फिलहाल परिजन बच्चे के इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे हैं, जहां डॉक्टर बच्चे का इलाज कर रहे हैं। घटना जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बरौली थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी रोहित कुशवाहा का 4 वर्षीय बेटा अनुज कुमार पिछले 2 माह से अपने नाना मुनिद्र प्रसाद के घर कुचायकोट थाना क्षेत्र के खजूरी पूर्व टोला गांव में अपने मां के साथ रह रहा है।
बुधवार की देर शाम अनुज कुमार अपने ननिहाल में दरवाजे पर खेल रहा था। अचानक जहरीले सांप ने उसे डंस लिया। लेकिन हैरानी तब हुई जब बच्चे को डंसते ही सांप वहीं पर मर गया। घटना के बाद परिजन बच्चे को अस्पताल लेकर गये। जहां बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ्य है।
Jun 23 2022, 19:33