केजीएमयू में आज होगी कार्यपरिषद की बैठक, शिक्षकों से जुड़े कई मसले रखे जाएंगे
![]()
लखनऊ- केजीएमयू कार्यपरिषद की बैठक आज होगी। इसमें शिक्षकों से जुड़े कई मसले रखे जाएंगे। कुलसचिव कोरोना संक्रमित हो गए हैं। लिहाजा वे ऑनलाइन कार्यपरिषद से जुड़ेंगे।
केजीएमयू में कई विभागों में शिक्षकों की भर्ती हुई थी। इनमें दिव्यांगजन आरक्षण का पालन न होने के आरोप लगे। लिहाजा अभ्यर्थी कोर्ट की शरण में चले गए। बाद में मामला राजभवन भी पहुंच गया। अब राजभवन ने इस मसले पर फैसला लेने के निर्देश केजीएमयू को दिए हैं। केजीएमयू कार्यपरिषद में अभ्यर्थियों का लिफाफा खोला जा सकता है। केजीएमयू 2002 से विश्वविद्यालय बना। अभी तक केजीएमयू में शिक्षकों की वरिष्ठता सूची नहीं तैयार नहीं हुई थी। वरिष्ठता को लेकर रेडियो डायग्नोसिस विभाग में विवाद चल रहा है।
केजीएमयू इलाज महंगा करने मामला नहीं रखा जाएगा। हॉस्पिटल बोर्ड की ओर से पंजीकरण शुल्क दोगुना व अन्य इलाज में 10 फीसदी की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया था। जिसे अंतिम मुहर के लिए कार्यपरिषद में ले जाया जाना था। अब विवि ने निर्णय लिया है कि पहले इसे शासन मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। उसके बाद ही इस पर फैसला होगा। फिलहाल मरीजों को राहत मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।
![]()
Jun 22 2022, 10:58