नाली सफाई को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
![]()
मिर्जापुर- जमालपुर विकासखंड के भुइली खास गांव में घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी के लिए बनी नालियां, सफाई नहीं होने से जाम हो गईं है। लोगों का कहना है कि विगत कई वर्षों से नालियों की सफाई नहीं हुआ है। सफाई नहीं होने से बरसात के दिनों में आस-पास के घरों में नाली का गंदा पानी घुस जाता है।
बताते चलें कि ग्राम पंचायत-भुईली खास की आबादी लगभग दस हजार के उपर है तथा गांव में ही बाजार होने की वजह से आस-पास के गांव वाले भी यहां बाजार करने आते रहते हैं।बड़ी आबादी होने के कारण घरों से गंदे पानी की निकासी के लिए काफी बड़े-बड़े कई नाले,नालियां बनाये गये है और लगभग सभी नाले खुलें हुए हैं।खुला नाला होने की वजह से घरों से निकलने वाले कूड़ा-कचरा,राख आदि से नाले पट गये है तथा सफाई नहीं होने से दुर्गंध फैलने के कारण आस-पास के घरों में लोगों का रहना मुश्किल हो गया है,बहुत सारी गंभीर बिमारियों के फैलने का भी डर बना हुआ है।
कुछ गलियों में अभी भी खड़ंजा,नाली आदि का निर्माण नहीं होने से घरों का पानी पुरे मार्ग पर बहता रहता है और उसी कीचड़ भरे मार्ग से लोग आने-जाने के लिए मजबूर हैं। ग्राम सभा द्वारा नाले,नालियों की सफाई पर ध्यान नहीं दिये जाने की वजह से मजबूरन ग्रामीणों द्वारा नाले की सफाई एवं नाले को ढकने की मांग को लेकर नाले पर ही खड़ा होकर प्रर्दशन किया गया।प्रदर्शन करने वालों में राजाराम,जयकरन,पारस, झाऊलाल,रामराज, सुनील, राहुल,नंदु बाबा,मुन्ना,कुसुम,धनजीरा, राधिका, दुलारी, जमुना,लालमनी आदि बीसों ग्रामीण महिलाएं मौजूद रहीं।
Jun 22 2022, 19:12